herzindagi
image

रेखा ने भरे सेट पर क्यों मारा था आरती छाबड़िया को थप्पड़? फूट-फूटकर रोईं थी एक्ट्रेस

Which actress did Rekha slap: आरती छाबड़िया ने फिल्म 'तुमसे अच्छा कौन है' के जरिए साल 2002 में बॉलीवुड में एंट्री की थी। एक्ट्रेस ने अक्षय कुमार के साथ भी काम किया था। आरती ने अपने बढ़ते करियर के दौरान फिल्म ‘लज्जा’ में कैमियो किया था। इसी सेट पर उनके साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसके बाद एक्ट्रेस सदमे में चली गई थीं। 
Guest Author
Editorial
Updated:- 2024-11-21, 17:26 IST

Actress Rekha slapped Aarti Chabria in film Lajja: बॉलीवुड में कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने बहुत ही कम फिल्मों में काम किया है, लेकिन जो भी की वो दमदार ही रही हैं। इन्हीं में से एक हैं आरती छाबड़िया। आरती को उनकी फिल्मों के अलावा उन्हें उनके साथ हुई एक कॉन्ट्रोवर्सी के लिए जाना जाता है।

एक बार एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा ने आरती को जोरदार थप्पड़ मार दिया था। इस बात का खुलासा खुद आरती छाबड़िया ने अपने एक इंटरव्यू में किया था।

फिल्म 'लज्जा' के सेट पर की पिटाई

Beaten on the sets of the film Lajja

आरती छाबड़िया ने फिल्म 'तुमसे अच्छा कौन है' के जरिए साल 2002 में बॉलीवुड में एंट्री की थी। एक्ट्रेस ने अक्षय कुमार के साथ भी काम किया था। आरती ने अपने बढ़ते करियर के दौरान फिल्म ‘लज्जा’ में कैमियो किया था। इसी सेट पर उनके साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसके बाद एक्ट्रेस सदमे में चली गई थीं। उन्होंने कभी इसकी कल्पना भी नहीं की होगी।

इसे भी पढ़ें:आखिर क्यों बिल्डिंग की छत से कूदने का मन करता था रेखा का, जानें उनके जीवन के 5 पहलू

रेखा ने की थी आरती की जमकर पिटाई

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Aarti Chabria (@aartichabria)

फिल्म ‘लज्जा’ के एक सीन में रेखा ने आरती की खूब जमकर पिटाई की थी, लेकिन आरती इस बात से बेखबर थीं कि रेखा उन्हें थप्पड़ मारने वाली हैं। ऐसे में जैसे ही रेखा ने आरती को थप्पड़ मारा एक्ट्रेस इससे सन्न रह गईं और फूट-फूटकर रोती रहीं। उन्होंने अपने इंटरव्यू में बताया कि वो घंटों तक रोती रहीं।

रोती ही रहीं आरती छाबड़िया

अपने एक इंटरव्यू में आरती ने कहा था, 'रेखा जी ने मुझे फिल्म लज्जा में थप्पड़ मारा। उन्होंने मेरी पिटाई की। वो मेरी पहली फिल्म थी, जिसमें मैंने कैमियो किया। मैं इतनी रोतूलू हूं कि मैं रोती ही रह गई। मेरा रोना बंद ही नहीं हुआ। मैं जानती हूं असल जिंदगी में लोगों को थप्पड़ पड़ते हैं, लेकिन रेखाजी का मुझे थप्पड़ मारना अलग बात थी, पर मैं तब एक नई एक्ट्रेस थी।'

स्क्रिप्ट का हिस्सा नहीं था थप्पड़

आरती आगे बताती हैं, 'रेखा जी का मुझे थप्पड़ मारना स्क्रिप्ट का हिस्सा था ही नहीं। उन्होंने बस अनायास ही ऐसा किया और मेकर्स ने भी इसे फिल्म का हिस्सा बनाए रखा।' बता दें कि फिल्म से उस सीन को कट नहीं किया गया।

इन फिल्मों में काम कर चुकी हैं आरती

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Aarti Chabria (@aartichabria)

अपने छोटे से फिल्मी करियर में ही आरती ने ‘आवारा पागल दीवाना’ में अक्षय कुमार के साथ काम किया। इसके साथ ही एक्ट्रेस ‘तीसरी आंख’, ‘हे बेबी’, ‘डैडी कूल’ जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। इन फिल्मों में उनकी एक्टिंग को खूब पसंद किया गया था।

बता दें कि आरती ने साल 1999 में ‘मिस इंडिया वर्ल्डवाइड’ का खिताब भी अपने नाम किया था। इन दिनों एक्ट्रेस फिल्मी दुनिया से दूर हैं, लेकिन वो सोशल मीडिया के जरिए आज भी अपने फैंस से जुड़ी हुई हैं। एक्ट्रेस अक्सर अपनी तस्वीरों से फैंस के दिलों पर जादू करती नजर आती हैं।

इसे भी पढ़ें: रेखा की जिंदगी के 3 रहस्‍य, जो हैं आज भी अनसुलझे

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Instagram, Her Zindagi


 

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।