कौन है मन्नारा चोपड़ा की बहन मिताली हांडा? एक्टिंग नहीं करती हैं ये काम

बिग बॉस 17 का यह सीजन मनोरंजन से भरपूर है, इस सीजन में कई जाने माने चेहरे भी हैं, जिसमें प्रियंका चोपड़ा की बहन मन्नारा चोपड़ा भी हैं। मन्नारा सीजन के शुरुआत से ही बढ़िया खेल रही हैं।

 
who is mitali handa

बिग बॉस 17 सीजन शुरुआत से ही सुर्खियों में बना हुआ है। सलमान खान के इस रियलिटी शो में एंटरटेनमेंट और ड्रामा देखने को मिल रहा है। बिग बॉस सीजन 17 में इस बार कई यूट्यूबर और टीवी स्टार समेत जाने माने चेहरे हैं। ड्रामा से भरपूर इस सीजन में अंकिता लोखंडे, मुनव्वर फारुकी, मन्नारा चोपड़ा, ईशा मालवीय समेत नील और ऐश्वर्या शर्मा जैसे कई मजबूत कंटेस्टेंट हैं। बिग बॉस के घर में मन्नारा चोपड़ा भी अच्छे से खेल रही हैं, अपनी हरकतों और जबरदस्त एक्सप्रेशन के लिए मन्नारा इस सीजन में सुर्खियां बटोर रही हैं।

मन्नारा बॉलीवुड समेत साउथ इंडिया के कई सारे फिल्मों में काम कर चुकीं हैं। मन्नारा चोपड़ा परिणीति चोपड़ा और प्रियंका चोपड़ा की कजिन सिस्टर है। बता दें कि मन्नारा की एक और बहन है, जिसके बारे में ज्यादातर लोगों को पता नहीं है। मन्नारा की बहन का नाम मिताली है और उन्हें एक्टिंग का नहीं बल्कि उन्हें किसी और चीज का शौक है, तो चलिए बिना देर किए जान लेते हैं उनके बारे में थोड़ा विस्तार से।

कौन है मन्नारा चोपड़ा की बहन मिताली हांडा?

मन्नारा चोपड़ा जहां बिग बॉस सीजन 17 में सुर्खियां बटोर रही हैं, वहीं उनकी छोटी बहन मिताली लाइमलाइट और नेम-फेम से खूद को काफी दूर रखी हुई हैं। प्रियंका,परिणीति और मन्नाराकी तरह मिताली को एक्टिंग में कोई इंटरेस्ट नहीं है। मिताली भले ही बॉलीवुड इंडस्ट्री और एक्टिंग से काफी दूर रहती हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव हैं। बता दें कि इंस्टाग्राम पर मिताली के 57 हजार फॉलोअर्स हैं। मिताली अपनी बहन मन्नारा का खूब सपोर्ट भी कर रही हैं।

इसे भी पढ़ें: Ananya Pandey Video: चंकी पांडे की लाडली अनन्या ने शेयर किया बचपन का वीडियो, एक्ट्रेस की क्यूटनेस देख फिदा हुए लोग

क्या करती है मिताली हांडा?

जहां मन्नारा ने प्रियंका और परिणीतिके नक्शे कदम पर चल कर एक्टिंग को अपना प्रोफैशन बनाया, तो वहीं मिताली इससे बिल्कुल अलग प्रोफेशन में काम कर रही हैं। बता दें कि मिताली का खुद का ज्वैलरी ब्रांड है, जिसकी फोटोज उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। मिताली के इस ज्वेलरी ब्रांड को बहन मन्नारा से लेकर नरगिस फाखरी तक कई बड़ी सेलिब्रिटी ने प्रमोट किया है और गहनों को पहन रैंप वॉक करते हुए नजर आईं हैं। अपने खूबसूरत अंदाज और फोटो से मिताली फैंस का दिल जीतते रहती है।

बहनों संग करती हैं फोटो शेयर

mannara chopra sister mitali handa

मिताली हांडा अपनी फैमिली, फ्रेंड्स और बहनों के साथ आए दिन खास अवसरों पर तस्वीरें शेयर करती हैं। आप इंस्टाग्राम में उनकी पोस्ट और वीडियो देख अंदाजा लगा सकती हैं कि वह अपनी फैमिली और कजिन सिस्टर्स की कितनी करीब हैं। मिताली ने परिणिती की शादी की भी तस्वीरें शेयर की है, जिसमें आप प्रियंका चोपड़ा समेत भाई सिद्धार्थ की बॉन्डिंग देख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Tripti Dimri House: बेहद आलीशान घर में रहती हैं Tripti Dimri, लाइब्रेरी से लेकर इन चीजों का है शौक

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP