herzindagi
Kareena Kapoor and Amrita Singh Relationship

जब करीना कपूर ने सैफ की एक्स वाइफ अमृता सिंह को लेकर दिया था बड़ा बयान, कहा था मैं उनकी...

सैफ अली खान और अमृता सिंह के तलाक के लंबे वक्त के बाद, करीना और सैफ की शादी हुई थी। करीना ने एक इंटरव्यू के दौरान, सैफ-अमृता के रिश्ते के बारे में खुलकर बात की थी।
Editorial
Updated:- 2024-08-07, 17:47 IST

करीना कपूर और सैफ अली खान की गिनती, बॉलीवुड के हॉट कपल्स में की जाती है। दोनों की शादी, 16 अक्टूबर 2012 को हुई थी। दोनों सालों से फैंस को कपल गोल्स दे रहे हैं। इससे पहले, जहां करीना लंबे वक्त तक शाहिद कपूर को डेट कर रही थीं। वहीं, सैफ अली खान का 2004 में अमृता सिंह से तलाक हो गया था। इसके लंबे वक्त के बाद, सैफ और करीना साथ आए। दोनों ने फिल्म टशन के दौरान, एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया और कुछ साल डेटिंग के बाद, दोनों हमसफर बन गए। करीना की बॉन्डिंग सैफ और अमृता के बच्चों, सारा और इब्राहिम के साथ काफी अच्छी है और अक्सर ही सोशल मीडिया पर इनकी फोटोज देखने को मिलती हैं। सारा अली खान भी सैफ और करीना के दोनों बच्चों के साथ, अक्सर क्यूट फोटोज शेयर करती हैं। लेकिन, अमृता के साथ करीना का रिश्ता कैसा है, इस बारे में करीना ने सालों पहले एक इंटरव्यू के दौरान बात की थी। चलिए, आपको बताते हैं कि करीना ने अमृता सिंह को लेकर क्या स्टेटमेंट दिया था।

करीना ने खुद को बताया था अमृता सिंह का फैन

 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan)

करीना ने सालों पहले एक मैग्जीन को दिए इंटरव्यू में सैफ और अमृता के रिश्ते पर खुलकर बात की थी। उन्होंने खुद को अमृता का फैन बताया था। उन्होंने कहा था, "मैं इस बात की इज्जत करती हूं कि सैफ पहले शादीशुदा थे और उनके दो प्यारे बच्चे हैं। मैं अमृता से कभी मिली नहीं हूं, लेकिन मैं उनकी फैन रही हूं। मेरी जिंदगी में हमेशा उनकी खास जगह और इज्जत रहेगी, क्योंकि वह सैफ की पहली पत्नी और उनके दो बच्चों की मां हैं।"

यह भी पढ़ें- 90 के दशक में इस फिल्म के किसिंग सीन को लेकर जमकर हुआ था बवाल, तीन दिन में पूरी हुई थी शूटिंग

सैफ और अमृता की दोस्ती को बताया था सही

 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan)

करीना कपूर ने इस इंटरव्यू के दौरान यह भी कहा था, "भले ही अमृता और सैफ की शादी नहीं चल सकी। लेकिन, कई बार ऐसा होता है। मैं हमेशा अमृता का सम्मान करुंगी। मैंने हमेशा सैफ को भी उनसे दोस्ती रखने के लिए ही बढ़ावा दिया है और मुझे लगता है कि इस तरह रिश्ते बनाए रखना अच्छा रहता है। मेरे मन में उनके लिए कोई गलत फीलिंग नहीं है।"

यह भी पढ़ें- क्या अभिषेक-ऐश्वर्या लेंगे Grey Divorce? क्या आप जानते हैं इसका मतलब?

 

 

 

आपको सैफ-करीना की जोड़ी कैसी लगती है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।