कॉमेडियन भारती सिंह ने अपने टैलेंट के दम पर खूब नाम, पैसा और शोहरत कमाई है। उन्होंने फर्श से अर्श तक का सफर तय किया है और यह साबित करके दिखाया है कि मेहनत की जाए तो सपने जरूर सच होते हैं। यूं तो वह अक्सर सबको हंसाने वाले अपने अंदाज के लिए जानी जाती हैं। लेकिन, अक्सर वह इंटरव्यूज में अपनी जिंदगी से जुड़े कई ऐसे वाकये शेयर करती रहती हैं, जो सभी को इमोशनल कर देते हैं। किस तरह उन्होंने और उनके परिवार ने बचपन में मुश्किलों का सामना किया, वह इस बारे में कई बार बात कर चुकी हैं।
हाल ही में एक पॉडकास्ट में उन्होंने बताया कि कॉलेज के वक्त में कैसे उन्हें छेड़छाड़ का सामना करना पड़ा था और उस वक्त तक उन्हें गुड टच और बैड टच के बारे में जानकारी भी नहीं की थी। उन्होंने एक ऐसे वाकये का जिक्र किया है, जो रोंगटे खड़े कर सकता है। चलिए, आपको बताते हैं।
भारती सिंह ने राज शमानी के साथ बातचीत में बताया कि कॉलेज के दिनों में जह वह स्किट करवाने जाती थीं, तो सुबह 5 बजे की बस पकड़ती थीं और उस बस में सभी दूधवाले होते थे। उस वक्त उनके पास पैसे नहीं हुआ करते और घरों में बच्चों को गुड टच-बैड टच के बारे में भी नहीं बताया जाता था। ऐसे में दिमाग चीजों को एकदम सेंस नहीं कर पाता है।
View this post on Instagram
उन्होंने यह भी बताया कि कैसे बस में दूधवाले पीछे से धक्का मारा करते थे, तो वह उन्हें पीछे होने के लिए कहती थीं लेकिन वह समझ नहीं पाती थीं कि यह शायद जान-बूझकर हो रहा है। ऐसा लगभग एक-डेढ़ साल तक होता रहा। फिर एक दिन किसी ने बस में उन्हें जोर से पकड़ा और वह चौंक गईं लेकिन बाद में उन्होंने खुद को समझाने की कोशिश की कि शायद ऐसा गलती से हुआ होगा।
यह भी पढ़ें- जैस्मिन भसीन भी हो चुकी हैं कास्टिंग काउच का शिकार! सालों बाद झलका दर्द, बोलीं उसने कमरा अंदर से बंद कर दिया था और...
View this post on Instagram
भारती सिंह ने यह भी बताया कि जब उन्हें गुड टच-बैड टच के बारे में समझ आया, तो उन्होंने ऐसा करने वाले कई लड़कों को थप्पड़ मारा, चाहे बाद में उनके हाथ कांपे लेकिन वह डरी नहीं और उन्होंने उन्हें सबक सिखाया। उन्होंने यह भी बताया कि कैसे करियर की शुरुआत में कई लोगों ने उनके पैसे मार लिए थे लेकिन वह डर के मारे कुछ नहीं कर पाई थीं।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंटबॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Instagram/Bharti Singh
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।