टीवी की गोपी बहू देवोलीना भट्टाचार्जी के घर आया नन्हा मेहमान, एक्ट्रेस ने दिया बेटे को जन्म

Devoleena Bhattacharjee Blessed With Baby Boy: टीवी की फेमस अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्जी ने हाल में बेटे को जन्म दिया है। इस बात की जानकारी अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये साझा की।
Indian Television Actress

टीवी की फेमस अभिनेत्री जिन्होंने ऑनस्क्रीन गोपी बहू के किरदार से घर-घर में अपनी खास पहचान बनाई। अभिनेत्री इन दिनों प्रेग्नेंट चल रही थीं। ऐसे में उनके फैंस बेसब्री से उनके नन्हें मेहमान के आने का इंतजार कर रहे थे। हाल में देवोलीना ने फैंस का इंतजार खत्म करते हुए खुशखबरी सुना दी है। अभिनेत्री ने 18 दिसंबर को अपने पहले बच्चे को जन्म दिया। इस बात की जानकारी देवोलीना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके दी है। गोपी बहू के मां बनने की खबर सुनकर फैंस उन्हें जमकर बधाई दे रहे हैं।

बेटे की मां बनी गोपी बहू

आपको बता दें देवोलीना भट्टाचार्जी ने बेटे को जन्म है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट शेयर किया है। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा -"हैलो वर्ल्ड ! हमारा नन्हा फरिश्ता लड़का यहाँ है" साथ ही उन्होंने तारिख भी लिखी है 18.12.24 इस पोस्ट के बाद फैंस जमकर देवोलीना और शहनवाज को पेरेंट्स बनने के लिए बधाई दे रहे हैं। गोपी बहू ने 15 अगस्त 2022 को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी प्रेग्नेंसी का एलान किया था।

मेटरनिटी फोटोशूट

गोपी बहू प्रेग्नेंसी के दौरान सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ जुडी रही थीं। इस दौरान उन्होंने अपने और पति शहनवाज के साथ कई खूबसूरत मेटरनिटी फोटोशूट की तस्वीरें साझा की थी। एक्ट्रेस ने बेबी शावर की भी कई शानदार फोटोज शेयर की थीं। जिसमें देवोलीना का बेबी बंप के साथ प्रेग्नेंसी ग्लो भी देखा गया। पति शहनवाज भी प्रेग्नेंसी के दौरान एक अच्छे हसबैंड बनने का पूरा फर्ज निभा रहे थे। ऐसे में उन्होंने देवोलीना का खूब ख्याल रखा।

देवोलीना-शहनवाज वेडिंग

देवोलीना और शहनवाज 14 दिसंबर 2022 को शादी के बंधन में बंधे थे। गोपी बहू ने अचानक शादी के खबर देकर फैंस को चौंका दिया था। अभिनेत्री के पति शहनवाज शेख पेशे से एक जिम ट्रेनर हैं। दोनों एक-दूसरे को काफी लंबे वक्त से डेट भी कर रहे थे। जानकारी के लिए बता दें देवोलीना और शहनवाज ने मुंबई में कोर्ट मैरिज की थी।

ये भी पढ़ें: मधुबाला फेम टीवी एक्ट्रेस दृष्टि धामी ने दिखाई नन्ही परी की झलक, खूबसूरत नाम से भी उठाया पर्दा

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Instagram/Devoleena Bhattacharjee

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP