herzindagi
Shefali Jariwala passed away

'मरते दम तक कांटा लगा गर्ल'...फेमस सॉन्ग से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली शेफाली जरीवाला की यह थी इच्छा, जानें कैसी थी उनकी जर्नी

शेफाली जरीवाला के निधन की खबर से हर कोई सदमे में है। शेफाली के यूं अचानक इस दुनिया से चले जाने के बाद उनकी आखिरी इच्छा सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वह मरते दम तक कांटा लगा गर्ल के रूप में जानी जाना चाहती हैं, इसका जिक्र कर रही हैं। 
Editorial
Updated:- 2025-06-28, 18:46 IST

कांटा लगा गर्ल के नाम से फिल्मी दुनिया और अपने फैंस के बीच मशहूर शेफाली जरीवाला का निधन हो गया है। शेफाली जरीवाला ने महज 42 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। एक्ट्रेस के यूं अचानक निधन ने उनके परिवार ही नहीं, फैंस को भी सदमे में डाल दिया है। जहां एक तरफ शेफाली जरीवाला के निधन से टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर है। वहीं, दूसरी तरफ एक्ट्रेस के पुराने इंटरव्यू और उनका फेमस सॉन्ग काटा लगा सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है। शेफाली के पुराने इंटरव्यू में एक ऐसा भी इंटरव्यू है जहां वह अपनी आखिरी इच्छा के बारे में बता रही हैं।

क्या थी शेफाली जरीवाला की आखिरी इच्छा?

शेफाली जरीवाला के निधन के बाद उनके एक इंटरव्यू का क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह पारस छाबड़ा से बात करती नजर आ रही हैं। जहां पारस छाबड़ा, शेफाली से पूछते हैं कि क्या आप कभी कांटा लगा गर्ल कहलाने से थकती नहीं हैं? इस सवाल के जवाब में शेफाली जरीवाला मुस्कुराती हैं और कहती हैं, "कभी नहीं...पूरी दुनिया में सिर्फ एक ही कांटा लगा गर्ल हो सकती है और वह मैं हूं। मुझे यह पसंद है और मैं मरते दम तक कांटा लगा गर्ल की तरह पहचानी जाना चाहती हूं।" शेफाली का यह वीडियो देख फैंस उदास हो रहे हैं और एक्ट्रेस के आइकॉनिक सॉन्ग कांटा लगा गर्ल को याद कर रहे हैं।

कांटा लगा गाने के लिए शेफाली को मिले थे 7 हजार रुपये 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Shefali Jariwala 🧿 (@shefalijariwala)

शेफाली जरीवाला को पहला ब्रेक साल 2002 में म्यूजिक वीडियो कांटा लगा से मिला था। इस म्यूजिक वीडियो के लिए एक्ट्रेस को 7 हजार रुपये मिले थी। जी हां, एक्ट्रेस ने खुद इस बात का जिक्र एक इंटरव्यू में किया था। जहां शेफाली ने बताया था कि वह इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही थीं, जब उनकी मुलाकात डायरेक्टर जोड़ी राधिका राव और विनय सप्रू से हुई और उन्होंने कांटा लगा रीमिक्स का म्यूजिक वीडियो ऑफर किया।

इसे भी पढ़ें: कांटा लगा फेम शेफाली जरीवाला का निधन, 42 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

शेफाली ने यह भी बताया था कि इस वीडियो में काम करने को लेकर उनके पिता नाराज थे। एक्ट्रेस का कहना था कि वह उस समय कॉलेज में थीं और उनके पिता चाहते थे कि वह पढ़ाई पर फोकस करें। लेकिन, वह यह गाना करना चाहती थीं, क्योंकि इसके लिए पैसे मिल रहे थे। उन्हें गाने के लिए 7 हजार रुपये मिले थे और वह खुद को टीवी पर देखना चाहती थीं।

महज 20 साल की उम्र में कांटा लगा सॉन्ग से शेफाली जरीवाला स्टार बन गई थीं और उनका यह गाना लूप पर सुना जाता था। हालांकि, इस गाने को लेकर जमकर कंट्रोवर्सी भी हुई थी।

कांटा लगा के बाद लिया था एक्ट्रेस ने ब्रेक

कांटा लगा फेमस होने के बाद शेफाली जरीवाला खूब फेमस हो गई थीं और उनके साथ हर कोई काम करना चाहता था। लेकिन, उन्होंने कांटा लगा के बाद एक-दो वीडियो में काम करने के बाद ब्रेक ले लिया था। एक्ट्रेस ने अपने इस ब्रेक की वजह का भी खुलासा किया था। शेफाली ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें 15 साल की उम्र से मिर्गी के दौरे पड़ते थे और इसी वजह से उन्होंने कम काम किया और इंडस्ट्री से दूरी भी बनाई।

शेफाली जरीवाला की वर्कलाइफ

शेफाली जरीवाला ने सलमान खान और अक्षय कुमार की फिल्म 'मुझसे शादी करोगी' से साल 2004 में डेब्यू किया था। इस फिल्म में एक्ट्रेस का छोटा-सा रोल था। इसके बाद एक्ट्रेस कन्नड़ फिल्म 'हुडुगारु' में नजर आई थीं। फिल्मों के अलावा एक्ट्रेस ने कई टीवी शोज भी किए हैं। पति पराग के साथ वह 'नच बलिए' में भी नजर आई थीं।

शेफाली जरीवाला ने रिएलिटी शो बिग बॉस 13 और 'शैतानी रस्में' नाम के शो में भी काम किया था। वहीं, साल 2018 में एक्ट्रेस ने डिजिटल डेब्यू 'बेबी आओ ना' सीरीज से किया था।

शेफाली जरीवाला की पर्सनल लाइफ 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Shefali Jariwala 🧿 (@shefalijariwala)

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शेफाली जरीवाला ने साल 2004 में हरमीत सिंह से पहली शादी की थी। एक्ट्रेस की यह शादी ज्यादा लंबे समय नहीं चल पाई थी और शेफाली ने साल 2009 में तलाक ले लिया था। इसके बाद एक्ट्रेस की लाइफ में पवित्र रिश्ता फेम पराग त्यागी की एंट्री हुई। पराग और शेफाली ने काफी लंबे समय तक एक दूसरे को डेट किया और साल 2015 में कोर्ट मैरिज कर ली थी। 

इसे भी पढ़ें: अरुणा ईरानी ने बयां किया दर्द, दो बार हुई थीं ब्रेस्ट कैंसर की शिकार...फेल हो गई थीं दोनों किडनियां, रेखा के बारे में किया चौंकाने वाला खुलासा

शेफाली जरीवाला की अधूरी रह गई एक ख्वाहिश

शेफाली जरीवाला ने जब बिग बॉस सीजन 13 में हिस्सा लिया था, तो उन्होंने एक बच्ची को गोद लेने की ख्वाहिश जाहिर की थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तों अडॉप्शन का प्रोसेस शुरू भी हो गया था, लेकिन उनकी यह इच्छा पूरी नहीं हो पाई। बता दें, शेफाली जरीवाला का निधन 27 जून 2025 की देर रात हुआ। हालांकि, एक्ट्रेस के निधन की अभी तक सही वजह सामने नहीं आई है। लेकिन, कहा जा रहा है कि शेफाली का निधन कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुआ है।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Instagram/Shefali Jariwala

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।