herzindagi
image

अरुणा ईरानी ने बयां किया दर्द, दो बार हुई थीं ब्रेस्ट कैंसर की शिकार...फेल हो गई थीं दोनों किडनियां, रेखा के बारे में किया चौंकाने वाला खुलासा

अरुणा ईरानी गुजरे जमाने की एक मशहूर एक्ट्रेस हैं। वह 80 साल की हैं और 500 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वह दो बार ब्रेस्ट कैंसर का शिकार हो चुकी हैं। इस दौरान उन्होंने रेखा के बारे में भी एक चौंकाने वाला खुलासा किया।
Editorial
Updated:- 2025-06-17, 15:07 IST

अरुणा ईरानी की गिनती बॉलीवुड की दमदार एक्ट्रेसेस में होती है। अपनी एक्टिंग के दम पर उन्होंने दशकों तक इंडस्ट्री पर राज किया है। उनकी उम्र लगभग 80 साल है और वह 500 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं। लीड किरदार से लेकर डांस नंबर्स तक, वैंप से लेकर मां के इमोशनल रोल तक, उन्होंने एक से बढ़कर एक कई रोल प्ले किए हैं। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे किए हैं, जिसे जानकर फैंस शॉक हो गए हैं। अरुणा ईरानी ने बताया कि उन्होंने एक नहीं बल्कि दो बार ब्रेस्ट कैंसर से लड़ाई लड़ी है। उनकी दोनों किडनी भी फेल हो गई थीं। इस बातचीत में उन्होंने रेखा के बारे में कुछ चौंकाने वाला कहा है। चलिए, आपको बताते हैं डिटेल्स।

अरुणा ईरानी दो बार हो चुकी हैं ब्रेस्ट कैंसर का शिकार

Aruna irani breast cancer news
अरुणा ईरानी ने हाल ही में लहरें संग बातचीत में बताया है कि एक दिन शूटिंग के दौरान उन्होंने अचानक ही कहा पता नहीं मुझे कुछ तो अजीब लग रहा है। इसके बाद उन्हें पता चला कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर है। वह डॉक्टर के पास गईं और गांठ को रिमूव करवाने के लिए कहा। लेकिन, डॉक्टर ने उन्हें कीमोथेरेपी का सुझाव दिया पर उन्हें हेयरफॉल और स्किन से जुड़े बदलावों के डर से इसके लिए मना कर दिया। तब डॉक्टर ने उन्हें दवाई दी। हालांकि, वह उस समय ठीक हो गई थीं। लेकिन, साल 2020 में कोविड से ठीक पहले उनका ब्रेस्ट कैंसर फिर से लौट आया और उस समय उन्हें कीमोथेरेपी लेनी पड़ी। उन्होंने यह भी बताया 60 की उम्र में उन्हें डायबिटीज हो गई थी और फिर उनकी दोनों किडनी फेल हो गई थीं।

यह भी पढ़ें- दीपिका कक्कड़ को हुआ सेकेंड स्टेज लिवर कैंसर, इमोशनल पोस्ट शेयर कर कहा....'यह मेरे लिए सबसे मुश्किल समय...मुझे अपनी प्रार्थनाओं में रखें'

अरुणा ईरानी ने रेखा के बारे में किया चौंकाने वाला खुलासा

aruna irani breast cancer twice

अरुणा ईरानी ने इसी इंटरव्यू में रेखा के बारे में चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि कैसे 'औरत औरत औरत' फिल्म में कैसे उनका रोल कट कर दिया गया था। उन्होंने यह भी बताया एक रेखा की वजह से उन्हें एक फिल्म से निकाल दिया गया था। जब उन्होंने मेकर्स से पूछा कि साइनिंग अमाउंट देकर भी उन्हें फिल्म से क्यों निकाला गया, तो उन्होंने कहा कि रेखा उन्हें कभी फिल्म में नहीं चाहती थीं।

 


यह भी पढ़ें- Tahira Kashyap Breast Cancer News: ताहिरा कश्यप 7 साल बाद फिर हुईं ब्रेस्ट कैंसर की शिकार, जानें क्यों ठीक होने के बाद फिर लौट आता है कैंसर


गुजरे जमाने की कौन-सी एक्ट्रेस आपकी फेवरेट है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।