बॉलीवुड के किंग खान यानी कि शाहरुख खान आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। एक्टर ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। यही कारण है कि आज एक्टर को पूरे विश्व के लोग जानते हैं। एक्टर ने अपनी फिल्मों से करोड़ों की कमाई की है। ऐसे में एक्टर लविश लाइफ जीना पसंद करते हैं।
शाहरुख खान के कितने बच्चे हैं
एक्टर ने अपने बच्चों की पढ़ाई पर भी करोड़ों रुपये खर्च किए हैं। एक्टर की इकलौती बेटी सुहाना खान आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। शाहरुख खान के दो बेटे भी हैं। वह अपने बच्चों पर दिल खोलकर खर्च करना पसंद करते हैं।
सुहाना खान ने स्कूलिंग कहां से की हैं
सुहाना खान आपने भाई-बहनों में सबसे बड़ी हैं। उन्होंने अपनी हायर एजुकेशन लंदन और अमेरिका जैसे देशों से कम्पलीट की हैं। सुहाना खान ने अपनी स्कूलिंग मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की थी। बता दें कि धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की सालाना फीस 7-10 लाख रुपये है।
सुहाना खान ने कहां से किया हायर एजुकेशन
स्कूलिंग कम्पलीट करने के बाद सुहाना खान अपनी हायर एजुकेशन के लिए लंदन चली गई थीं। वहां पर उन्होंने आर्डिंगली कॉलेज के बोर्डिंग स्कूल में पढ़ाई की। वहां की फीस की बात करें तो एक टर्म की फीस करीब 14 हजार पाउंड के करीब है।
यह भी पढ़ें-शाहरुख खान की बेटी सुहाना हैं इस सेलेब की दीवानी, क्या आप जानते हैं सुहाना खान के बारे में ये 10 बातें?
टिश स्कूल ऑफ आर्ट्स से पढ़ी हैं सुहाना खान
रिपोर्ट्स की मानें तो इसके बाद साल 2019 में सुहाना खान ने अमेरिका के टिश स्कूल ऑफ आर्ट्स में दाखिला लिया था। वहां की फीस सुन कर आप भी हैरान हो जाएंगे। इस कॉलेज के पहले साल की फीस 5 हजार डॉलर थी। वहीं, दूसरे साल की फीस 15 हजार डॉलर थी और तीसरे साल की फीस इससे भी ज्यादा थी। ऐसे में आप सोच सकते हैं कि एक्टर ने अपने बच्चों की पढ़ाई पर कितना खर्च किया है। अब सुहाना खान अपनी पढ़ाई पूरी कर चुकी हैं। वह अब अपने परिवार के साथ ही रहती हैं। वह जल्द ही कई बड़े फिल्मों में भी नजर आएंगी।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: freepik
-----------------------------------------------------------------
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों