herzindagi
sanjay dutt to natasa stankovic hardik pandya celebrities who married their partners twice

नताशा-हार्दिक पांड्या के अलावा ये सितारे भी कर चुके हैं अपने ही पार्टनर से 2 बार शादी, देखें लिस्ट

celebrities who married their partners twice: इंडस्ट्री में कई ऐसे भी सेलेब्स हैं, जिन्होंने दो शादियां तो कि लेकिन दोनों शादियां सेम पार्टनर से ही की। ऐसा इसलिए क्योंकि कई बार दोनों अलग-अलग ट्रेडिशन को फॉलो करते हैं। ऐसे में दोनों के ट्रेडिशन को सम्मान देने के लिए वो 2 तरह से शादी करते हैं। आज हम आपको इंडस्ट्री के ऐसे ही सेलेब्स के बारे में बताएंगे, जिन्होंने अपने सेम पार्टनर से दो बार शादी की। 
Editorial
Updated:- 2024-12-03, 15:18 IST

These Stars Remarried Their Partners: शादियों का सीजन शुरू हो चुका है। बॉलीवुड भी वेडिंग सीजन में रम चुका है। इस पूरे साल कई सेलेब्स काफी लकी रहे और उन्होंने अपने पार्टनर्स के साथ शादी भी की। बॉलीवुड सेलेब्स की शादी हमेशा ही कुछ अलग लेकर आती है। फैंस के लिए अपने फेवरेट सेलेब्स के बारे में जनने और उनकी शादी की तस्वीरें देखने का अलग ही क्रेज होता है।

कई सेलेब्स हैं, जिनकी शादियों टिक नहीं पाती और वो 1 या 2 बार नहीं कई बार 3 शादियां भी कर लेते हैं। वहीं, इंडस्ट्री में कई ऐसे भी सेलेब्स हैं, जिन्होंने दो शादियां तो कि लेकिन दोनों शादियों सेम पार्टनर से की। ऐसा इसलिए क्योंकि कई बार दोनों अलग-अलग ट्रेडिशन को फॉलो करते हैं। ऐसे में दोनों के ट्रेडिशन को सम्मान देने के लिए वो 2 तरह से शादी करते हैं। आज हम आपको इंडस्ट्री के ऐसे ही सेलेब्स के बारे में बताएंगे, जिन्होंने अपने सेम पार्टनर से दो बार शादी की। 

यह भी देखें- Year Ender: इस साल बॉलीवुड में हुई हैं ये सेलिब्रिटी वेडिंग

रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by दीपिका पादुकोण (@deepikapadukone)

बॉलीवुड के फेवरेट कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने नवंबर 2018 में शादी की थी। इन्होंने पहले सिंधी रिवाजों से शादी की। इसके बाद कपल ने कोंकणी रीति-रिवाजों से भी शादी की थी। रणवीर और दीपिका ने इटली में प्राइवेट वेडिंग की थी, जिसमें इनके करीबी ही शामिल हुए थे। 

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

प्रियंका और निक जोनस ने 1 दिसंबर 2018 को शादी की थी। इनकी शादी की खासियत ये थी कि इन दोनों ने हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से दो बार शादी की थी। इनकी शादी उदयपुर में बहुत ही भव्य तरीके से हुई थी। अब इन्हें शादी के बंधन में बंधे हुए 4 साल हो चुके हैं। 

नताशा-हार्दिक पांड्या

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by @natasastankovic__

नताशा स्टेनकोविक ने इंडियन क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने साल 2020 में सबसे पहले कोर्ट में शादी की थी। इसके बाद इन दोनों ने उदयपुर में ग्रैंड वेडिंग भी की थी। 14 फरवरी साल 2023 को इन दोनों ने उदयपुर में एक रॉयल शादी की थी। इस दौरान इन्होंने एक बार हिंदू और फिर दूसरी बार ईसाई रीति-रिवाज से शादी की थी। 

अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Aditi Rao Hydari (@aditiraohydari)

अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने 16 सितंबर 2014 को साउथ इंडियन ट्रेडिशन के साथ मंदिर में शादी की थी। हाल ही में उन्होंने एक बार फिर से  राजस्थान में दूसरी बार शादी की है। उनकी इस शादी में बॉलीवुड के कई सेलेब्स भी शामिल हुए थे। 

संजय और मान्यता 

एक्टर संजय दत्त ने साल 2008 में मान्यता दत्त गोवा में शादी की थी। वहीं, शादी के 16 साल पूरे होने पर उन्होंने फिर से मान्यता के साथ 9 अक्टूबर 2024 को सात फेरे लिए थे। 

यह भी देखें- परिणीति चोपड़ा से लेकर अनुष्का शर्मा तक, ये हैं बॉलीवुड की सबसे महंगी शादियां

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Instagram




यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।