सलमान खान के पिता सलीम खान ने दो शादियां की थी। सलीम खान की पहली पत्नी का नाम सलमा खान था तो वहीं उनकी दूसरी पत्नी का नाम हेलन है। एक इंटरव्यू के दौरान हेलन ने अपनी लव स्टोरी के बारे में खुलकर बात की है। इस दौरान बताया है कि वह शादी से पहले सलमा खान से काफी डरती थी।
हेलेन ने बताया कि वो कैसे सलीम खान की पहली पत्नी सलमा खान से छिपकर सलीम को डेट करती थीं। इतना ही नहीं, अगर कभी हेलन को सलमा दिख भी जाती थी वह अपना मुंह छुपा लेती थी। हेलेन आगे यह भी कहती है कि- अगर वह सलीम से मिलने गई है और वहा सलमा उन्हें दिख जाती थी तो वह अपना रास्ता बदल लेती थी।
हेलेन ने इस बातों का खुलासा अरबाज खान के चैट शो द इनविंसिबल्स के एक एपिसोड में बताया है। हेलन कहती हैं कि- मैं शुरुआत में सलमा से इतना डरती थी कि जब भी मैं बैंडस्टैंड से गुजरती थी और सलमा मुझे बालकनी में दिख जाती थी तो मैं अपना रास्ता बदल लेती थी या अपने चेहरे को कवर कर लेती थी।
इसे भी पढ़ें- अरबाज खान से ब्रेकअप के बाद इस स्टार किड को डेट कर रही हैं जॉर्जिया एंड्रियानी
हेलेन कहती है कि मेरे कारण सलमा को काफी कुछ सहना पड़ा होगा। मैं जानती हूं कि सलमा काफी अच्छी है। ऐसे में मैं कभी नहीं चाहती थी कि सलीम अपने परिवार से दूर हो या उनसे वह अलग होकर मेरे साथ रहें। वहीं अरबाज ने इस इंटरव्यू में यह खुलासा किया की अब सलमा मां और हेलन के रिश्ते काफी अच्छे हो गए है। अब दोनों एक दोस्त की तरह रहती हैं।
इसे भी पढ़ें- जब हेलन के पीछे पड़ोसन ने छोड़ दिए थे कुत्ते, जानें इंटरेस्टिंग किस्सा
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit - instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।