herzindagi
image

सैयारा मूवी के स्टार अहान पांडे और अनीत पड्डा में कौन है ज्यादा पढ़ा लिखा? जानें किसने कहां से ली है डीग्री

Saiyaara Movie Actor Education: फिल्म 'सैयारा' के सितारे अहान पांडे ने मुंबई के ओबेरॉय इंटरनेशनल स्कूल से स्कूली शिक्षा और मुंबई यूनिवर्सिटी से सिनेमैटिक आर्ट्स में ग्रेजुएशन किया है। अनीत पड्डा ने अमृतसर से स्कूली शिक्षा और दिल्ली यूनिवर्सिटी के जीसस एंड मैरी कॉलेज से ह्यूमैनिटीज/पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया है। आइए दोनों सेलेब्स के एजुकेशन के बारे में आगे विस्तार से जानते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-07-23, 17:24 IST

सैयारा फिल्म इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही है। हाल ही में, रिलीज हुई मोहित सूरी की इस फिल्म के लीड एक्टर्स अहान पांडे और अनीत पड्डा भी सुर्खियों में आ गए हैं। अहान पांडे बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर चंकी पांडे के भतीजे और अनन्या पांडे के कजिन हैं, जबकि अनीत पड्डा नॉन-फिल्मी बैकग्राउंड से आती हैं। दोनों ही युवा कलाकार अपनी एक्टिंग और केमिस्ट्री के लिए सराहे जा रहे हैं। फिल्म की जबरदस्त कमाई के कारण ये दोनों रातोंरात स्टार बन गए हैं। ऐसे में, अक्सर लोगों के मन में यह सवाल आता है कि ये नए कलाकार सिर्फ अपने लुक्स या कनेक्शन के अलावा अपनी शिक्षा के दम पर कितने सक्षम हैं। उनकी शैक्षणिक योग्यता को लेकर उत्सुक होना स्वाभाविक है। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि सैयारा फिल्म के इन दोनों सितारों में से कौन ज्यादा पढ़ा-लिखा है और उन्होंने कहां से अपनी शिक्षा पूरी की है, तो यह लेख आपके लिए ही है। हम आपको अहान पांडे और अनीत पड्डा दोनों की शैक्षणिक पृष्ठभूमि और डिग्रियों के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे, जिससे आप उनके करियर के पीछे की मेहनत और समर्पण को बेहतर तरीके से समझ सकें।

कितने पढ़े लिखे हैं अहान पांडे?

अहान पांडे का जन्म एक फिल्मी परिवार में हुआ है, लेकिन उन्होंने सिर्फ़ अपने सरनेम के दम पर इंडस्ट्री में कदम नहीं रखा। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा और उच्च शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया है। अहान ने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई के प्रतिष्ठित ओबेरॉय इंटरनेशनल स्कूल से पूरी की है। यह स्कूल अपने अंतर्राष्ट्रीय पाठ्यक्रम और रचनात्मक शिक्षण शैली के लिए जाना जाता है, जहां छात्रों को सर्वांगीण विकास पर ज़ोर दिया जाता है। स्कूल के दिनों से ही अहान को नाटक, स्टोरीटेलिंग और विजुअल आर्ट्स में गहरी दिलचस्पी थी। वे स्कूल के नाटकों में सक्रिय रूप से भाग लेते थे।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Ahaan Panday (@ahaanpandayy)

स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद, अहान ने मुंबई यूनिवर्सिटी से फ़ाइन आर्ट्स और सिनेमैटिक आर्ट्स में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है। उनकी पढ़ाई में सिर्फ अभिनय ही नहीं, बल्कि पटकथा लेखन, संपादन, निर्देशन और पोस्ट-प्रोडक्शन जैसे सिनेमा के विभिन्न पहलुओं को भी शामिल किया गया था। इस तरह अहान ने फिल्म मेकिंग की प्रक्रिया को गहराई से समझा है। एक्टिंग में आने से पहले, उन्होंने कुछ फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर भी काम किया है। जैसे 'फ़्रीकी अली', 'द रेलवे मेन', 'रॉक ऑन 2' और 'मर्दानी 2' में अहान ने काम किया है। यह अनुभव उन्हें कैमरे के पीछे की बारीकियों को समझने में मदद करता है।

इसे भी पढ़ें- क्या आप जानते हैं फिल्‍म सैयारा में अहान पांडे के साथ नजर आने वाली लीड एक्ट्रेस कौन हैं? एक्‍ट्रेस काजोल के संग है कनेक्‍शन

अनीत पड्डा की शिक्षा

अनीत पड्डा का बॉलीवुड से कोई सीधा फिल्मी बैकग्राउंड नहीं है। उन्होंने अपनी मेहनत और पढ़ाई के दम पर इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई है। अनीत का जन्म पंजाब के अमृतसर में हुआ था। उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई अमृतसर से ही पूरी की है। उन्होंने अमृतसर के स्प्रिंग डेल सीनियर स्कूल से बारहवीं तक की पढ़ाई की। आगे की पढ़ाई के लिए अनीत देश की राजधानी दिल्ली चली गईं। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रतिष्ठित जीसस एंड मैरी कॉलेज से ह्यूमैनिटीज में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, अनीत ने पॉलिटिकल साइंस में स्नातक की डिग्री भी ली है।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Aneet Padda (@aneetpadda_)

कॉलेज के दिनों से ही अनीत ने मॉडलिंग शुरू कर दी थी और यूनिवर्सिटी की पढ़ाई के दौरान भी वह विज्ञापनों में काम करती थीं ताकि अपनी पढ़ाई के लिए पैसे कमा सकें। उन्होंने 'सलाम वेंकी' जैसी फिल्मों में छोटे रोल किए और 'बिग गर्ल्स डोंट क्राय' जैसी वेब सीरीज में भी काम किया। एक्टिंग के अलावा, अनीत को सिंगिंग का भी शौक है।

इसे भी पढ़ें- अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म सैयारा ओटीटी पर कब रिलीज होगी? यहां देखें प्लेटफॉर्म और स्ट्रीमिंग डेट से जुड़ी जानकारी

सैयारा फिल्म के स्टार्स अहान पांडे और अनीत पड्डा में कौन है ज्यादा पढ़ा-लिखा?

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Ahaan Panday (@ahaanpandayy)

सैयारा फिल्म के माध्यम से बॉलीवुड में अपनी पहचान बना रहे अहान पांडे और अनीत पड्डा अपनी पढ़ाई को लेकर गंभीर रहे हैं। दोनों कलाकारों की शैक्षणिक पृष्ठभूमि पर गौर करें तो, दोनों ही अच्छी तरह शिक्षित हैं और उन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है। अहान पांडे ने सिनेमैटिक आर्ट्स में विशेष डिग्री ली है, जिसमें फिल्म मेकिंग के तकनीकी पहलुओं का गहरा अध्ययन शामिल है। वहीं, अनीत पड्डा ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से ह्यूमैनिटीज/पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया है, जो एक व्यापक शैक्षणिक पृष्ठभूमि है। दोनों ही कलाकारों ने अपनी पढ़ाई के साथ-साथ अपने करियर पर भी ध्यान दिया है। ऐसे में, यह कहना मुश्किल है कि कौन ज्यादा पढ़ा-लिखा है, क्योंकि दोनों की पढ़ाई के क्षेत्र अलग हैं, लेकिन दोनों ने उच्च शिक्षा प्राप्त की है।

इसे भी पढ़ें- जुनून से भरी मोहब्बत की कहानी है फिल्म 'सैयारा'...ट्रेलर में अहान पांडे और अनीत पड्डा ने जीता दिल, जानें किस दिन देगी सिनेमाघरों में दस्तक

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image credit- Celebrity Instagram 


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।