एक से ज्यादा टेक देने पर गुस्सा हो जाते थे ऋषि कपूर, नाना पाटेकर ने बताया किस्सा

नाना पाटेकर ने अपने एक इंटरव्यू में ऋषि कपूर को लेकर का काफी कुछ कहा है। 

 

facts about rishi kapoor

बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर ने ऋषि कपूर को याद करते हुए हाल ही के इंटरव्यू में उनसे जुड़ी काफी बातें शेयर की है। एक्टर ने ऋषि संग सेट पर काम किया है। ऐसे में उन्होंने बताया है कि सेट पर ऋषि कपूर को किन बातों पर गुस्सा आ जाता था। आज के इस आर्टिकल में हम आपको उनसे जुड़ी कुछ खास बातें बताने वाले हैं।

नाना पाटेकर ने शेयर किया किस्सा

नाना पाटेकर और ऋषि कपूर ने साल 1995 की फिल्म हम दोनों में एक साथ काम किया था। इस फिल्म का निर्देशन शफी इनामदार ने किया था। फिल्म में ऋषि-नाना लीड एक्टर थे, इस फिल्म में उनके साथ पूजा भट्ट भी नजर आ रही थी। इस फिल्म को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया थी। यह फिल्म को रिलीज हुए 29 साल हो चुके हैं। अब 29 साल के बाद नाना पाटेकर ने इस फिल्म से जुड़ी कुछ खास बातें शेयर की हैं।

को लेकर नाना पाटेकर ने कही ये बातें

nana patekar

हाल ही में इंटरव्यू के दौरान- नाना पाटेकर से ऋषि कपूर को लेकर कुछ सवाल पूछे गए कि- क्या आपका अनुभव कैसा था ऋषि कपूर संग काम करने का। ऐसे में नाना पाटेकर ने कहा कि उन्हें काफी जल्दी गुस्सा आता था। वह एक टेक के बाद दोबारा वहीं सेम टेक नहीं देते थे। वह कहते थे, हम एक्सटेम्पोर हैं, तुम थिएटर वालों की तरह नहीं।

इसे भी पढ़े-ऋषि कपूर की फिल्म से ये एक्ट्रेस रातों-रात बनी स्टार, फिर भी कहलाईं हिट फिल्म की फ्लॉप हीरोइन

एक से ज्यादा टेक देना ऋषि कपूर को नहीं था पसंद

ऋषि कपूर के बारे में बताते हुए कहते हैं कि एक एक्शन सीन के लिए उन्हें 5 बार शॉर्ट देना पड़ा था। ऐसे में वह काफी ज्यादा गुस्सा हो गए थे। वह अपना आपा खो देते थे। मैंने जब उनसे एक बार एक शॉट को दोबारा देने को कहा तो वह गुस्सा हो गए और कहते हैं कि यहां निर्देशक कौन है, आप है या फिर शफी।

इसे भी पढ़े-जब अमिताभ बच्चन के साथ काम नहीं करना चाहती थीं बॉलीवुड की एक्ट्रेसेस, जानिए वजह

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit - instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP