हिंदी सीरियल में पहचान बनाने के लिए इन एक्ट्रेसेस ने छोड़ दी थी भोजपुरी इंडस्ट्री

अनुपमा सीरियल एक्ट्रेस छवि पांडे डेली सोप्स में आने से पहले भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी किस्मत आजमा चुकी हैं। हालांकि बाद में उन्होंने हिंदी टीवी सीरियल्स  की तरफ रुख कर लिया। 

bhojpuri actresses get name in hindi tv serials

Hindi Serial Actresses Who Left Bhojpuri Industry: फिल्मों में अपनी पहंचान बनाने का सपना हर किसी का होता है। ऐसे में अगर ये मौका मिल जाए तो कोई भी हाथ से जाने न दे, लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी अदाकाराओं के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री में एक मुकान हासिल करने के बाद भी उसे छोड़ दिया और हिंदी टीवी सीरियल्स के माद्यम से आज सबके दिलों पर बेतहाशा राज करती हैं।

छवि पांडे

chhavi pandey bhojpuri actress

अनुपमा सीरियल एक्ट्रेस छवि पांडे डेली सोप्स में आने से पहले भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी किस्मत आजमा चुकी हैं। हालांकि बाद में उन्होंने हिंदी टीवी सीरियल्स की तरफ रुख कर लिया। छवि का पहला हिंदी टीवी शो 'कालभैरव' था, जिसमें उन्होंने नेगेटिव रोल प्ले किया था। इसके अलावा, छवि 'लेडीज स्पेशल' और 'नमः' जैसे धारावाहिकों में भी नजर आ चुकी हैं।

मोनालिसा

monalisa bhojpuri actress

ग्लैमरस अदाकारा मोनालिसा अब एक बड़ा नाम बन चुकी हैं। जहां एक ओर पहले मोनालिसा भोजपुरी इंडस्ट्री की पहचान हुआ करती थीं वहीं, उन्होंने बिगबॉस में आने के बाद से हिंदी टीवी सीरियल्स की तरफ अपने कदम बढ़ाए। मोनालिसा ने कॉमेडी नाइट्स बचाओ, नजर 2 और लाल बनारसी जैसे मशहूर हिंदी डेली सोप्स में काम किया है।

श्वेता तिवारी

shweta tiwari bhojpuri actress

श्वेता तिवारी ने अपने करियर की शुरुआत भोजपुरी सिनेमा से की थी। इसके बाद श्वेता ने भोजपुरी इंडस्ट्री को छोड़ते हुए हिंदी टीवी सीरियल्स का हाथ थामा और उनकी झोली में कई बड़े और हिट शोज आकर गिरे जिनमें कसौटी जिंदगी की, बिग बॉस 4, मेरे डैड की दुल्हन, बाल वीर आदि शोज शामिल हैं। श्वेता ने टीवी इंडस्ट्री में बहुत बड़ा नाम कमाया है।

यह भी पढ़ें:जब अपने फर्स्ट किस के बारे में बयान देकर बुरी फंसी थीं दीपिका पादुकोण

रश्मि देसाई

rashmi desai actress

एक वक्त था जब रश्मि देसाई को भोजपुरी इंडस्ट्री के बड़े नामों में से एक माना जाता था। ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि भोजपुरी इंडस्ट्री में रश्मि ने काफी ऊंचा मुकान हासिल किया था, लेकिन बाद में एक्ट्रेस ने हिंदी शोज की तरफ रुख करते हुए छोटे पर्दे के धारावाहिक 'उतरन' से दोबारा शुरुआत की। इसके बाद से रश्मि ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर कौन सी वो अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने बसी-बसाई भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़कर हिंदी टीवी सीरियल्स को अपनाया और आज डेली सोप्स के जरिये लोगों के दिलों पर राज करती हैं। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: instagram, herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP