Randeep-Lin Wedding Reception: रणदीप हुड्डा ने 29 नवंबर, 2023 को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड लिन लैशराम के साथ शादी की थी। यह शादी मणिपुर के इम्फाल में मैतई रस्मों से हुई थी और शादी बहुत ही सिंपल तरीके से की गई थी। जिसमें कपल के परिवार वाले और रिश्तेदार ही शामिल हुए थे। दोनों की शादी की तस्वीरें सामने आने के बाद से ही फैंस इन्हें बधाईयां दे रहे थे। न्यूली वेड कपल की तस्वीरों को ढ़ेर सारा प्यार मिल रहा था। आज मुंबई में ये दोनों स्टार स्टडेड वेडिंग रिसेप्शन होस्ट कर रहे हैं। जिसकी तस्वीरें सामने आना शुरू हो चुकी हैं। चलिए आपको बताते हैं कि वेडिंग रिसेप्शन में ये दोनों किस अंदाज मे नजर आ रहे हैं और बी टाउन के कौन से सितारे अब तक यहां पहुंच चुके हैं।
रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम के वेडिंग रिसेप्शन की तस्वीरें
रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम रिसेप्शन में कुछ इस अंदाज में नजर आ रहे हैं। रणदीप ब्लैक सूट और सिन ऑम्ब्रे साड़ी में बेहद प्यारी लग रही हैं। बता दें कि इससे पहले भी दोनों एक पार्टी होस्ट कर चुके हैं। जिसकी तस्वीरें रणदीप ने बहुत खूबसूरत कैप्शन के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। अपने रिसेप्शन में दोनों बहुत खुश नजर आ रहे हैं और पैपराजी के लिए जमकर पोज भी कर रहे हैं। लिन की खूबसूरती और रणदीप के स्टाइल को देखकर फैंस की नजरें इन पर से नहीं हट रही हैं।
पहले भी दी थी ऑफ्टर वेडिंग पार्टी
View this post on Instagram
दोनों की शादी और ऑफ्टर वेडिंग पार्टी की तस्वीरें सामने आने के बाद से ही फैंस को दोनों के रिसेप्शन लुक का इंतजार था, जो अब सामने आ चुका है। दोनों की शादी जिस सादगी से हुई, फैंस को वो काफी पसंद आ रहा था। शादी में दोनों पारंपरिक मणिपुरी पोशाक पहने हुए थे। लिन मणिपुर की एक मॉडल, एक्ट्रेस और बिजनेसवुमन हैं।
रिसेप्शन में नजर आ रहे हैं कई सितारे
बता दें कि दोनों का वेडिंग कार्ड भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। यह कार्ड काफी यूनिक था और इसमें घोड़े की नाल अटैच दिख रही थी। जिसने सब का ध्यान अपनी ओर खींचा था। दोनों के रिसेप्शन में इंडस्ट्री से भी रणदीप के दोस्त और साथी शामिल हो रहे हैं। इम्तियाज अली, सयानी गुप्ता समेत कई सितारे रिसेप्शन में नजर आ रहे हैं।
रणदीप के माता-पिता भी पहुंचे
रणदीप के माता-पिता भी रिसेप्शन में स्टाइलिश अंदाज में नजर आ रहे हैं। बता दें कि रणदीप हुड्डा के पिता का नाम डॉ रणबीर हुड्डा और माता का नाम आशा हुड्डा है।
यहां देखें खूबसूरत तस्वीरें
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों