Randeep-Lin Wedding Reception: रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम के वेडिंग रिसेप्शन की तस्वीरें आईं सामने, खूबसूरत अंदाज में नजर आया न्यूली वेड कपल

रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम के वेडिंग रिसेप्शन की तस्वीरें  सामने आ चुकी हैं। ट्रेडिशनल सिंपल शादी के बाद इस रिसेप्शन में बॉलीवुड के कई सितारे भी शरीक हो रहे हैं।

 
randeep hooda lin laishram wedding reception details

Randeep-Lin Wedding Reception: रणदीप हुड्डा ने 29 नवंबर, 2023 को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड लिन लैशराम के साथ शादी की थी। यह शादी मणिपुर के इम्फाल में मैतई रस्मों से हुई थी और शादी बहुत ही सिंपल तरीके से की गई थी। जिसमें कपल के परिवार वाले और रिश्तेदार ही शामिल हुए थे। दोनों की शादी की तस्वीरें सामने आने के बाद से ही फैंस इन्हें बधाईयां दे रहे थे। न्यूली वेड कपल की तस्वीरों को ढ़ेर सारा प्यार मिल रहा था। आज मुंबई में ये दोनों स्टार स्टडेड वेडिंग रिसेप्शन होस्ट कर रहे हैं। जिसकी तस्वीरें सामने आना शुरू हो चुकी हैं। चलिए आपको बताते हैं कि वेडिंग रिसेप्शन में ये दोनों किस अंदाज मे नजर आ रहे हैं और बी टाउन के कौन से सितारे अब तक यहां पहुंच चुके हैं।

रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम के वेडिंग रिसेप्शन की तस्वीरें

randeep hooda lin laishram wedding reception inside pics

रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम रिसेप्शन में कुछ इस अंदाज में नजर आ रहे हैं। रणदीप ब्लैक सूट और सिन ऑम्ब्रे साड़ी में बेहद प्यारी लग रही हैं। बता दें कि इससे पहले भी दोनों एक पार्टी होस्ट कर चुके हैं। जिसकी तस्वीरें रणदीप ने बहुत खूबसूरत कैप्शन के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। अपने रिसेप्शन में दोनों बहुत खुश नजर आ रहे हैं और पैपराजी के लिए जमकर पोज भी कर रहे हैं। लिन की खूबसूरती और रणदीप के स्टाइल को देखकर फैंस की नजरें इन पर से नहीं हट रही हैं।

पहले भी दी थी ऑफ्टर वेडिंग पार्टी

दोनों की शादी और ऑफ्टर वेडिंग पार्टी की तस्वीरें सामने आने के बाद से ही फैंस को दोनों के रिसेप्शन लुक का इंतजार था, जो अब सामने आ चुका है। दोनों की शादी जिस सादगी से हुई, फैंस को वो काफी पसंद आ रहा था। शादी में दोनों पारंपरिक मणिपुरी पोशाक पहने हुए थे। लिन मणिपुर की एक मॉडल, एक्ट्रेस और बिजनेसवुमन हैं।

रिसेप्शन में नजर आ रहे हैं कई सितारे

sayani gupta in randeep reception

बता दें कि दोनों का वेडिंग कार्ड भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। यह कार्ड काफी यूनिक था और इसमें घोड़े की नाल अटैच दिख रही थी। जिसने सब का ध्यान अपनी ओर खींचा था। दोनों के रिसेप्शन में इंडस्ट्री से भी रणदीप के दोस्त और साथी शामिल हो रहे हैं। इम्तियाज अली, सयानी गुप्ता समेत कई सितारे रिसेप्शन में नजर आ रहे हैं।

रणदीप के माता-पिता भी पहुंचे

randeep parents in reception

रणदीप के माता-पिता भी रिसेप्शन में स्टाइलिश अंदाज में नजर आ रहे हैं। बता दें कि रणदीप हुड्डा के पिता का नाम डॉ रणबीर हुड्डा और माता का नाम आशा हुड्डा है।

यहां देखें खूबसूरत तस्वीरें

randeep hooda lin laishram wedding reception inside pic

randeep reception guestsrandeep lin reception guestsran

reception inside pic randeep reception pics randeep reception pics

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।randeep reception pics randeep reception pics

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP