Randeep Hooda Wedding Photos: रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम की फोटोज पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। फैंस भी लंबे समय से कपल की शादी की फोटोज का इंतजार कर रहे थे। अब इंतजार की घड़ी खत्म हो गई है और क्योंकि शादी से कुछ तस्वीरें सामने आ गई हैं। रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम शादी में बेहद खास लग रहे थे
वरमाला की रस्म हुई पूरी
पहले लिन लैशराम ने रणदीप हुड्डा को माला पहनाया, इसके बाद रणदीप हुड्डा ने उन्हें माला पहनाया। मैतेई रीति-रिवाज में शादी काफी खास तरीके से होती हैं। फेरों में रणदीप हुड्डा के चारो तरफ घूमने के बाद लैशराम ने उन्हें माला पहनाई।
फेरे हुए पूरे
रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम की शादी इंफाल में हो रही है। शादी की पूरी तैयारियां मैतेई रीति-रिवाज में हुई है।मणिपुरी शादी में कपड़ों से लेकर रस्मों तक सब कुछ बेहद खास होता है।
शादी में लिन लैशराम ने एक ऐसे प्रकार की पोशाक पहनी हैं जिसे पोटलोई के नाम से जाना जाता है।
किसी गुड़िया से कम नहीं लग रही हैं। उनकी शादी की पोशाक बिल्कुल अद्भुत है। मैतेई हिंदू दुल्हनें अपने विवाह के लिए पोटलोई या पोलोइ ही पहनती हैं। इन्हें मणिपुरी रास लीला नर्तक भी पहनते हैं।
पोटलोई या पोलोई मूल रूप से मोटे कपड़े और कठोर बांस से बनी एक बेलनाकार स्कर्ट होती है। इसे साटन के कपड़े से सजाया गया है और दर्पण और चमक से सजाया गया है।
#WATCH | Manipur | Actors Randeep Hooda and Lin Laishram tie the knot in a traditional Meitei wedding ceremony in Imphal. pic.twitter.com/MsRLUhcCwE
— ANI (@ANI) November 29, 2023
शादी में पहने गए इस ताज की है अलग पहचान
लिन लैशराम के सिर पर आपको एक ताज सजा हुआ नजर आ रहा होगा, यह एक पारंपरिक मेइतेई हेडड्रेस मुकुट है। इसके बिना दुल्हन का श्रृंगार अधूरा माना जाता है।
रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम की शादी मैतेई रीति-रिवाज में हो रही है। विवाह स्थल से रणदीप की पहली झलक देखने के बाद से ही लोग शादी की तस्वीरें देखने के लिए बेताब हैं। गर्लफ्रेंड लिन लैशराम बिल्कुल मणिपुरी लुक में नजर आई, तो वहीं रणदीप हुडा भी मणिपुरी दूल्हे के रूप में एकदम खास लग रहे हैं।
#WATCH | Actors Randeep Hooda and Lin Laishram are tying the knot in a traditional Meitei wedding ceremony in Imphal, Manipur today.
— ANI (@ANI) November 29, 2023
Visuals from Chumthang Shannapung resort in Imphal where the wedding rituals are taking place. pic.twitter.com/x75FwKtBBv
कुछ इस अंदाज में निकली रणदीप हुड्डा की बारात
मणिपुर रीति-रिवाज में ही शाही अंदाज में रणदीप हुड्डा की बारात निकली। सफेद पारंपरिक पहनावे में रणदीप काफी अलग अच्छे लग रहे हैं।
#WATCH | Actors Randeep Hooda and Lin Laishram are tying the knot in Imphal, Manipur today.
— ANI (@ANI) November 29, 2023
Visuals from the venue as rituals continue. pic.twitter.com/51UyDk6PNU
रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम की शादी की रस्में (Randeep-Lin Wedding Photos)
रणदीप ने सफेद शॉल, सफेद सूती धोती , एक कुर्ता और एक पगड़ी पहनीं है। जो मणिपुरी दूल्हे का लुक दे रही है।
View this post on Instagram
इसे भी पढ़ेंःकौन हैं रणदीप हुड्डा की होने वाली वाइफ लिन? शाहरुख खान के साथ भी कर चुकी हैं काम
रणदीप और लिन की शादी के प्री वेडिंग फोटोज (Randeep-Lin Pre Wedding Photos)
View this post on Instagram
रणदीप और लिन की शादी से पहले हुए फंक्शन की भी कुछ फोटोज सामने आई थी। जिसमें रणदीप हुड्डा लिन के पूरे परिवार और दोस्तों के साथ मणिपुर के पहनावे में नजर आए थे। इससे पहले कपल मंदिर में भगवान का आर्शवार्द लेने के लिए भी पहुंचे थे।
रणदीप हुड्डा और लिन की लव स्टोरी (Randeep-Lin Love Story)
रणदीप और लिन लंबे समय से एक दूसरे को जानते हैं। साल 2022 में रणदीप ने अपनी रिलेनशिप को ऑफिशियल भी कर दिया था। दोनों शुरुआत से अच्छे दोस्त हैं, लेकिन समय के साथ दोस्ती गहरी हुई और अब कपल ने अब शादी के बंधन में बंध गया है।
इसे भी पढ़ेंः3 साल तक चला था सुष्मिता सेन और रणदीप हुड्डा का अफेयर, ब्रेकअप पर एक्टर ने कही थी ये बात
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों