गुलशन देवैया से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक, बॉलीवुड के ये सितारे विदेशियों पर हार चुके हैं दिल

Bollywood celebs who are married to foreigners: बॉलीवुड में ऐसे कई सितारे हैं जिन्होंने विदेश जाकर अपना लाइफ पार्टनर चुना।इस लिस्ट में 90 के दशक से फिल्मी दुनिया पर राज करने वाली प्रियंका चोपड़ा से लेकर प्रीति जिंटा तक शामिल हैं।

 
Bollywood celebs priyanka chopra who are married to foreigner

प्यार कहीं भी और कभी भी मिल सकता है, यह बात आम लोगों से लेकर बॉलीवुड जगत की तमाम हस्तियों पर सटीक बैठती है, जिन्होंने अपने प्यार को पाने के लिए सात-समंदर पार किया। इसमें 70 के दशक के अभिनेता शशि कपूर, कबीर बेदी और देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा सहित तमाम स‍ितारे इस लिस्ट में शामिल हैं। इस आर्टिकल में आज हम आपको उन सेलिब्रिटी के बारे में बताने जा रहे हैं,जिन्होंने फॉरनर को अपना लाइफ पार्टनर बनाया।

अरुणोदय सिंह

View this post on Instagram

A post shared by Arunoday Singh (@sufisoul)

अरुणोदय सिंह एंटरटेनमेंट की दुनिया में ' ये साली जिंदगी' और 'आयशा' जैसी फिल्मों से जगह बनाई। उन्होंने अपनी शादी लंबे समय से गर्लफ्रेंड रही ली एल्टन से शादी की थी, जो कनाडा से ताल्लुक रखती हैं। वे दोनों एक-दूसरे से बेहद प्यार करते थे, लेकिन साल 2019 में अरुणोदय ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे से अलग होने की घोषणा की थी।

राधिका आप्टे

फिल्मी दुनिया की मशहूर एक्ट्रेस राधिका आप्टे हिंदी फिल्मों में काम करने के साथ तमिल, मराठी, मलयालम, तेलुगु, बंगाली और अंग्रेजी भाषा की फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। साल 2012 में उन्होंने बेनेडिक्ट से सिंपल तरीके से शादी की थी। बता दें बेनेडिक्ट टेलर लंदन के सिंगर है।

गुलशन देवैया

Gulshan Daivaya

गुलशन देवैया ने 'राम लीला' और 'हेट स्टोरी' जैसी फिल्मों से बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। अभिनेता ने ग्रीस की अभिनेत्री केलिरोई से शादी की थी। दो साल तक डेटिंग करने के बाद उन्होंने शादी कर ली थी। हालांकि अप्रैल 2020 में एक्टर ने तलाक के लिए अर्जी दी थी।

प्रियंका चोपड़ा

View this post on Instagram

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

बॉलीवुड की जानी-मानी अदाकारा प्रियंका चोपड़ा ने साल 2018 में अमेरिकी सिंगर निक जोनस से शादी की थी। वर्तमान समय में दोनों की बेटी भी है।

शशि कपूर

70 के दशक के मशहूर और रोमांस किंग शशि कपूर ने ब्रिटिश थिएटर अदाकारा जेनिफर से शादी की थी। साल 1956 में पहली बार दोनों कोलकाता में मिले थे।

इसे भी पढ़ें-सलमान खान की इस फिल्म के टिकट ब्लैक में बेचकर एक आदमी ने खरीद लिए थे 2 फ्लैट, जानें दिलचस्प किस्सा

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP