Call Me Bae: करण जौहर की वेब सीरीज 'कॉल मी बे' का ट्रेलर जारी, अनन्या पांडे करेंगी फुल एंटरटेन

अनन्या पांडे की सीरीज 'कॉल मी बे' का ट्रेलर करण जौहर ने शेयर किया है। एक बार फिर करण जौहर अभिनेत्री अनन्या पांडे को ओटीटी पर लॉन्च करने वाले हैं। 

 

ananya panday

अनन्या पांडे को आखिरी बार फिल्म 'खो गए हम कहां' में देखा गया था। इसके बाद अब वह एक बार फिर से सीरीज 'कॉल मी बे' से वापसी करने को तैयार है। उनकी यह सीरीज जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। इस सीरीज में वह एक अमीर लड़की का किरदार निभाती है हालांकि अचानक से उनके लाइफ में कुछ ऐसा होता है जिसके कारण उसकी पूरी जिन्दगी बदल जाती है। चलिए जानते हैं इस ट्रेलर में क्या है खास।

'कॉल मी बे' कब होगी रिलीज

View this post on Instagram

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

'कॉल मी बे' का प्रीमियर 6 सितंबर, 2024 से अमेजन प्राइम वीडियो पर होगा। इस सीरीज में अनन्या पांडे मुख्य भूमिका में नजर आ रही है। इस सीरीज में अनन्या के अलावा दास, वरुण सूद, विहान समत, मिनी माथुर भी नजर आने वाले हैं। वहीं करण जौहर इस सीरीज के निर्माता हैं।

इसे भी पढ़ें :Popular Web Series: इन वेब सीरीज की कहानी है बेहद दिलचस्प, देखें लिस्ट

'कॉल मी बे' के ट्रेलर में क्या है खास

इस ट्रेलर में अनन्या पांडे का एक अलग अंदाज देखने को मिल रहा है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि अनन्या लग्जरी लाइफ जीती है। उनके घऱ में हर एक काम के लिए काफी नौकर होते हैं। ऐसे में वह लग्जरी लाइफ जीती है, लाखों के कपड़े से लेकर उनके पास घूमने के लिए प्राइवेट जेट भी होता है। ऐसे में उन्हें किसी भी चीज की कमी नहीं होती है। हालांकि अचानक से उनकी लाइफ में कुछ भी नहीं बचता है। सोशल मीडिया यूजर्स इस ट्रेलर को देखने के बाद मिलता- जुलता रिएक्शन दे रहे हैं। इशिता मोइत्रा, समीना मोटलेकर और रोहित नायर ने मिलकर सीरीज की कहानी लिखी है।

इसे भी पढ़ें :बेहद लग्जरी लाइफ जीती हैं अनन्या पांडे, देखें कुछ खास तस्वीरें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - ananya instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP