बनना चाहती थीं डॉक्टर बन गई एक्ट्रेस, जानें पूनम ढिल्लों के करियर से जुड़ी खास बातें

फिल्म इंडस्ट्री में कई सेलेब्स ऐसे हैं, जिन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर फिल्में दी। आज हम 80 के दशक की ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने पहली फिल्म से तहलका मचा दिया था। 

 
poonam dhillon films

80 के दशक में अपनी एक्टिंग से तहलका मचाने वाली पूनम ढिल्लों आज अपना 62वां जन्मदिन मना रही हैं। बात जब 80 के दशक की होती है, तो कई सारी हसीन एक्ट्रेस का नाम आता है। जाहिर सी बात है, उन दिनों की फिल्मों और गाने की बात ही अलग थी। पूनम ने अपने करियर में कई सारी हिट फिल्में दी हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि खूबसूरत पूनम ढिल्लों का सपना एक डॉक्टर बनना था। यह सुनकर थोड़ा अजीब लग सकता है लेकिन यह सच हैं। इस लेख में आज हम आपको बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों के करियर से जुड़ी खास बातों के बारे में बताने जा रहे हैं।

16 साल की उम्र में बनीं मिस इंडिया

पूनम ढिल्लों ने अपने करियर एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी। उनकी मासूमियत और खूबसूरती के लोग दीवाने थे। महज 16 साल की उम्र में उनके सिर पर मिस इंडिया का ताज सजा था और उन्होंने मिस इंडिया का खिताब जीता। मिस इंडिया जीतने के बाद पूनम ढिल्लों की किस्मत का सिक्का चल पड़ा। इसके बाद से उन्हें एक के बाद एक धड़ाधड़ फिल्में ऑफर होने लगी थी। पूनम ढिल्लों को पहली फिल्म त्रिशूल यश चोपड़ा ने ऑफर की थी। लेकिन पूनम ने इस फिल्म को करने से मना कर दिया था। हालांकि कुछ समय के बाद उन्होंने इस फिल्म में काम करने के लिए हां कह दिया था। इस फिल्म से एक्ट्रेस ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। इस फिल्म में पूनम ने संजीव कुमार, शशि कपूर और अमिताभ बच्चन जैसे स्टार्स के साथ काम किया था।

शशि कपूर ने मांगी थी माफी

'त्रिशूल' फिल्म में शशि कपूर ने पूनम को थप्पड़ मारना था। दरअसल, फिल्म में एक सीन में शशि कपूर को पूनम को थप्पड़ मार दिया था। जैसे ही यश चोपड़ा ने इस सीन के लिए शूट बोला वैसे ही शशि ने बिना बताए पूनम को थप्पड़ मार दिया था, जिसकी वजह से एक्टर ने एक्ट्रेस से माफी मांगनी पड़ गई थी।

फिल्म 'नूरी' के बाद एक्टिंग करियर में काम करने बनाया मन

'त्रिशूल' फिल्म से मिले फेम के बाद पूनम ने फिल्म 'नूरी' में काम किया। इस फिल्म से पूनम को काफी पॉपुलैरिटी मिली, जिसके बाद एक्ट्रेस ने तय किया कि वह अब एक्ट्रेस के रूप में अपने करियर की शुरुआत करेंगी। कई फिल्मों में काम करने के बाद एक्ट्रेस ने साल 1988 में प्रोड्यूसर अशोक ठकारिया से शादी कर ली।

पॉपुलैरिटी के कारण छोड़ा डॉक्टर बनने का सपना

डॉक्टर बनने का सपना देखने वाली एक्ट्रेस ने यश चोपड़ा की फिल्म के साथ अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत की। इसके बाद लगातार मिल रही उपलब्धि के कारण पूनम ने डॉक्टर के सपने को छोड़कर एक्टिंग में करियर बनाने का फैसला लिया। इसके बाद उन्होंने काफी भी पीछे मुड़ कर नहीं देखा।

इसे भी पढ़ें-16 साल की उम्र में मिस इंडिया बनने वाली पूनम ढिल्लों के बारे में ये दिलचस्प बातें नहीं जानती होंगी आप

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit- Instagrama

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP