नयनतारा ने कई फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वह साउथ की सबसे महंगी एक्ट्रेस मानी जाती हैं और जल्द वह जवान फिल्म में भी नजर आएंगी। नयनतारा के पास अपार्टमेंट से लेकर कई सारी कार भी हैं। चलिए आपको उनकी नेटवर्थ के बारे में बताते हैं।
कैसे शुरू किया था करियर?
View this post on Instagram
वैसे तो नयनतारा को चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना था, लेकिन वह फिल्मों की दुनिया में काम करने लगी और धीरे-धीरे उनकी पहचान दर्शकों के दिलों में बन गई। नयनतारा ने अपने करियर की शुरुआत साल 2003 में आई मलयालम फिल्म मनासीनाकाड़े से की थी।
View this post on Instagram
इसके बाद नयनतारा ने 'वेलइक्करन', इमइक्का नोडिगल, कोलाइथुर कालम, 'जय सिम्हा', 'कोको' जैसी फिल्मों में काम किया था और अपने अलग-अलग किरदारों से लोगों को अपना फैन बना लिया।
इसे जरूर पढ़ें-आप भी देखें रश्मिका मंदाना के विवादों की लिस्ट
कितनी है नेट वर्थ?
फोर्ब्स इंडिया के अनुसार, भारतीय रुपये में नयनतारा की कुल संपत्ति 74 करोड़ है, जो 2023 में 10 मिलियन अमरीकी डालर के बराबर है। उनकी ज्यादातर कमाई फिल्मों, एड और ब्रांड एंडोर्समेंट से होती है। एक्ट्रेस अपनी हर एक फिल्म के लिए लगभग 5 करोड़ से अधिक रुपये चार्ज करती हैं।(कांतारा फेम एक्टर के बारे में जानें)
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नयनतारा के पास भारत भर में कई अपार्टमेंट हैं, जिनमें हैदराबाद में दो शानदार घर शामिल हैं। उनकी कीमत करोड़ों में है। नयनतारा के पास चेन्नई में भी 4 बीएचके 2 घर हैं जो बेहद शानदार हैं।
इसे भी पढ़ें:साउथ सिनेमा की ये एक्ट्रेस एक्टिंग से पहले करती थीं कुछ और काम
प्राइवेट जेट
View this post on Instagram
सिर्फ यही नहीं, नयनतारा के पास एक प्राइवेट जेट भी है। इसके अलावा नयनतारा के पास बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज, मर्सिडीज जीएलएस 350डी कारें भी है। इस सभी की कीमत लगभग करोड़ों में है। नयनतारा ने तनिष्क, टाटा स्काई, उजाला आदि फेमस ब्रांड के साथ काम किया है।
महंगे घर से लेकर गाड़ियों तक एक्ट्रेस के पास हर लग्जरी सुविधा मौजूद है। आपको नयनतारा की लाइफ के बारे में जानकर कैसा लगा हमें कमेंट करके बताएं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit- instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों