herzindagi
Munawar Faruqui Second wife

मुनव्वर फारुकी और महजबीन कोटवाला ऐसे बने एक-दूसरे के हमसफर, जानें कैसे हुई थी पहली मुलाकात?

मुनव्वर फारुकी एक बार फिर से अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने महजबीन कोटवाला से सीक्रेटली निकाह किया है। इसके बाद से उनके फैंस दोनों की लव स्टोरी जानने को बेताब हैं।
Editorial
Updated:- 2024-05-31, 12:37 IST

बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारुकी इन दिनों एक बार फिर से अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुनव्वर फारुकी ने कुछ दिन पहले, महजबीन कोटवाला से निकाह कर लिया है। दोनों की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इनमें दोनों केक काटते हुए दिख रहे हैं। 

खबरों की मानें तो दोनों की शादी और रिसेप्शन सीक्रेट तरीके से हो चुका है। हालांकि, कपल की तरफ से ऑफिशियली कोई पोस्ट या फोटो अभी तक शेयर नहीं किया गया है। लेकिन, जैसे ही दोनों की शादी की खबरें आईं, फैंस ये जानने के लिए बेताब हो गए कि आखिर मुनव्वर और महजबीन कैसे मिले, दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत कैसे हुई और कैसे दोनों एक-दूसरे के हमसफर बने। चलिए, आपको बताते हैं सारी डिटेल्स। 

मुनव्वर फारुकी और महजबीन कोटवाला की पहली मुलाकात

 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Munawar Faruqui (@munawar.faruqui)

कपल की तरफ से दोनों की शादी या लव स्टोरी को लेकर कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है। महजबीन कोटवाला एक मेकअप आर्टिस्ट हैं और उनकी भी यह दूसरी शादी है।खबरों की मानें तो दोनों को मिलवाने में 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की अक्षरा यानी हिना खान का अहम रोल रहा है। हिना खान ने महजबीन को मुनव्वर के मेकअप के लिए भेजा था और यही दोनों की पहली मुलाकात थी। कहा जा रहा है कि दोनों लगभग 2 महीने पहले ही एक-दूसरे से मिले और एक-दूसरे को पसंद करने लगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इनकी शादी 26 मई को हुई है।

हिना खान का है खास कनेक्शन

बता दें कि हिना खान और मुनव्वर फारुकी दोनों अच्छे दोस्त हैं और साथ में एक म्यूजिक वीडियो में काम भी कर चुके हैं। कहा जा रहा है कि दोनों के निकाह और रिसेप्शन में कुछ चुनिंदा लोग ही शामिल थे। इनमें हिना खान भी थी।

यह भी पढ़ें- हिना खान से लेकर दिव्यांका त्रिपाठी तक, सीरियल के सेट पर शुरू हुई थी इन एक्ट्रेसेस की लव स्टोरीज

बिग बॉस मे उड़ी थी मुनव्वर की लव लाइफ की धज्जियां

 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Munawar Faruqui (@munawar.faruqui)

मुनव्वर के बिग बॉस 17 की ट्रॉफी अपने नाम की थी। लेकिन, शो में उनकी लव लाइफ पर जमकर सवाल उठे थे। मुनव्वर फारुकी की एक्स-गर्लफ्रेंड आयशा खान ने उन पर चीटिंग और डबल डेटिंग जैसे इल्जाम लगाए थे। इसके अलावा भी उनकी लव लाइफ को लेकर कई खुलासे हुए थे। जिसके बाद कई लोग मुनव्वर के सपोर्ट तो कई विरोध में नजर आए थे।

यह भी पढ़ें- Munawar Faruqui Shayari: अपनी होशियारी से बिग बॉस 17 में रोशन हुए मुनव्वर फारुकी की ये शायरी छू लेंगी आपका दिल

 

आपको मुनव्वर फारुकी कितने पसंद हैं, हमें कमेंट्स में बताएं।अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

 

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।