छोटे पर्दे का चर्चित शो शक्तिमान के हिट शो था जो दूरदर्शन पर आता था और इस हिट शो क्रेज बच्चों में खूब देखने को खूब मिला साथ ही इस शो के पॉपुलर होने के बाद बच्चों के बीच शक्तिमान बनाने की चाह भी पैदा हुई। दूरदर्शन पर आया ये हिट शो जहां खूब पसंद किया था तो वहीं इस शो के लिए एक्टर मुकेश खन्ना को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था और इस शू के लिए उन्हें कर्जा लेना पड़ा इस आर्टिकल में हम आपको इसी किस्से के बारे में बताने जा रहे हैं कैसे एक्टर मुकेश खन्ना को अपने इस शो को शुरू करने के दौरान क्या-क्या परेशानी आई और क्यों उन्हें इस शो के लिए कर्जा मांगना पड़ा।
एक नहीं दो बार मांगा दोस्तों से कर्जा
दूरदर्शन पर आने वाले शो शक्तिमान में सबसे अहम रोल एक्टर मुकेश खन्ना का था। इस शो में एक्टर शक्तिमान बने और साथ ही उन्होंने इसी शो में गंगाधर का रोल भी निभाया जिसे लोगों ने खूब पसंद किया। वहीं इस शो के शुरू करने के लिए एक्टर मुकेश खन्ना के पास बजट नहीं था और कोई भी उनके इस शो में इंटरेस्ट नहीं था। इस वजह से एक्टर ने इस शो को शुरू करने के लिए अपने दोस्त ने पैसे उधार मांगे। वहीं उनके दोस्त ने उन्हें 8 लाख रुपये की मदद की और ये पैसा उन्हें ब्याज पर दिया।
इसके बाद ये शो टीवी प्रसारित हुआ और हिट हुआ जिसके बाद मुकेश खन्ना ने अपने दोस्त से लिए हुए पैसे ब्याज समेत वापस लौटा दिए। इसी बीच फिर इस शो के लिए बजट की कमी हुई और इस शो के लिए 2 और दोस्तों उधार मांगा।
इसे भी पढ़ें :इन सीरियल ने बनाई थी लोगों के दिल में खास जगह
एक्टर ने स्टाफ से भी मांगा उधार
मुकेश खन्ना को इस शो के लिए उनके दोस्त ने बड़ी मदद की तो वहीं मुकेश खान ने अपने दोस्तों से लिए हुए पैसे भी कुछ समय बाद लौटा दिए। वहीं कई बार ऐसा हुआ जब मुकेश खन्ना को फिर से पैसे की कमी हुई और इस दौरान एक्टर ने अपने स्टाफ से पैसे मांगकर इस शो की शूटिंग पूरी की।
आपको बता दें, मुकेश खन्ना ने शक्तिमान में गंगाधर के किरदार को लेकर खुलासा किया कि ये उन्होंने गंगाधर का लुक रिकी कॉमेडियन जेरी लुईस से प्रेरित है। वहीं हिरण के दांतों का विचार जेरी लुईस को देखने के बाद अपनाया था।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों