स्टाफ से पैसे मांगकर शक्तिमान बने थे एक्टर मुकेश खन्ना, इस तरह मिली कामयाबी

शक्तिमान  शो को बनाने के एक्टर मुकेश खन्ना के पास पैसे नहीं तह इसी वजह से उन्हें अपने दोस्तों और स्टाफ से पैसे उधार मंगाकर ये शो करना पड़ा था।

mukesh khanna struggle story shaktimaan show

छोटे पर्दे का चर्चित शो शक्तिमान के हिट शो था जो दूरदर्शन पर आता था और इस हिट शो क्रेज बच्चों में खूब देखने को खूब मिला साथ ही इस शो के पॉपुलर होने के बाद बच्चों के बीच शक्तिमान बनाने की चाह भी पैदा हुई। दूरदर्शन पर आया ये हिट शो जहां खूब पसंद किया था तो वहीं इस शो के लिए एक्टर मुकेश खन्ना को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था और इस शू के लिए उन्हें कर्जा लेना पड़ा इस आर्टिकल में हम आपको इसी किस्से के बारे में बताने जा रहे हैं कैसे एक्टर मुकेश खन्ना को अपने इस शो को शुरू करने के दौरान क्या-क्या परेशानी आई और क्यों उन्हें इस शो के लिए कर्जा मांगना पड़ा।

एक नहीं दो बार मांगा दोस्तों से कर्जा

दूरदर्शन पर आने वाले शो शक्तिमान में सबसे अहम रोल एक्टर मुकेश खन्ना का था। इस शो में एक्टर शक्तिमान बने और साथ ही उन्होंने इसी शो में गंगाधर का रोल भी निभाया जिसे लोगों ने खूब पसंद किया। वहीं इस शो के शुरू करने के लिए एक्टर मुकेश खन्ना के पास बजट नहीं था और कोई भी उनके इस शो में इंटरेस्ट नहीं था। इस वजह से एक्टर ने इस शो को शुरू करने के लिए अपने दोस्त ने पैसे उधार मांगे। वहीं उनके दोस्त ने उन्हें 8 लाख रुपये की मदद की और ये पैसा उन्हें ब्याज पर दिया।

mukesh khanna shaktiman show

इसके बाद ये शो टीवी प्रसारित हुआ और हिट हुआ जिसके बाद मुकेश खन्ना ने अपने दोस्त से लिए हुए पैसे ब्याज समेत वापस लौटा दिए। इसी बीच फिर इस शो के लिए बजट की कमी हुई और इस शो के लिए 2 और दोस्तों उधार मांगा।

इसे भी पढ़ें :इन सीरियल ने बनाई थी लोगों के दिल में खास जगह

एक्टर ने स्टाफ से भी मांगा उधार

मुकेश खन्ना को इस शो के लिए उनके दोस्त ने बड़ी मदद की तो वहीं मुकेश खान ने अपने दोस्तों से लिए हुए पैसे भी कुछ समय बाद लौटा दिए। वहीं कई बार ऐसा हुआ जब मुकेश खन्ना को फिर से पैसे की कमी हुई और इस दौरान एक्टर ने अपने स्टाफ से पैसे मांगकर इस शो की शूटिंग पूरी की।

shkatiman show

आपको बता दें, मुकेश खन्ना ने शक्तिमान में गंगाधर के किरदार को लेकर खुलासा किया कि ये उन्होंने गंगाधर का लुक रिकी कॉमेडियन जेरी लुईस से प्रेरित है। वहीं हिरण के दांतों का विचार जेरी लुईस को देखने के बाद अपनाया था।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit : Social media
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP