ज़िन्दगी में सब कुछ मिल जाए ये हर बार मुमकिन नहीं होता है और ये लाइन छोटे पर्दे के एक्ट्रेसेस श्वेता तिवारी, जेनिफर विंगेट और रश्मि देसाई के लिए है। इन एक्ट्रेसेस को उनके फैन्स का खूब प्यार मिला और इन एक्ट्रेसेस ने पर्दे पर काम करके खूब नाम भी कमाया। आज के समय में इन एक्ट्रेसेस के लाखों-करोड़ो फैन हैं लेकिन असल ज़िन्दगी में इन एक्ट्रेसस को प्यार नहीं मिला। इस आर्टिकल में हम आपको छोटे परदे के इन्ही एक्ट्रेसेस के बारे में बताने जा रहे हैं।
श्वेता तिवारी
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम एक्ट्रेस श्वेता तिवारी का है। एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने सबसे पहले भोजपुरी इंडस्ट्री में काम किया और इसके बाद एक्ट्रेस ने टीवी के कई शो में काम करके खूब नाम कमाया। श्वेता अपने काम की वजह से घर-घर में फेमस हुई और उन्हें उनके दर्शकों का खूब प्यार मिला।
इस बीच एक्ट्रेस ने एक्टर राजा चौधरी नाम के शादी की और उस दौरान इस कपल ने एक बेटी को जन्म दिया लेकिन साल 2007 में इन दोनों का रिश्ता खत्म हो गया। वहीं इसके बाद एक्ट्रेस की लाइफ में अभिनव कोहली की एंट्री हुई और इस कपल के बेटे को जन्म दिया।
साल 2019 में भी इस रिश्ते का अंजाम भी श्वेता के पहले वाले रिश्ते की तरह हुआ। वहीं अब एक्ट्रेसस अपने दोनों बच्चों की तरह अकेले लाइफ जी रही है।इसे भी पढ़ें :काजोल की इस फिल्म ने कई बॉलीवुड एक्टर्स के उड़ा दिए थे होश, जानिए मूवी से जुड़ी बातें
जेनिफर विंगेट
अगला नाम एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट का है। एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट छोटे परदे की कामयाब एक्ट्रेस रही। वहीं एक्ट्रेस ने फिल्मों और वेब सीरीज में भी काम करके भी खूब नाम कमाया। रील लाइफ में सफल रही एक्ट्रेस ने जहां इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया तो वहीं एक्ट्रेस की रियल लाइफ ज्यादा अच्छी नहीं रही। एक्ट्रेस जेनिफर एक्टर करण सिंह ग्रोवर से प्यार करती थी।
वहीं कुछ समय एक-दूसरे को डेट करने के बाद जेनिफर और करण ने शादी कर ली लेकिन अंत में इस शादी टूट गयी। करण सिंह ग्रोवर और जेनिफर की मुलाकात एक-दूसरे से एक शो के दौरान हुई। ये मुलाकात प्यार में बदली और इसके बाद इन दोनों ने साल 2012 में शादी लेकिन 2 साल में इन दोनों का रिश्ता टूट गया। ये रिश्ता उनके लिए दिल तोड़ने जैसा था क्योंकि हर जगह उनके अफेयर और रिश्ते के टूट जाने की चर्चा होती थी।
रश्मि देसाई
आखिरी नाम एक्ट्रेस रश्मि देसाई का है। एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने छोटे परदे के कई शो में काम किया और खूब नाम भी कमाया लेकिन एक्ट्रेस की असल ज़िन्दगी में सबकुछ ठीक नहीं रहा। एक्ट्रेस ने साल 2011 में एक्टर नंदीश संधू से शादी की थी लेकिन 3 साल बाद ही एक्ट्रेस का ये रिश्ता टूट गया और साल 2016 में इन दोनों का तलाक हो गया।
वहीं इसके बाद एक्ट्रेस का नाम अरहान खान से जुड़ा साल 2019 में इन दोनों साथ में बिग बॉस में एंट्री की। वहीं इस शो के सलमान खान ने खुलासा किया कि अरहान एक झूठा आदमी है और इसके बाद एक्ट्रेस और अरहान का रिश्ता टूट गया और अब एक्ट्रेस अकेले ही ज़िन्दगी जी रही है।
इसे भी पढ़ें :जूही चावला ने आमिर खान से चार साल नहीं की थी बात, जानिए क्या थी वजह
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें
Image Credit : Social media
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों