महेश बाबू की इन खूबियों पर मर मिटी थीं नम्रता श‍िरोडकर, खुद शेयर की लव स्टोरी

Love Story: महेश बाबू और नम्रता श‍िरोडकर की लव लाइफ से जुड़े कुछ खास किस्से हम आपको साथ शेयर करने वाले हैं। 

 

mahesh babu

Love Story: महेश बाबू की पर्शनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ भी सुर्खियों में बने रहते हैं। महेश बाबू एक अच्छे एक्टर होने के साथ ही एक अच्छे पति भी हैं। नम्रता शिरोडकर और महेश बाबू की जोड़ी को भी दर्शक काफी ज्यादा पसंद करते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको उनकी लव लाइफ के बारे में कुछ खास बातें बताने वाले हैं।

महेश बाबू ने शेयर की लव स्टोरी

महेश बाबू ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। खैर अगर हम बात महेश बाबू और नम्रता श‍िरोडकर की लव स्टोरी की करें तो दोनों की लव लाइफ एक फिल्म के जरिए ही शुरु हुई थी। नम्रता श‍िरोडकर ने अपनी पहली फिल्म महेशा बाबू के साथ ही साइन की थी। फिल्म की शूटिंग के दौरान ही दोनो ने एक- दूसरे को पसंद करना शुरु कर दिया था।

महेश बाबू और नम्रता श‍िरोडकर की शादी कब हुई

कपल ने लंबे समय तक अपने रिश्ते को छुपाकर रखा था। महेश बाबू ने अपने और नम्रता के रिश्ते के बारे में सबसे पहले अपनी बहन को बताया था, इस बात का खुलासा खुद एक इंटरव्यू के दौरान महेश बाबू ने किया था। 10 फरवरी साल 2005 को महेश और नम्रता ने शादी रचाई थी। कपल ने एक- दूसरे को डेट करने के बाद शादी करने का फैसला लिया था। कपल आज भी एक साथ है और काफी खुश हैं।

इसे जरूर पढ़ें:साउथ सिनेमा की ये एक्ट्रेस एक्टिंग से पहले करती थीं कुछ और काम

महेश बाबू और नम्रता श‍िरोडकर की फोटो

कपल की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी। कपल को शादी के बाद काफी ज्यादा पसंद किया गया था। महेश बाबू पत्नी नम्रता से छोटे है लेकिन दोनों के बीच जबरदस्त तरीके का बांड है। कपल का शादी का लंबा समय हो चुका है लेकिन वह आज भी एक- साथ काफी खुश हैं। कपल एक्टर सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर किया करते हैं।

इसे जरूर पढ़ें:साउथ इंडस्ट्री की इन हसीनाओं ने टीवी से की थी अपने करियर की शुरुआत

महेश बाबू की क्या खूबिया पसंद है

महेश बाबू आज के समय पर एक सफल एक्टर है। हालांकि जब नम्रता श‍िरोडकर उनसे मिली थी उस दौरान महेश बाबू ने भी ज्यादा फिल्मों में काम नहीं किया था। हालांकि रिश्ते के शुरुआत से ही महेश बाबू काफी रियल थे यही कारण था कि नम्रता श‍िरोडकर को पहली मुलाकात से ही महेश बाबू पसंद आ गए थे।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें।

image credit: instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP