Parineeti Chopra Raghav Chadha Wedding Details| परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी की डेट नजदीक आने के साथ ही उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी हैं। प्रियंका चोपड़ा की तरह ही परिणीति ने भी राजस्थान में ही डेस्टिनेशन वेडिंग करने का फैसला किया। इन दिनों राजस्थान में डेस्टिनेशन वेडिंग करने का ट्रेंड भी शुरू हो गया है और शायद यही कारण है कि परिणीति और राघव भी इस ट्रेंड का हिस्सा बन गए।
दूल्हा और दुल्हन दोनों ही कुछ दिनों पहले से पूजा पाठ में लगे हुए हैं और गाहे-बगाहे इनकी कोई तस्वीर साथ में दिख ही जाती है। इनकी शादी के मौके पर क्यों ना आपको उनकी खूबसूरत लव स्टोरी के बारे में कुछ बताया जाए।
राजनीति और बॉलीवुड का ताना बाना, राघव और परिणीति का तराना
अधिकतर बॉलीवुड और स्पोर्ट्स की दुनिया को एक साथ मिलते हुए देखा जाता है, लेकिन ऐसा कम होता है कि किसी नेता का दिल किसी एक्ट्रेस पर आ जाए और उनकी लव स्टोरी इतनी वायरल हो जाए। दोनों अपनी-अपनी फील्ड के जाने-माने नाम हैं और राघव की जर्नी तो अकाउंटेंट से लेकर आम आदमी पार्टी के बड़े नेता बनने तक बहुत ही अच्छी तरह से शुरू हुई है।
इन दोनों की शादी की बात 2023 की शुरुआत से ही चल रही थी, लेकिन इनकी लव स्टोरी एक साल पहले ही शुरू हो गई थी।
इसे जरूर पढ़ें- Raghav Parineeti Wedding: करोड़ों की मालकिन हैं राघव चड्ढा की होने वाली दुल्हनिया, जानें परिणीति चोपड़ा की नेट वर्थ
राघव और परिणीति की पहली मुलाकात
ETimes की रिपोर्ट के मुताबिक, इनकी लव स्टोरी 2022 से शुरू हुई। परिणीति उस वक्त फिल्म 'चमकीला' की शूटिंग कर रही थीं। यह शूटिंग पंजाब में हो रही थी जब राघव इसके सेट पर आए थे। हालांकि, इससे पहले वो एक दूसरे से मिल चुके थे और दोस्त थे, लेकिन प्यार परवान यहीं से चढ़ना शुरू हुआ।
ये दोनों ही लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पढ़े हुए हैं। राघव चड्ढा एक्जिक्यूटिव मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (EMBA) के कोर्स के दौरान ही परिणीति से मिले थे।
सुबह के नाश्ते से शुरू हुई राघव और परिणीति की प्रेम कहानी
13 मई 2023 को परिणीति और राघव की सगाई हुई थी। 22 मई को परिणीति ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर सगाई की तस्वीरों को शेयर किया था। उसी वक्त उन्होंने लिखा, "जब आपको पता होता है, आपको पता होता है। सुबह का नाश्ता एक साथ और मुझे पता था कि मुझे अपना साथी मिल गया है।" परिणीति ने अपनी पोस्ट में लिखा था कि उन्हें बचपन से ही अपनी फेयरीटेल का इंतजार था और अब जब यह शुरू हो गई है तब उनकी सोच से भी ज्यादा बेहतर है।
View this post on Instagram
परिणीति और राघव की दोस्ती नाश्ते की टेबल पर ही प्यार में बदल गई। शायद यही कारण है कि परिणीति ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में इसका जिक्र किया।
यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादी से बात करते हुए राघव ने बताया, "हम जैसे भी मिले, वह एक जादुई अहसास था इसे इत्तेफाक ही कहेंगे। मैं भगवान को इसके लिए रोजाना शुक्रिया कहता हूं कि उन्होंने परिणीति को मेरी जिंदगी में आने दिया। बहुत बड़ी ब्लेसिंग है और मैं बहुत खुश हूं कि वो मेरी पार्टनर है।"
इसे जरूर पढ़ें- Raghav Parineeti Wedding: परिणीति चोपड़ा के होने वाले पति राघव चड्ढा कमाई के मामले में परिणीति से पीछे या आगे? जानें उनकी नेट वर्थ
बातों, मुलाकातें और राघव-परिणीति की सगाई
एक बार जब इन दोनों की सगाई की बातें जोर-शोर से चलने लगीं, तो इनकी मुलाकातें भी लोगों की नजर में आती गईं। राघव चड्ढा और परिणीति आए दिन एक साथ स्पॉट किए जाते।
सगाई से कुछ दिन पहले ही दोनों को मोहाली के स्टेडियम में मैच देखते देखा गया था। तभी यह फाइनल हो गया था कि इन दोनों ने अपने रिश्ते को स्वीकृति दे दी है और कुछ दिनों बाद सगाई आखिर हो ही गई।
सगाई के पहले की डिनर डेट्स, सगाई के बाद मंदिर और गुरुद्वारे के दर्शन भी करने लगे। अगस्त में ही ये दोनों उज्जैन महाकाल मंदिर के दर्शन करने के लिए गए थे।
पूजा करते हुए इनकी तस्वीर साथ में बहुत अच्छी लग रही थी और दोनों एक दूसरे के साथ बहुत सहज दिख रहे थे।
अब शादी के कुछ दिन पहले दोनों ने पाठ भी रखवाया था और उदयपुर आने से पहले परिणीति की मेहंदी सेरेमनी हुई और सूफी नाइट का आयोजन भी हुआ।
इन दोनों की लव स्टोरी पर कोई फिल्म बनाई जा सकती है जहां प्यार और दोस्ती दोनों ही रिश्ते बखूबी निभाए गए हैं। राघव और परिणीति की शादी की सभी डिटेल्स आपको हरजिंदगी पर मिलती रहेंगी।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों