80 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस हेमा मालिनी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। अब हेमा ज्यादा फिल्मों में एक्टिव नहीं हैं लेकिन अब उन्हें राजनीति में देखा जाता है। एक जमाने में एक्ट्रेस ने कई जबरदस्त फिल्मों में काम किया है। उनकी फिल्में सुपरहिट साबित होती थी।
दर्शक केवल हेमा की एक्टिंग के ही नहीं बल्कि खूबसूरती के भी फैन हुआ करते थे। हालांकि शुरुआती दौर उनके लिए भी आसान नहीं था। कहा जाता है कि एक्ट्रेस को कई बार रिजेक्ट हो चुकी हैं। दरअसल, शुरुआत में हेमा काफी पतली हुआ करती थी। ऐसे में वह जब भी ऑडिशन के लिए जाती तो उन्हें रिजेक्शन ही मिलता।
उन्हें काफी मुश्किलों के बाद तमिल में पहली फिल्म मिली थी। इस फिल्म के लिए डायरेक्टर ने एक्ट्रेस का नाम बदल कर सुजाता कर दिया था। इस फिल्म में महज 4 दिन की शूटिंग करने के बाद ही एक्ट्रेस को फिल्म से बाहर कर दिया था। इतने रिजेक्शन के बाद भी हेमा डटी रही और खुद को फिल्मों के लिए तैयार करती गई।
हेमा ने अपने वेट, लुक्स के साथ ही क्लासिकल डांस भी सीखना शुरु कर दिया। जिसके बाद उन्हें छोटे- छोटे रोल करने का मौका मिला। इन दिनों में उनकी मां ने उनका काफी साथ दिया था। जिसके बाद जाकर एक्ट्रेस को राज कपूर संग काम करने का मौका मिला। इस फिल्म के बाद एक्ट्रेस को एक्टिंग के ऑफर आने लगें।
इसे भी पढ़ें- Hema Malini 75th Birthday Bash: ड्रीम गर्ल की बर्थडे पार्टी में लगा सितारों का जमावड़ा
आपको बता दें कि हेमा ने अपने करियर के 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। उनकी फिल्मों को दर्शक आज भी देखना पसंद करते हैं। उनकी फिल्में जबरदस्त साबित होती हैं। उनके शोले में निभाए बसंती के किरदार को भूलना मुश्किल हैं।
इसे भी पढ़ें- एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले टीचर थे ये सितारे
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।