herzindagi
actor Kamal Haasan artificial intelligence

69 की उम्र में साउथ सुपरस्टार ने कॉलेज में लिया एडमिशन, इस खास सब्जेक्ट में लेंगे डिग्री

फ़िल्में और राजनीति में सक्रिय रहने के अलावा अब सुपरस्टार यूएसए जाकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पढ़ाई करेंगे। वह क्लासेस लेने के लिए अमेरिका निकल गए हैं।
Editorial
Updated:- 2024-09-06, 18:59 IST

कमल हासन साउथ सिनेमा के सुपरस्टार हैं। वह अपनी शानदार दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। कमल हसन 69 साल के हैं और इस उम्र में भी एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दे रहे हैं। अब हाल ही में यह जानकारी सामने आई है कि उन्होंने इस उम्र में कॉलेज में दाखिला लिया है। यह कदम उनकी उम्र के बावजूद नए ज्ञान और कौशल की ओर उनकी निरंतर चाह को दर्शाता है।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पढ़ाई करेंगे सुपरस्टार

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Kamal Haasan (@ikamalhaasan)

फ़िल्में और राजनीति में सक्रिय रहने के अलावा अब सुपरस्टार यूएसए जाकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पढ़ाई करेंगे। कमल हसन के इस फैसले से यह बात तो साफ हो गई है कि जितना ज्ञान लिया जाए उतना कम है और पढ़ाई लिखाई की कोई उम्र नहीं होती है।

45 दिनों तक क्लास करेंगे कमल हासन

जानकारी के मुताबिक वह अपने बिजी शेड्यूल के बीच क्लासेस लेने के लिए अमेरिका निकल गए हैं।  यह एक क्रैश कोर्स है जो 90 दोनों का है, लेकिन एक्टर 45 दिनों तक ही इस क्लास में शामिल होंगे और फिर वह अपने फिल्मों की शूटिंग के लिए भारत वापस आ जाएंगे।  कहा जा रहा है कि उनकी आने वाली फिल्मों में एआई तकनीक शामिल होंगी, इस वजह से एक्टर ने इस कोर्स में दाखिला लिया है।  वहीं इससे पहले एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि उन्हें नई तकनीक में गहरी दिलचस्पी है।

यह भी पढ़ें-वरुण धवन के बाद अब सनी देओल की 'बॉर्डर 2' में हुई दिलजीत दोसांझ की एंट्री, इस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म

कमल हासन वर्कफ्रंट

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Kamal Haasan (@ikamalhaasan)

 

वर्क फ्रंट की बात करें तो कमल हासन जल्द ही एटली की फिल्म में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा एक्टर मणिरत्नम की ठग लाइफ, इंडियन 3 में भी नजर आएंगे।  एक्टर कल्की 2 में भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें-फिल्मों के चक्कर में छोड़ा सीरियल, अब छोटे पर्दे से भी गायब हैं ये सुपरहिट एक्टर्स

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है,तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से।

Image Credit:Social Media

 


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।