कमल हासन साउथ सिनेमा के सुपरस्टार हैं। वह अपनी शानदार दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। कमल हसन 69 साल के हैं और इस उम्र में भी एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दे रहे हैं। अब हाल ही में यह जानकारी सामने आई है कि उन्होंने इस उम्र में कॉलेज में दाखिला लिया है। यह कदम उनकी उम्र के बावजूद नए ज्ञान और कौशल की ओर उनकी निरंतर चाह को दर्शाता है।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पढ़ाई करेंगे सुपरस्टार
View this post on Instagram
फ़िल्में और राजनीति में सक्रिय रहने के अलावा अब सुपरस्टार यूएसए जाकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पढ़ाई करेंगे। कमल हसन के इस फैसले से यह बात तो साफ हो गई है कि जितना ज्ञान लिया जाए उतना कम है और पढ़ाई लिखाई की कोई उम्र नहीं होती है।
45 दिनों तक क्लास करेंगे कमल हासन
जानकारी के मुताबिक वह अपने बिजी शेड्यूल के बीच क्लासेस लेने के लिए अमेरिका निकल गए हैं। यह एक क्रैश कोर्स है जो 90 दोनों का है, लेकिन एक्टर 45 दिनों तक ही इस क्लास में शामिल होंगे और फिर वह अपने फिल्मों की शूटिंग के लिए भारत वापस आ जाएंगे। कहा जा रहा है कि उनकी आने वाली फिल्मों में एआई तकनीक शामिल होंगी, इस वजह से एक्टर ने इस कोर्स में दाखिला लिया है। वहीं इससे पहले एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि उन्हें नई तकनीक में गहरी दिलचस्पी है।
कमल हासन वर्कफ्रंट
View this post on Instagram
वर्क फ्रंट की बात करें तो कमल हासन जल्द ही एटली की फिल्म में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा एक्टर मणिरत्नम की ठग लाइफ, इंडियन 3 में भी नजर आएंगे। एक्टर कल्की 2 में भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें-फिल्मों के चक्कर में छोड़ा सीरियल, अब छोटे पर्दे से भी गायब हैं ये सुपरहिट एक्टर्स
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है,तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से।
Image Credit:Social Media
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों