बॉलीवुड के गलियारों में स्टार किड्स अक्सर सुर्खियां बटोरते रहते हैं। इनके लाइफस्टाइल, सोशल मीडिया पोस्ट्स वगरैह पर सभी की नजरें बनी रहती हैं। कई स्टार किड्स ऐसे हैं, जो अपने हुनर के दम पर बॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुके हैं। वहीं, कई स्टार किड्स आज भी नेपोटिज्म को लेकर ट्रोल होते रहते हैं। बॉलीवुड के कई स्टार किड्स अपनी फिल्मों के जरिए इंडस्ट्री में अपना सिक्का जमा रहे हैं लेकिन जाह्नवी कपूर से लेकर सारा अली खान तक, ये स्टार किड्स अपनी एक्टिंग स्किल्स को लेकर अक्सर ट्रोल होते रहते हैं।
आपको बता दें कि एक वक्त पर आलिया भट्ट को भी उनकी एक्टिंग के लिए ट्रोल किया गया था। हालांकि, अब वह एक से बढ़कर एक रोल्स कर खुद को साबित कर चुकी हैं। आइए आपको बताते हैं कौन से हैं वो स्टार किड्स, जो अपनी एक्टिंग को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर आ चुके हैं।
जाह्नवी कपूर
हाल ही में जाह्नवी कपूर और वरुण धवन की फिल्म 'बवाल' रिलीज हुई है। इन दोनों स्टार किड्स को ही एक्टिंग स्किल्स को लेकर ट्रोल किया जाता रहा है। वरुण की एक्टिंग को अक्सर ट्रोलर्स ने ओवर एक्टिंग बताया। वहीं, जाह्नवी को एक्टिंग नहीं आती, इस तरह की बातें अक्सर सोशल मीडिया पर सामने आती रही है। जाह्नवी कपूर की पहली फिल्म 'धड़क' से लेकर अभी तक वह खुद को दमदार एक्टर के तौर पर साबित नहीं कर पाई हैं। हालांकि, बवाल में जाहन्वी की एक्टिंग की काफी तारीफ हो रही है, पर फिर भी उन्हें अभी तक एक वर्सेटाइल एक्ट्रेस के तौर पर पहचान नहीं मिली है।
अनन्या पांडे
अनन्या पांडे कभी अक्सर ट्रोलर्स के निशाने पर आ जाती हैं। चंकी पांडे की लाडली अनन्या भी अभी तक एक्टिंग के मामले में खुद को साबित नहीं कर पाई हैं। उन्होंने कई फिल्मे की हैं लेकिन किसी भी फिल्म में उनकी रोल को खास पहचान नहीं मिली है। जल्द ही वह आयुष्मान खुराना के साथ 'ड्रीम गर्ल 2' में नजर आने वाली हैं। देखना होगा कि क्या इस फिल्म से वह ऑडियन्स की उम्मीदों पर खरा उतर पाएंगी या नहीं।
सारा अली खान
सारा अली खान को भी उनकी एक्टिंग स्किल्स के लिए कई बार ट्रोल किया गया है। हालांकि, सारा को इंडस्ट्री में अब काफी वक्त बीत चुका है और वह कई फिल्मों का हिस्सा बन चुकी हैं लेकिन फिर भी उनकी एक्टिंग को लेकर अभी भी कई बार सवाल किए जाते हैं।
यह भी पढ़ें-सारा अली खान का घर नहीं है किसी महल से कम, देखें तस्वीरें
आलिया भट्ट
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में अपने लुक्स और एक्टिंग से सभी का दिल जीतने वाली आलिया भी एक वक्त पर अपनी एक्टिंग को लेकर ट्रोल हो चुकी हैं। जब उनकी डेब्यू फिल्म 'स्टुडेंट ऑफ द ईयर' रिलीज हुई थी, उस वक्त उनकी एक्टिंग को लेकर उन्हें काफी ट्रोल होना पड़ा था। लोगों ने उन्हें शुरू में ही फ्लॉप एक्ट्रेस तक कह डाला था। हालांकि आलिया ने वक्त के साथ इस बात को साबित किया कि वह अलग-अलग रोल्स को खूबसूरती से निभा सकती हैं।
यह भी पढ़ें- आलिया भट्ट ने खरीदा 37 करोड़ का घर, जानें अभिनेत्री का नेट वर्थ
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit-Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों