बॉलीवुड सितारों के बारे में लोगों के बीच में तरह-तरह की बातें होती हैं। कुछ सच होती हैं, तो कुछ झूठ। कई सारी हिट फिल्मों का हिस्सा रह चुकी प्रीति जिंटा के नाम पर भी लोगों के मन में तरह-तरह के प्रश्न हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने इस बारे में बताते हुए एक वीडियो साझा किया। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
प्रीति जिंटा का असली क्या है? (preity zinta real name)
Over the years I have consistently read in various media articles that I have changed my name from Pritam Singh Zinta to Preity Zinta. I have tried to set the record straight so many times by telling everyone that, on the sets of “Soldier” @thedeol called me Pritam Singh as a… pic.twitter.com/ibImRuMwhj
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) December 14, 2023
प्रीति जिंटा ने वीडियो साझा कर कहा, "सभी को नमस्कार। मैं यहां इसलिए हूं क्योंकि बहुत से लोग मुझसे पूछते रहते हैं कि प्रीति जिंटा मेरा असली नाम है या प्रीतम सिंह जिंटा है। इसलिए मैं बस यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि प्रीतम सिंह जिंटा कभी भी मेरा नाम नहीं था। मुझे नहीं पता कि गूगल और विकिपीडिया पर यह जानकारी कैसे आई। मेरा असली नाम हमेशा से प्रीति जिंटा था और अब मैंने इसमें G जोड़ दिया है, G फॉर गुड इनफ।
इसे भी पढ़ेंःबिग बॉस ओटीटी के बाद से बदल गई है मनीषा रानी की लाइफ, जानें उनके लाइफस्टाइल के बारे में
कैटरीना कैफ का असली नाम क्या है?
कैटरीना कैफ का असली नाम कैटरीना टर्कोट्टे है। एक्ट्रेस शुरुआत से अपनी मां का उपनाम इस्तेमाल करती थीं। लेकिन भारत में आने के बाद उन्होंने अपने पिता का उपनाम कैफ लगाना शुरू कर दिया।
क्या है टाइगर श्रॉफ का रियल नेम?
View this post on Instagram
टाइगर श्रॉफ का असली नाम जय हेमंत श्रॉफ है। हालांकि, उनके पिता जैकी श्रॉफ प्यार से उन्हें टाइगर कहकर बुलाते थे। दरअसल जब टाइगर छोटे थे, तो अक्सर अपने घरवालों को काट लिया करते थे। यहीं से उनके टाइगर नाम मिला और बॉलीवुड में भी एक्टर ने इसी नाम का इस्तेमाल किया।
कियारा आडवाणी का असली नाम
कियारा आडवाणी का असली नाम आलिया आडवाणी है। सलमान खान ने ही कियारा को बेहतर पहचान के लिए अपना नाम बदलने की सलाह दी थी। आज कियारा लोगों की फेवरेट एक्ट्रेस में से एक हैं।
अक्षय कुमार का नाम नहीं जानते हैं लोग
View this post on Instagram
अक्षय कुमार का असली नाम राजीव हरिओम भाटिया है। बॉलीवुड में कदम रखने के बाद अक्षय कुमार ने अपना नाम राजीव हरि ओम भाटिया बदलकर अक्षय कुमार रख लिया था।
इसे भी पढ़ेंःएनिवर्सरी पर इमरान हाशमी ने कुछ इस तरह लुटाया बीवी पर प्यार, खूबसूरत नोट के साथ शेयर की अनसीन फोटो
सनी लियोन का असली नाम क्या है?
View this post on Instagram
सनी लियोन बताती हैं कि जब वो एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही थी, तब एक मैगजीन ने उनका इंटरव्यू लिया था। इस वजह से उन्होंने अपना असली नाम सनी बताया। जबकि सनी का नामकरनजीत कौर वोहरा था।
इन सभी सितारों के साथ-साथ रेखा का नाम भी भानुरेखा गणेशन था, लेकिन इंडस्ट्री में हर कोई उन्हें रेखा के नाम से जानता है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों