क्या प्रीति जिंटा का असली नाम है प्रीतम? फिल्मी जगत में एंट्री लेने से पहले ये सितारे बदल चुके हैं अपना नाम

प्रीति जिंटा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल रहा है, जिसमें वो अपने असली नाम के बारे में बताती नजर आ रही हैं। आइए जानते हैं  प्रीति जिंटा समेत तमाम सितारों के नाम से जुड़े दिलचस्प फैक्ट्स। 

 
know about celebs who changed their name for career

बॉलीवुड सितारों के बारे में लोगों के बीच में तरह-तरह की बातें होती हैं। कुछ सच होती हैं, तो कुछ झूठ। कई सारी हिट फिल्मों का हिस्सा रह चुकी प्रीति जिंटा के नाम पर भी लोगों के मन में तरह-तरह के प्रश्न हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने इस बारे में बताते हुए एक वीडियो साझा किया। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से।

प्रीति जिंटा का असली क्या है? (preity zinta real name)

प्रीति जिंटा ने वीडियो साझा कर कहा, "सभी को नमस्कार। मैं यहां इसलिए हूं क्योंकि बहुत से लोग मुझसे पूछते रहते हैं कि प्रीति जिंटा मेरा असली नाम है या प्रीतम सिंह जिंटा है। इसलिए मैं बस यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि प्रीतम सिंह जिंटा कभी भी मेरा नाम नहीं था। मुझे नहीं पता कि गूगल और विकिपीडिया पर यह जानकारी कैसे आई। मेरा असली नाम हमेशा से प्रीति जिंटा था और अब मैंने इसमें G जोड़ दिया है, G फॉर गुड इनफ।

कैटरीना कैफ का असली नाम क्या है?

katrina kaif real name

कैटरीना कैफ का असली नाम कैटरीना टर्कोट्टे है। एक्ट्रेस शुरुआत से अपनी मां का उपनाम इस्तेमाल करती थीं। लेकिन भारत में आने के बाद उन्होंने अपने पिता का उपनाम कैफ लगाना शुरू कर दिया।

क्या है टाइगर श्रॉफ का रियल नेम?

टाइगर श्रॉफ का असली नाम जय हेमंत श्रॉफ है। हालांकि, उनके पिता जैकी श्रॉफ प्यार से उन्हें टाइगर कहकर बुलाते थे। दरअसल जब टाइगर छोटे थे, तो अक्सर अपने घरवालों को काट लिया करते थे। यहीं से उनके टाइगर नाम मिला और बॉलीवुड में भी एक्टर ने इसी नाम का इस्तेमाल किया।

कियारा आडवाणी का असली नाम

kiara advani real name

कियारा आडवाणी का असली नाम आलिया आडवाणी है। सलमान खान ने ही कियारा को बेहतर पहचान के लिए अपना नाम बदलने की सलाह दी थी। आज कियारा लोगों की फेवरेट एक्ट्रेस में से एक हैं।

अक्षय कुमार का नाम नहीं जानते हैं लोग

अक्षय कुमार का असली नाम राजीव हरिओम भाटिया है। बॉलीवुड में कदम रखने के बाद अक्षय कुमार ने अपना नाम राजीव हरि ओम भाटिया बदलकर अक्षय कुमार रख लिया था।

इसे भी पढ़ेंःएनिवर्सरी पर इमरान हाशमी ने कुछ इस तरह लुटाया बीवी पर प्यार, खूबसूरत नोट के साथ शेयर की अनसीन फोटो

सनी लियोन का असली नाम क्या है?

View this post on Instagram

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone)

सनी लियोन बताती हैं कि जब वो एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही थी, तब एक मैगजीन ने उनका इंटरव्यू लिया था। इस वजह से उन्होंने अपना असली नाम सनी बताया। जबकि सनी का नामकरनजीत कौर वोहरा था।

इन सभी सितारों के साथ-साथ रेखा का नाम भी भानुरेखा गणेशन था, लेकिन इंडस्ट्री में हर कोई उन्हें रेखा के नाम से जानता है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP