आमिर खान जिन्हें मिस्टर परफेक्शनिस्ट भी कहा जाता है। आए दिन आमिर खान की पर्सनल लाइफ सुर्खियों में रहती है, एक्टर ने दो शादियां की है और दोनों ही पत्नियों यानी रीना दत्ता और किरण राव से तलाक हो गया है। भले ही आमिर का तलाक उनकी दोनों ही पत्नियों से हो चुका है, लेकिन वो आज भी अपने दोनों पत्नियों के टच में हैं। बता दें कि एक वक्त ऐसा था जब आमिर खान, रीना दत्ता के प्यार में इतने पागल थे कि उन्होंने रीना के लिए खून से चिट्ठी लिख डाली थी। इस लेख में हम आमिर खान की दीवानगी की हद से जुड़े कुछ किस्से आपके साथ शेयर करने वाले हैं।
रीना दत्ता के प्यार में आमिर ने पार की थी हद
बॉलीवुड में आने से पहले ही आमिर खानरीना दत्ता के प्यार में दीवाने हो चुके थे। आमिर रीना को खुश करने के लिए हर वो चीज करते थे, जो उन्हें सही लगती थी, भले ही वो चीज वास्तव में गलत हो। उस समय आमिर रीना के प्यार में इस कदर दीवाने हो चुके थे कि उन्होंने खून से लेटर लिख कर रीना को भेजा करते थे। हालही में आमिर खान ने रीना दत्ता को लेकर अपनी दीवानगी के बारे में सिमी गरेवाल के साथ इंटरव्यू में शेयर किया है। आमिर ने बताया कि खून से लेटर लिखने से रीना खुश होंगी यह सोच उन्होंने खून से लव लेटर लिख डाला था, लेकिन नतीजा उल्टा हुआ। रीना खुश होने के बजाए परेशान हो गई थीं।
आमिर खान ने क्यों लिखा खून से लेटर
इंटरव्यू में जब आमिर से खून से चिट्ठी लिखने की वजह पूछी गई तो उन्होंने बताया कि यह उनका रीना दत्ताके प्रति प्यार जाहिर करने का इमैच्योर तरीका था। हालांकि अब आजकल के युवाओं को ऐसा करते देख सही नहीं लगता है। आमिर ने बताया कि उन्हें खून से लिखे बहुत से लेटर मिलते हैं, लेकिन आज उन्हें ये सही और अच्छा नहीं लगता है। आगे खून से लिखने वाली चिट्ठी को लेकर कहा है कि वो किसी को ऐसा करने की सलाह नहीं देंगे कि वे किसी के लिए खून से लेटर लिखें।
इसे भी पढ़ें: आमिर खान ने बचपन के दिनों को याद कर शेयर किया इमोशनल किस्सा
रीना से भाग कर की शादी
आमिर ने आगे इंटर्व्यू में बताया कि जब उन्होंने रीना से शादी की थी, तब वे मात्र 19 साल के थे और रीना उनसे उम्र में 2 साल बड़ी हैं। दोनों के माता-पिता को उनके रिश्ते के बारे में पता नहीं था और वे एक दूसरे को खोने के डर से भाग कर शादी करने का फैसला लिया था। भाग कर शादी को लेकर आमिर ने कहा कि ऐसा वे दो परिवारों के विद्रोह के डर से नहीं, बल्कि रीना को खोने की इनसिक्योरिटी के कारण किया था। आमिर जब रीना से शादी किए थे तब वे 21 साल के नहीं थे। ऐसे में रीना से कानूनी तौर पर शादी करने के लिए कुछ महीने का इंतजार करना पड़ा था।
इसे भी पढ़ें: किरण राव और आमिर खान की एक्स-वाइफ रीना दत्ता के बीच ऐसे हैं संबंध
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: rarepopculture, sangbadpratidin.in, koimoi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों