The famous cockroach scene from Mr India: बॉलीवुड के इतिहास में कई ऐसी सदाबहार फिल्में रही हैं, जिन्हें दर्शकों का खूब प्यार मिला है। कई फिल्में ऐसी भी रही हैं, जिन्हें दर्शकों ने बार-बार देखने की डिमांड की है। भारत में साल 1987 में एक ऐसी फिल्म आई, जिसे बॉलीवुड की पहली फिक्शनल फिल्म का टैग मिला।
ये वही दौर था, जब ‘बाजीगर’ जैसी फिल्मों का नशा लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा था। इस फिल्म ने पर्दे पर आते ही सारे ट्रेंड्स बदलकर रख दिए। इस फिल्म में कलाकारों ने ही नहीं बल्कि एक कॉकरोच ने भी एक्टिंग की थी। कॉकरोच अपनी एक्टिंग के दम पर सुर्खियों का हिस्सा बन गया था।
जिस फिल्म का जिक्र कर रहे हैं फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ का। इस फिल्म में अनिल कपूर और एक्ट्रेस श्रीदेवी ने लीड रोल निभाया था। फिल्म में अमरीश पुरी का ‘मुकेंबो’ वाला रोल तो हर किसी को याद है। उनके इस आईकॉनिक रोल को भला कोई कैसे भूल सकता है। आज आपको बताते हैं इस फिल्म का ये गजब का किस्सा...
यह भी देखें- श्रीदेवी से जुड़े इन 10 दिलचस्प सवालों के जवाब दीजिए
कॉकरोच के साथ की गई शूटिंग
आज के समय में एनिमिशन के जरिए किसी भी जानकर को क्रिएट किया जा सकता है और उससे एक्ट करवाया जा सकता है, लेकिन आज से 37 साल पहले जब ये सब संभव नहीं था, तब एक डायरेक्टर ने कॉकरोच से ही एक्टिंग करवा ली थी। इस बात का खुलासा खुद डायरेक्टर शेखर कपूर ने किया है। उन्होंने डेली पोस्ट को दिए एक इंटरव्यू में बताया था, 'फिल्म में एक सीन था जहां कॉकरोच को श्रीदेवी का पीछा करना था। इस सीन के लिए हमें बहुत मेहनत करनी पड़ी थी।'
कॉकरोच को पिला दी शराब
शेखर बताते हैं कि हर कोई सोच में था कि कॉकरोच को श्रीदेवी के पीछे कैसे भगाएं। तभी सिनेमैटोग्राफर बाबा आजमी के दिमाग में एक आइडिया आया। बाबा आजमी ने आइडिया दिया कि कॉकरोच को शराब पिला देते हैं। उसे नशा हो जाएगा। फिर क्या था, बाबा आजमी का ये आइडिया शेखर कपूर को पसंद आ गया। दोनों ने कॉकरोच के आगे रम की कुछ बूंदे गिरा दीं और कुछ ही देर में कॉकरोच ने वो पी भी ली। कुछ देर बाद तक उस कॉकरोच को सच में नशा हो गया।
नशे में एक्टिंग करने लगा कॉकरोच
गजब की बात तो ये थी कि नशा होते ही कॉकरोच अच्छे से एक्टिंग करने लगा। वो खुद ही श्रीदेवी के पीछे भागने लगा। इससे मेकर्स की बड़ी मुश्किल हल हो गई। इस किस्से का जिक्र करते हुए शेखर कपूर कहते हैं, 'कॉकरोच को शराब इतनी पसंद आ गई थी कि उसने हमारे मन मुताबिक एक्टिंग भी कर ली।'
यह भी देखें-Birth Anniversary: इस कारण से बार-बार बेहोश होती थीं श्रीदेवी, जानें 'फीमेल बच्चन' के बारे में कुछ फैक्ट्स
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:Instagram/IMDb
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों