घर की साफ-सफाई का सीधा असर सेहत पर पड़ता है। कई बार जितनी मर्जी सफाई कर ली जाए, घर में कीट-मकोड़ों का आतंक बना ही रहता है। खासतौर पर कॉकरोच नाक में दम कर देते हैं और यह कई गंभीर बीमारियां भी फैलाते हैं। कॉकरोच को घर से भगाने के लिए बाजार में तरह-तरह के स्प्रे मिलते हैं, लेकिन क्या आप जानती हैं कॉकरोच से छुटकारा दिलाने में तुलसी भी मदद कर सकती है।
आयुर्वेद में तुलसी को जादुई जड़ीबूटी माना गया है, क्योंकि यह सेहत के लिए कई तरह से फायदेमंद होती है। लेकिन तुलसी सिर्फ सेहत के लिए ही फायदेमंद नहीं होती है बल्कि कीट-मकोड़ों, खासकर कॉकरोच से छुटकारा दिलाने में भी मदद करती है। तुलसी में ऐसे गुणकारी तत्व मौजूद होते हैं, जो कीट-मकोड़ों को पसंद नहीं आते हैं।
घर से कॉकरोच भगाने में तुलसी कैसे कर सकती है मदद?
- तुलसी को एक चमत्कारी पौधा माना गया है, क्योंकि यह कई तरह की समस्याओं से निजात दिलाने में मदद करता है। तुलसी में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-वायरल गुण पाए जाते हैं, जिनकी वजह से कीड़े-मकोड़े दूर रहते हैं।

- घर से कॉकरोच भगाने के लिए तुलसी के पत्तों को पीसकर उन जगहों पर छिड़क देना चाहिए, जहां कॉकरोच ज्यादा नजर आते हैं। इसके लिए आप तुलसी के पत्तों को सीधा जमीन पर डाल सकती हैं या फिर छोटी-छोटी टोकरी में भी रख सकती हैं। तुलसी के फायदे कई होते हैं।
- कॉकरोचों को भगाने के लिए तुलसी के पत्तों को पीसकर पेस्ट बना लें और फिर उन जगहों पर लगा दें, जहां कॉकरोचों की संख्या ज्यादा होती है।
- तुलसी का तेल भी कॉकरोचों को भगाने में मदद कर सकता है। इसके लिए आपको तुलसी के तेल की कुछ बूंदों को पानी में डालकर मिलाना है और फिर इसे एक स्प्रे बोतल में भरकर रख देना है। तुलसी के तेल और पानी के मिक्सचर का उन जगहों पर स्प्रे करना चाहिए, जहां कॉकरोच ज्यादा आते हैं।
कॉकरोच भगाने के अन्य उपाय
घर में कॉकरोचों का आतंक बढ़ गया है तो आप तुलसी के पत्तों के साथ-साथ अन्य कई चीजों का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
- घर से कॉकरोच भगाने में बेकिंग सोडा भी कारगार साबित हो सकता है। इसके लिए बेकिंग सोडा के दो चम्मच और थोड़ी-सी चीनी को पानी में मिक्स कर लें। अब मिक्सचर को एक स्प्रे बोतल में भरकर रख लें और इसका समय-समय पर छिड़काव करते रहें।

- कॉकरोच भगाने के लिए तुलसी के पत्तों की तरह ही पुदीने की पत्तियां भी इस्तेमाल की जा सकती हैं। पुदीने की महक कीट-मकोड़ों को बिल्कुल भी रास नहीं आती है। ऐसे में कॉकरोचों को भगाने के लिए आप मिंट ऑयल को एक कॉटन पर लगाकर घर के कोनों में रख सकती हैं। पुदीने की पत्तियों के फायदे कई होते हैं।
- लैवेंडर में भी ऐसे तत्व होते हैं जो कॉकरोचों के साथ उनके अंडों से भी छुटकारा दिलाने में मदद करते हैं। इसके लिए लैवेंडर के तेल की कुछ बूंदें पानी में मिला लीजिए और फिर इसे स्प्रे की तरह घर के कोनों में छिड़क दीजिए।
- कॉकरोच भगाने में तेज पत्ता भी मदद कर सकता है। इसके लिए तेज पत्तों को पीस लीजिए और फिर पाउडर को गर्म पानी में मिक्स करके एक स्प्रे बोतल में ट्रांसफर कर लीजिए। तेजपत्ता के पाउडर से बने लिक्विड को घर के कोने-कोने में स्प्रे करें।
- मिट्टी के तेल को पानी मिलाकर भी कॉकरोच भगाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। मिट्टी के तेल की महक घर में लंबे समय तक रहती है, जिसकी वजह से कीट-मकोड़े भी आस-पास नहीं फटकते हैं।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों