सुपरस्टार धर्मेंद्र और ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल को भी बॉलीवुड में ग्रैंड लॉन्च मिला था। लेकिन क्या आप जानती हैं ईशा देओल के पापा यानी धर्मेंद्र नहीं चाहते थे कि बेटी फिल्मों में काम करे। जी हां, ऐसा हम नहीं बल्कि ईशा देओल ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया है। ईशा देओल का यह भी कहना है कि धर्मेंद्र उनकी शादी 18 की उम्र में ही करा देना चाहते थे। आइए, यहां जानते हैं कि ईशा देओल ने इंटरव्यू में और क्या-क्या बताया है।
धर्मेंद्र चाहते थे 18 की उम्र में बेटी कर ले शादी
ईशा देओल ने हॉटरफ्लाई को हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है, जहां उन्होंने कहा- "वह (पापा धर्मेंद्र) नहीं चाहते थे कि मैं फिल्मों में आऊं। वह सही मायनों में रुढ़ीवादी थे क्योंकि वह पंजाबी पिता हैं और वह चाहते थे कि हम 18 साल की उम्र तक शादी करके सेटल हो जाएं। यही उनकी कंडिशनिंग थी, वह ऐसी जगह से आते थे जहां उनके घर की सभी महिलाएं ऐसे ही बड़ी हुई थीं। लेकिन मेरी परवरिश अलग थी।"
View this post on Instagram
मां हेमा मालिनी के साथ बड़ी हुई हैं ईशा देओल
ईशा देओल ने इंटरव्यू में बताया कि वह अपनी मां हेमा मालिनी के साथ बड़ी हुई हैं और वह उनके फिल्मी करियर से प्रभावित रही हैं। वह भी अपना नाम बनाना चाहती थीं लेकिन उन्हें पिता को मनाने में थोड़ा समय लगा। ईशा ने कहा- "मैं जानती हूं कि मैं कुछ बनना चाहती हूं, लेकिन उन्हें मनाने में थोड़ा समय लगा। यह आसान नहीं था, लेकिन आज अलग कहानी है।"
इसे भी पढ़ें: जब ईशा देओल को को-स्टार ने दिया था मैरिज प्रपोजल, मां हेमा ने किया ऐसे रिएक्ट
ईशा देओल को किया गया हेमा मालिनी से कंपेयर
ईशा देओल ने इसी इंटरव्यू में बताया कि जब वह फिल्मों में आई थीं तो उनकी मां से तुलना होने लगी थी जिसका असर उनपर भी धीरे-धीरे पड़ा। साथ ही ईशा ने कहा कि उन्होंने मां से इंडस्ट्री में रहने के लिए टिप्स भी मांगी थी, जिसपर उन्हें जवाब मिला था कि अगर सबकुछ आसान चाहती हैं तो गलत इंडस्ट्री चुन ली है।
ईशा देओल के मुताबिक, उनकी मां ने उन्हें पुरुषवादी इंडस्ट्री में रहने के टिप्स भी दिए थे। ईशा ने कहा- "उन्होंने (मां हेमा मालिनी) मुझे हमेशा मुश्किल में पड़ने और सेट पर अनकंफर्टेबल महसूस करने से बचाया है। और जब भी शूट के लिए छोटी स्कर्ट या लो-नेक लाइन टॉप पहनती थीं तो मुझे शॉट के बीच में कवर करने के लिए टॉवल या कपड़ा दिया जाता था।" ईशा देओल ने मां से सेट पर को-स्टार को गले लगाने का तरीका भी सीखा था, जिससे वह असहज महसूस ना करें।
View this post on Instagram
इसे भी पढ़ें:बहुत शानदार है ईशा देओल का घर, देखें तस्वीरें
ईशा देओल के घर में था स्ट्रिक्ट माहौल!
ईशा ने इंटरव्यू में बताया- "मेरी नानी बेहद स्ट्रिक्ट थीं, वह हमें शॉर्ट स्कर्ट्स वगैरह नहीं पहनने देती थीं। हमें देर रात भी कहीं नहीं जाने दिया जाता था। इन सब चीजों की वजह से कई बार परेशान हो जाती थी और घर से झूठ बोलकर देर रात बाहर जाया करती थी।"
ईशा देओल का वर्कफ्रंट
ईशा देओल के वर्कफ्रंट की बात करें तो, हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की बेटी ने साल 2002 में फिल्म 'कोई मेरे दिल से पूछे' से डेब्यू किया था। कई फिल्मों में काम कर चुकीं ईशा देओल की बॉलीवुड में आखिरी फिल्म 'टेल मी ओ खुदा' थी, जो साल 2011 में आई थी। 2012 में शादी करने के बाद ईशा देओल सिल्वर स्क्रीन से दूर हो गई थीं। हालांकि अब उन्होंने कमबैक कर लिया है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों