टीवी एक्ट्रेसेस की पॉपुलैरिटी बॉलीवुड अदाकाराओं से बिल्कुल भी कम नहीं होती हैं। कुछ एक्ट्रेसेस तो अपने रियल नेम से ज्यादा किरदार के नाम से ऑडियंस के बीच फेमस होती हैं। आज हम ऐसी ही कुछ पॉपुलर टीवी एक्ट्रेसेस की बात करने जा रहे हैं जो एक समय पर अपने किरदार के नाम से घर-घर में पॉपुलर थीं, लेकिन अब सालों से स्क्रीन पर नजर नहीं आई हैं। आइए, यहां जानते हैं कि हमारी फेवरेट टीवी एक्ट्रेस अब कहां हैं और क्या कर रही हैं।
टीवी पर सालों तक अपनी अदाकारी का दम दिखाकर गायब होने वालीं एक्ट्रेसेस की लिस्ट में कई नाम आते हैं।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन का किरदार निभाकर सालों तक एंटरटेनमेंट करने वालीं एक्ट्रेस दिशा वकानी कई सालों से स्क्रीन पर नजर नहीं आई हैं। दिशा वकानी साल 2017 में मैटरनिटी ब्रेक पर गई थीं। मां बनने के बाद दिशा वकानी ने पूरी तरह से शोबिज से दूरी बना ली है और वह अपने परिवार में पूरी तरह से बिजी हो गई हैं। लेकिन, कमाल की बात यह है कि इतने साल बीत जाने के बाद भी तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मेकर्स दिशा वकानी का रिप्लेसमेंट नहीं ढूंढ पाए हैं।
View this post on Instagram
जोधा-अकबर सीरियल में जोधा का किरदार निभाकर परिधि शर्मा को खूब पॉपुलैरिटी मिली थी। जोधा अकबर सीरियल के बाद परिधि शर्मा ने पटियाला बेब्स में अपनी अदाकारी का जलवा दिखाया था। लेकिन, उसके बाद से एक्ट्रेस छोटे पर्दे से गायब हैं। परिधि भले ही अब टीवी पर नजर नहीं आती हैं, लेकिन वह सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और अक्सर ही फैंस के लिए तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं।
इसे भी पढ़ें: बिना फीस के ‘तारक मेहता’ की ‘दयाबेन’ कर चुकी हैं काम, जानें वजह
ये रिश्ता क्या कहलाता है में इशिता का किरदार निभाकर घर-घर में दिव्यांका ने अपनी पहचान बनाई थी। लेकिन, दिव्यांका इस सीरियल के बाद किसी सीरियल में नजर नहीं आईं। हालांकि, एक्ट्रेस ने खतरों के खिलाड़ी में जरूर हिस्सा लिया था। दिव्यांका अब टीवी पर नहीं, बल्कि ओटीटी पर अपनी अदाकारी का जलवा दिखा रही हैं।
View this post on Instagram
साथ निभाना साथिया सीरियल में गोपी बहू का किरदार निभाकर जिया मानेक ने खूब पॉपुलैरिटी बटोरी है। जिया ने साथ निभाना साथिया के अलावा जीनी और जीजू में भी तारीफ के काबिल काम किया था। एक्ट्रेस ऐसे तो कई सालों से टीवी स्क्रीन से दूर हैं, लेकिन हाल ही में वह फिल्म 'काम चालू है' में दिखाई दी थीं।
हिटलर दीदी बनकर पॉपुलर होने वाली रति पांडे ने अपने करियर में मिले जब हम तुम, हर घर कुछ कहता है, देवी आदि पराशक्ति और शादी मुबारक जैसे कई सीरियल्स में काम किया है। लेकिन, अब पिछले कई सालों से एक्ट्रेस टीवी स्क्रीन से दूर हैं।
इसे भी पढ़ें: इन टेलीविजन एक्ट्रेसेस के डेब्यू सीरियल रहे थे सुपरहिट
ये रिश्ता क्या कहलाता है में नायरा की भाभी बनकर फेमस हुईं मोहिना कुमारी भी कई सालों से टीवी स्क्रीन से दूर हैं। मोहिना कुमारी, रीवा की राजकुमारी हैं और शादी के बाद उन्होंने टीवी इंडस्ट्री से दूरी बना ली है।
बालिका वधू सीरियल से घर-घर में फेमस होने वालीं अंजुम फारूकी ने भी शादी के बाद टीवी इंडस्ट्री से किनारा कर लिया है। अंजुम फारुकी ने साल 2013 में साकिब सैयद नाम के शख्स से शादी की थी और इसी के बाद टीवी को अलविदा कह दिया था।
View this post on Instagram
ये हैं मोहब्बतें में शगुन और नागिन बनकर टीवी स्क्रीन पर कई सालों तक राज करने वालीं एक्ट्रेसेस में अनीता हसनंदानी का नाम भी शामिल है। लेकिन, बेटे के जन्म के बाद अनीता भी टीवी स्क्रीन से दूर हो गई हैं। हालांकि, अनीता हसनंदानी ने मां बनने के बाद नागिन सीरियल में कैमियो रोल किया था, लेकिन फिर वह दोबारा टीवी पर नजर नहीं आईं।
इस प्यार को क्या नाम दूं सीरियल में अपनी मासूमियत से दर्शकों का दिल जीतने वाली सनाया ईरानी भी लंबे समय से स्क्रीन पर नजर नहीं आई हैं। एकता कपूर के इस सीरियल ने सनाया ईरानी को सुपरस्टार बना दिया था। भले ही सनाया अब टीवी पर नजर नहीं आती हैं, लेकिन वह सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।