बिग बॉस 18 फेम शिल्पा शिरोडकर हुईं कोविड की शिकार... सोशल मीडिया पोस्ट कर दी जानकारी, जानिए उनके बारे में कुछ खास बातें

शिल्पा शिरोडकर 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक रही हैं। शिल्पा फिलहाल कोविड पॉजिटिव हो गई हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए फैंस को यह जानकारी दी है। 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-05-19, 18:26 IST
bollywood bigg boss 18 contestant 90s famous actress shilpa shirodkar luxury life net worth

Shilpa Shirodkar Tests Positive for Covid: शिल्पा शिरोडकर 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक रही हैं। एक्ट्रेस ने कुछ महीने पहले ‘बिग बॉस 18’ से कमबैक किया था और काफी सुर्खियों में रही थीं। फिलहाल, वह कोविड-19 की शिकार हो गई है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी है और फैंस से सुरक्षित रहने की अपील की है।.

शिल्पा शिरोडकर हुईं कोविड पॉजिटिव

बिग बॉस 18 फेम और 90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर कोविड पॉजिटिव हो गई हैं। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने लोगों से मास्क पहनने और सेफ रहने की अपील भी की है।

शिल्पा शिरोडकर की नेटवर्थ

शिल्पा मशहूर एक्ट्रेस मीनाक्षी शिरोडकर की पोती हैं और उन्होंने अपनी दादी से ही एक्टिंग सीखी है। मीनाक्षी शिरोडकर मराठी टीवी और सिनेमा की जानी-मानी हस्ती थीं। शिल्पा की बहन नम्रता शिरोडकर ने भी एक्टिंग की है। एक्टिंग की दुनिया में दोनों ही बहनों ने खूब नाम कमाया। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शिल्पा बहुत ही लैविश लाइफ जीती हैं। भले ही वो एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं, लेकिन इसके बाद भी उनकी नेटवर्थ करीब 237 करोड़ रुपए के आसपास है।

बिजनेस करती हैं शिल्पा

एक्ट्रेस ने ये अपार दौलत केवल फिल्मों से नहीं कमाई। शिल्पा स्मार्ट निवेश और बिजनेस से कमाई करती हैं। इसके साथ ही उनका नाम बिग बॉस 18 के सबसे अमीर कंटेस्टेंट में से एक हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस का कार कलेक्शन भी कमाल का है।

कार कलेक्शन

शिल्पा का कार कलेक्शन भी कमाल का है। शिल्पा शिरोडकर का कार कलेक्शन लग्जरी ऑटोमोबाइल से भरा पड़ा है। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, शिल्पा के पास स्लीक सेडान से लेकर हाई-एंड एसयूवी तक है। उनके गैराज में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के कुछ सबसे महंगे ब्रांड हैं। इससे कार्स को लेकर उनके बेहतरीन टेस्ट के बारे में पता चलता है।

लंदन में है घर

इसके अलावा शिल्पा की प्रॉपटी भी आपको हैरान कर सकती है। इंडिया के अलावा उनके पास लंदन में भी एक आलीशान घर है। उस घर की तस्वीरें एक्ट्रेस अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। जुलाई 2000 में, उन्होंने यूके स्थित मर्चेंट बैंकर अपरेश रंजीत से शादी की और यूके में शिफ्ट हो गईं। शादी के बाद से ही एक्ट्रेस ब्रिटेन में ही सेटेल हैं।

इसे भी पढ़ें-बिग बॉस 18 का हिस्सा बनने जा रही हैं 90 के दशक की ये खूबसूरत एक्ट्रेस, साउथ स्टार महेश बाबू से है खास रिश्ता

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP