प्यार कब कहां और किससे हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता। बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे कई कलाकार हैं, जिन्होंने साथ काम किया और साथ काम करते हुए वे बेहद करीब आ गए। कुछ कपल्स ने शादी कर ली तो कुछ ही राहें जुदा हो गईं। हालांकि, हर बार को-एक्टर से ही प्यार हो, ऐसा जरूरी नहीं है। ऐसी कई बॉलीवुड एक्ट्रेस थीं, जिन्हें अपने को-एक्टर नहीं, बल्कि डायरेक्टर से प्यार हुआ। कुछ सेलेब्स ने अपना सबके सामने स्वीकारा तो कुछ अपने रिश्ते को लेकर चुप्पी ही साधे रहे।
हालांकि, इन सभी रिश्तों में एक समानता यह रही कि किसी भी बॉलीवुड एक्ट्रेस और डायरेक्टर का रिश्ता मुकम्मल नहीं हो पाया। समय के साथ उनकी राहें भी अलग हो गईं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी ही बॉलीवुड एक्ट्रेस के बारे में बता रहे हैं, जो फेमस डायरेक्टर के साथ रिलेशन में रह चुकी हैं-
अमीषा पटेल
अमीषा पटेल जल्द ही गदर 2 में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में अपने सकीना के किरदार को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि विक्रम भट्ट के साथ उनके रिश्ते ने उनके करियर को बहुत प्रभावित किया। बता दें कि विक्रम भट्ट और अमीषा पटेल की मुलाकात आप मुझे अच्छे लगने लगे फिल्म के सेट से हुई थी।
धीरे-धीरे उनकी दोस्ती और गहरी होती चली गई। उस समय ना केवल विक्रम भट्ट अमीषा से उम्र में काफी बड़े थे, बल्कि शादीशुदा भी थे। इसके बाद भी दोनों ने एक-दूसरे को लंबे समय तक डेट किया। बाद में दोनों अलग हो गए।
जैकलीन फर्नांडीज
साजिद खान एक फेमस डायरेक्टर हैं और वह एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज के साथ रिलेशन में रह चुके हैं। हालांकि, इन दोनों ने कभी खुलकर अपने रिश्ते को नहीं स्वीकारा, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार ये दोनों लंबे समय तक रिलेशन में थे। इन दोनों की पहली मुलाकात साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म अलादीन के सेट पर हुई थी। यह जैकलीन की डेब्यू मूवी थी।
इस दौरान वे दोनों काफी करीब आ गए। लेकिन इनका रिश्ता भी समय के साथ खत्म हो गया। साजिद के साथ रिलेशन के कारण ही जैकलीन बॉलीवुड में अपनी खास जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाईं, क्योंकि उन्हें फिल्में मिलनी काफी कम हो गई थीं।
इसे भी पढ़ें:एक्टिंग ही नहीं, बेहतरीन सिंगिंग भी करते हैं यह फिल्मी सितारे
सुष्मिता सेन
मिस यूनिवर्स रह चुकी सुष्मिता सेन भी एक बॉलीवुड डायरेक्टर के प्यार में पड़ चुकी हैं। बता दें कि सुष्मिता सेन का रिश्ता विक्रम भट्ट के साथ रहा है। उस समय विक्रम भट्ट शादीशुदा थे और पत्नी से तलाक की प्रक्रिया चल रही थी। दोनों ने ही अपने रिश्ते को सार्वजनिक रूप से स्वीकारा था। कहा जाता है कि दोनों ही एक-दूसरे से काफी प्यार करते थे, लेकिन बाद में विक्रम ने सुष्मिता पर कई तरह की पाबंदियां लगानी शुरू कर दी थीं, जिसके चलते उनका रिश्ता टूट गया।
इसे भी पढ़ें:45 की उम्र के बाद की इन सेलेब्स ने लव मैरिज
उर्मिला मातोंडकर
एक वक्त था, जब उर्मिला मातोंडकर और राम गोपाल वर्मा एक-दूसरे के बेहद करीब हुआ करते थे। उर्मिला के करियर की ब्लॉकबस्टर फिल्म रंगीला का डायरेक्शन भी राम गोपाल वर्मा ने किया था। इसके बाद उर्मिला को लोग रंगीला गर्ल कहते थे। इतना ही नहीं, उर्मिला भी राम गोपाल वर्मा की हर फिल्म में होती थीं। हालांकि, राम गोपाल वर्मा के कारण वे अन्य किसी के साथ काम नहीं करती थीं, जिसके कारण उनके करियर पर बहुत बुरा असर पड़ा था। इतना ही नहीं, राम गोपाल वर्मा की पत्नी ने भी एक बार सबके सामने उर्मिला को थप्पड़ मारा था, जिससे भी उनकी इमेज काफी खराब हो गई थी। बाद में, उर्मिला और राम गोपाल वर्मा दोनों अलग हो गए थे।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों