बिग बॉस OTT 3 में इन कंटेस्टेंट के सबसे ज्यादा हैं सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स

'बिग बॉस ओटीटी 3' के कंटेस्टेंट में किन स्टार्स को लोग सबसे ज्यादा प्यार दे रहे हैं, इसे आप सोशल मीडिया फॉलोवर्स को देखकर समझ सकते हैं। 

 

bigg which bigg boss  contestant has highest followers on social media

बिग बॉस ओटीटी 3 में कंटेस्टेंट्स ने अपना गेम दिखाना शुरू कर दिया है। अभी तक कई कंटेस्टेंट शो से बाहर जा चुके हैं, इसलिए धीरे-धीरे मुकाबला और भी ज्यादा जबरदस्त हो चुका है। पिछले दिनों 'विक एंड का वार' में एक्टर और शो होस्ट अनिल कपूर ने पायल मलिक को एलिमिनेट कर दिया था। इस तरह शो में हर दिन नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। जैसे की सबसे बड़ा बवाल उस मुद्दे पर हुआ जब अरमान मलिक ने विशाल पांडे को थप्पड़ मारा था।

बिग बॉस ओटीटी 3 के कंटेस्टेंट जहां अरमान मलिक को सपोर्ट कर रहे हैं, तो वहीं विशाल पांडे को जनता का साथ मिल रहा है। सोशल मीडिया पर लोग विशाल के सपोर्ट में कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में हर किसी को वीकेंड के वार का इंतजार है।

वीकेंड के वार में शो होस्ट अनिल कपूर बताएंगे कि आखिर अरमान मलिक ने जो किया वह सही था या गलत। वीकेंड के वार में देखने को मिलेगा कि आखिर जनता किसकी तरफ है और किसे ज्यादा सपोर्ट मिला है। इसके पहले आज के इस आर्टिकल में हम आपको बिग बॉस ओटीटी 3 के कंटेस्टेंट्स के सोशल मीडिया फ्लॉवर्स के बारे में जानकारी देंगे। इंस्टाग्राम पर किस कंटेस्टेंट के सबसे ज्यादा फॉलोवर्स है, इसके बारे में आप विस्तार से पढ़ सकते हैं।

बिग बॉस OTT 3 में किस कंटेस्टेंट के इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स हैं?

which contestant has highest followers on social media

  • पायल मलिक (Payal Malik) - अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक को सोशल मीडिया पर 6.9M लोग फॉलो करते हैं। हालांकि फिलहाल वह शो से बाहर हैं।
  • अरमान मलिक (Armaan Malik)- अरमान मलिक के इस्टांग्राम में अपनी पत्नियों से बहुत कम फॉलोवर्स हैं। अरमान मलिक को केवल 4.6M लोग फॉलो करते हैं।
  • कृतिका मलिक (Kritika Malik)- कृतिका मलिक को अरमान मलिक की दूसरी पत्नी हैं। इस समय तीनों लोग एक साथ ही रहते हैं। कृतिका मलिक के इंस्टाग्राम पर अपने परिवार के मुकाबले सबसे फॉलोवर्स हैं। उसे इंस्टाग्राम पर 8.9M लोग फॉलो करते हैं।
  • शिवानी कुमारी (Shivani Kumari)- बिहार की रहने वाली शिवानी कुमारी को लोग 5.1M लोग फॉलो करते हैं। उन्होंने अपनी खुद की मेहनत से ये मुकाम हासिल किया है। वह बिहार में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बनकर फेमस हुई हैं।
  • सना सुल्तान- सना ने एक ब्लॉगर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। वह सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हैं और उन्हें क्वीन खान के नाम से जानी जाती है। उन्हें सोशल मीडिया पर 6.6M लोग फॉलो करते हैं।
  • दीपक चौरसिया (Deepak Chaurasia)- भारतीय पत्रकार और जी न्यूज के एंकर रह चुके दीपक ने पत्रकारिता के नाम पर बहुत नाम काम कमाया था। उन्हें इंस्टाग्राम पर 313K लोग फॉलो करते हैं।
  • लव कटारिया- 2.3M
  • सना मकबूल 1.6M
  • विशाल पांडे 9.6M
  • नीरज गोयल को भी शो से बाहर कर दिया गया है- 1.5M

बिग बॉस OTT 3 में इन कंटेस्टेंट के इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स हैं कम

insta

  • मुनिषा खटवानी भी शो से बाहर है- 863K
  • साई केतन- 531K
  • चंद्रिका गेरा दीक्षित 489k
  • पौलोमी दास को भी शो से बाहर कर दिया गया है - 230K
  • रणवीर शौरी 145K
  • नेजी उर्फ नावेद शेख- 667K
बिग बॉस OTT 3 मेंइंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्सविशाल पांडे के हैं। इसके बाद कृतिका मलिक का नाम आता है। अगर शो के होस्ट की बाद करें तो अनिल कपूर को 6.1M लोग फॉलो करते हैं।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit-insta, jio cinema

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP