Bigg Boss OTT 3: क्या बिग बॉस हाउस में होने वाला है डबल एविक्शन

बिग बॉस ओटीटी 3 को लेकर दर्शक इस टाइम बहुत एक्साइटेड हैं। हर दिन शो में कुछ ना कुछ नया हो रहा है। 

 

bigg boss ott  house double eviction

बिग बॉस ओटीटी 3 को करीब एक महीने होने वाला है। ऐसे में शो में अब कंटेस्टेंट ने एक-दूसरे को टारगेट करना शुरू कर दिया है। बीते एपिसोड में विशाल पांडे को पता चल जाता है कि लवकेश कटारिया बाहर वाले हैं ऐसे में बिग बॉस लवकेश कटारिया को सजा देते हैं। उन्हें कैदी की तरह पूरी रात गार्डन एरिया में रहना होता है। इस दौरान उनके एक हाथ में हथकड़ी होती है। साथ ही, उन्हें नॉमिनेट भी कर दिया जाता है।

लवकेश कटारिया को मिली सजा

बिग बॉस की और से दी गई सजा खत्म होने के बाद, बिग बॉस फिर से लवकेश कटारिया को बाहर वाला बना देते हैं। ऐसे में एक बार फिर से वह बाहर वाला बनकर घरवालों को नॉमिनेशन से बचा लेते हैं। हालांकि, अब कंटेस्टेंट को लग रहा है कि इस वीक डबल एविक्शन होने वाला है। ऐसे में घर में भी दहशत का माहौल बना हुआ है।

क्या होगा बिग बॉस ओटीटी 3 में डबल एलिमिनेशन

शो में अभी तक डबल एलिमिनेशन नहीं हुआ है। ऐसे में शो में इस वीक के अंत तक डबल एलिमिनेशन को खतरा घरवालों के सिर पर बना हुआ है। इसके साथ ही, इस वीक वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट भी शो में आ सकते हैं। अभी तक इसकी जानकारी भी सामने नहीं आई है। हालांकि, कंटेस्टेंट के बीच इन चीजों को लेकर कयास लगाते देखा जा रहा है।

कौन होगा पहला वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट

bristi

वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंटके तौर पर ब्रिस्टी समद्दर का नाम सामने आया है। ब्रिस्टी एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और एक्ट्रेस भी हैं। वह अपने इंस्टाग्राम पर बोल्ड फोटोज के लिए जानी जाती हैं। ऐसे में उनका नाम सामने आने के बाद लोग इस बात से ज्यादा खुश नहीं थे। वह कोलकाता की रहने वाली हैं। उनकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर 8,94,000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

इसे भी पढ़ें-Bigg Boss OTT 3 Controversy: क्या विशाल पांडे को पसंद आने लगी हैं कृतिका मलिक

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit - instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP