herzindagi
antim the final truth

Salman Khan की इन दो बड़ी फिल्मों से रातों-रात बाहर हो गई थीं Avika Gor, जानें क्या था पूरा किस्सा

बालिका वधु और ससुराल सिमर का, जैसे डेली सोप्स से सबके दिलों में पहचान बनाने वाली अविका गोर अब फिल्मों की तरफ रुख कर चुकी हैं। अविका ने अपना बॉलीवुड डेब्यू '1920 हॉरर ऑफ द हार्ट' फिल्म से किया था।
Editorial
Updated:- 2024-06-28, 16:27 IST

बालिका वधु और ससुराल सिमर का, जैसे डेली सोप्स से सबके दिलों में पहचान बनाने वाली अविका गोर अब फिल्मों की तरफ रुख कर चुकी हैं। अविका ने अपना बॉलीवुड डेब्यू '1920 हॉरर ऑफ द हार्ट' फिल्म से किया था। अविका की पहली ही फिल्म हिट साबित हुई थी। इसके बाद, अब रिपोर्ट्स की मानें तो अविका की पाइपलाइन में अभी और भी फिल्में शामिल हैं। 

हालांकि इन फिल्मों के बारे में या इन फिल्मों में अविका के रोल के बारे में अभी कोई भी डिटेल्स सामने नहीं आई हैं। हां, मगर इन दिनों अविका का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने बताया है कि कैसे सलमान खान के साथ उन्हें काम करने का मौका मिलने वाला था लेकिन ऐन वक्त पर उन्हें फिल्म से निकाल दिया गया। आइये जानते हैं इस किस्से के बारे में। 

सलमान खान की इन दो फिल्मों से बाहर हुई थीं अविका गोर 

salman khan removes avika gor from his film

अविका गोर ने एक इंटरव्यू के दौरान यह खुलासा किया था कि उन्हें सलमान खान की फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' के लिए ऑफर आया था। इस फिल्म के ऑडिशन के लिए अविका ने प्रिपरेशन भी की थी क्योंकि उनके लिए यह एक बड़ा अवसर था।

यह भी पढ़ें: Hina Khan Breast Cancer: थर्ड स्टेज ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं हिना खान, इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखकर कही ये बात

मगर टीम की तरफ से आखिरी वक्त पर कॉल आया और विका से कहा गया कि उनके बदले किसी और को कास्ट कर लिया गया है। ऐसा ही कुछ अविका के साथ फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के दौरान भी हुआ था।

salman khan and avika gor

अविका ने बताया कि टीम के साथ साड़ी बातचीत हो जाने के बाद अविका अगले दिन फिल्म साइन करने वाली थीं मगर उन्हें कॉल आया कि किसी और एक्ट्रेस के साथ वह फिल्म आगे बढ़ा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: XXX Movie Series: दीपिका पादुकोण से लेकर विन डीजल तक, जानें कितना है फिल्म की लीड स्टार कास्ट का नेटवर्थ?

अविका ने सलमान की दोनों फिल्मों से अचानक आखिरी वक्त पर निकाले जाने को लेकर यह कहा कि उन्हें इस बात का बुरा लगा कि ऐसा उनके साथ दो बार हुआ है मगर टीम की भी यह जिम्मेदारी होती है कि वह अपनी फिल्म के लिए जो श्रेष्ठ है उसे चुनें।

 

आप भी इस आर्टिकल के जरिये यह जान सकते हैं कि आखिर सलमान खान की कौन सी दो फिल्मों से रातों-रात बाहर हो गई थीं अविका गोर और क्या था इसके पीछे का कारण। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credt: herzindagi    

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।