टीवी से बॉलीवुड में अपने दम पर पहचान बनाने वाली हिना खान थर्ड स्टेज ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। एक्ट्रेस ने कुछ देर पहले पोस्ट शेयर करके इस बात की जानकारी शेयर की है। 36 साल की हिना खान ने जैसे ही यह पोस्ट शेयर किया है उनके फैंस काफी ज्यादा हैरान हो गए हैं।
ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं हिना खान
बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर यह खबर आ रही थी कि अभिनेत्री अपने इलाज के लिए भर्ती हैं। हालांकि अब अभिनेत्री ने पोस्ट शेयर करके इस बात की पुष्टि कर दी है। हिना खान ने लिखा है, 'हाल ही में उड़ रही अफवाहों पर मैं आपसे कुछ जरूरी न्यूज शेयर करना चाहती हूं कि मैं ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज पर हूं।'
हिना खान ने शेयर किया पोस्ट
View this post on Instagram
वह आगे लिखती हैं कि- 'इसके बाद भी मैं ठीक हूं और इस जंग को लड़ रही हूं। मुझे पता है मैं काफी मजबूत हूं और इस जंग को लड़ सकती हूं। मेरा इलाज शुरू हो चुका है, और मैं इससे और भी मजबूत होकर उभरने के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए तैयार हूं। इस वक्त मेरे साथ मेरा पूरा परिवार है।
इसे भी पढ़े-टीवी एक्ट्रेस नहीं एयर होस्टेस बनना चाहती थीं हिना खान, जानें उनकी लाइफ से जुड़ी ये दिलचस्प बातें
किन अभिनेताओं को हो चुका है बेस्ट कैंसर
- आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ चुकी हैं।
- 70 की दशक की मशहूर एक्ट्रेस मुमताज़ भी ब्रेस्ट कैंसर से गुज़र चुकी हैं।
- एक्ट्रेस महिमा चौधरी ब्रेस्ट कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी की लड़ाई लड़ चुकी हैं।
इसे भी पढ़े-हिना खान के लिए फिजिकल से ज्यादा मेंटल हेल्थ है प्रायोरिटी, वजन बढ़ने पर कही ये बात
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit - instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों