Archana Puran Singh को बंगला खरीदने के बदले पति Parmeet Sethi से मिली थी तलाक की धमकी, ऐसा था एक्ट्रेस का रिएक्शन

Parmeet Sethi Archana Puran Singh Bunglow Story: भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में अर्चना पूरन सिंह ने खुलासा किया कि उन्होंने जब मड आइलैंड में बंगला खरीदने के लिए अपने पति से बात की, तो उन्होंने उन्हें मजाक-मजाक में तलाक देने की ही धमकी दे दी थी। आइए जानें, पूरा किस्सा...
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-01-10, 15:10 IST
Parmeet Singh-Archana Puran Singh Bunglow Story

When Parmeet Sethi Threatened To Divorce Archana Puran Singh: अर्चना पूरन सिंह लंबे वक्त से द ग्रेट इंडियन कपिल शो में बतौर जज फैंस को एंटरटेन करती हैं। इससे पहले अर्चना कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। अर्चना सोशल मीडिया पर अपने पति एक्टर परमीत सेठी और बच्चों के साथ भी अक्सर फोटोज शेयर करती रहती हैं।

कपिल शर्मा अक्सर शो में अर्चना के मड आइलैंड वाले बंगले को लेकर उनकी टांग खींचते नजर आते हैं, लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि इस बंगले के लिए अर्चना जिद्द पर आ गई थीं। एक्ट्रेस ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया है कि इस बंगले को खरीदने के लिए चक्कर में मजाक-मजाक में उनके पति ने उन्हें तलाक देने की धमकी दे दी थी। आइए जानें अर्चना पूरन सिंह के मड आइलैंड वाले बंगले और तलाक के बवाल की कहानी क्या है?

पति से की बंगला लेने की डिमांड

हाल ही में अर्चना ने भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में अपनी जिंदगी को लेकर कई बातों का खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने बताया कि उनके पति परमीत को अपार्टमेंट में ही रहने की आदत हैं। वहीं, अर्चना कभी देहरादून में एक बंगले में रहा करती थीं। अर्चना का मानना है कि छोटे शहरों में बड़े घर होते हैं। इस पर एक्ट्रेस ने पति परमीत से बंगला खरीदने की डिमांड रख दी और कहा, "अगर तुम बंगला लेना चाहते हो, तो 3 कमरे का कोई बंगला नहीं होता। उसमें कम से कम 7 कमरे होने ही चाहिए।"

परमीत ने मजाक में कही तलाक की बात

एक्ट्रेस ने बताया, "उस वक्त मुझे काफी सस्ता सौदा मिला, इसीलिए मैंने खरीद लिया।" बंगला लेने की बात पर अपने पति के रिएक्शन के बारे में बताते हुए एक्ट्रेस ने कहा, "अगर तुम एक बंगला लेना चाहती हो, तो मैं तैयार हूं, लेकिन अगर दो की प्लानिंग है, तो मैं तुम्हें तलाक दे दूंगा। इस पर मैंने कहा, "मुझे इसकी टेंशन नहीं है आप मुझे तलाक दोगे या नहीं, मैं बंगला खरीद रही हूं बस।" एक्ट्रेस ने बताया कि जब उनके पति ने देखा कि वह बंगले के लिए काफी सीरियस हैं, तो उन्होंने भी इसे खरीदने के लिए परमिशन दे दी।

यह भी देखें- Birthday Special: अगर आपको भी पसंद हैं अर्चना पूरन सिंह तो दें इन 10 सवालों के जवाब

45 करोड़ के बंगले में रहती हैं अर्चना

अर्चना ने आगे बताया कि उन्होंने ये बंगला हॉलिडे होम के तौर पर खरीदा था। अर्चना और परमीत एक अपार्टमेंट में रहते हैं। हालांकि, बाद में यहां का नजारा देखकर वह मड आइलैंड में ही शिफ्ट हो गए।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP