लाफ्टर क्वीन के नाम से जानी जाने वाली अर्चना पूरन सिंह बेहद ही बिंदास लाइफ जीना पसंद करती हैं। हमेशा खुलकर हंसना ही शायद उनकी खूबसूरती का राज हो। अपनी इस खूबसूरती को वह बेहद ही स्टाइलिश अंदाज में भी कैरी करती है। लाफ्टर शो में उनकी हंसी के साथ-साथ जिस चीज पर सबसे अधिक ध्यान जाता है, वह है उनके आउटफिट। 55 प्लस होने के बावजूद वह खुद को एक बेहद ही यूनिक तरीके से स्टाइल करती हैं। इस तरह अगर देखा जाए तो अधिक उम्र की महिलाओं के लिए वह एक स्टाइल इंस्पिरेशन से कम नहीं हैं।
उनके स्टाइल की सबसे खास बात यह है कि वह फैशन के नाम पर कुछ भी नहीं पहनती हैं। उनके स्टाइल में एक ग्रेस होता है, जो उनके लुक को सबसे अलग व खास बनाता है। ऐसे में अगर आप भी 55 प्लस हैं और किसी खास अवसर के लिए खुद को स्टाइल करना चाहती हैं तो ऐसे में आप अर्चना पूरन सिंह के लुक्स से आइडियाज ले सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम अर्चना पूरन सिंह के कुछ खूबसूरत लुक्स आपके साथ शेयर कर रहे हैं-
काफ्तान प्लाजो सेट
काफ्तान इन दिनों काफी चलन में हैं और महिलाएं इसे कई अलग-अलग तरीकों से स्टाइल करना पसंद कर रही हैं। अर्चना पूरन सिंह ने काफ्तान प्लाजो सेट को अपने लुक का हिस्सा बनाया है, जिसमें वह बेहद ही ब्यूटीफुल और रिफ्रेशिंग लग रही हैं। व्हाइट काफ्तान प्लाजो सेट में मल्टीकलर प्रिंट उनके लुक को और भी अधिक स्टाइलिश बना रहा है। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए अर्चना ने ब्यूटीफुल इयररिंग्स, वॉच और पिंक हील्स को कैरी किया है।
ब्लैक प्लीटेड साड़ी
साड़ी का अपना एक अलग ही चार्म होता है, जो कभी भी फैशन से आउट नहीं होता। अगर आप एक स्टनिंग तरीके से साड़ी पहनना चाहती हैं तो अर्चना पूरन सिंह के इस लुक को देखें। इस लुक में अर्चना ने प्लीटेड गाउन साड़ी को कैरी किया है। ब्लैक कलर में उनका लुक बेहद ही क्लासी लग रहा है। उन्होंने इसे मैचिंग ब्लाउज के साथ पेयर किया है। वहीं लॉन्ग पेडेंट उनके लुक को कॉम्पलीमेंट कर रहा है। अगर आप अर्चना पूरन सिंह के इस लुक को रिक्रिएट कर रही हैं तो हाई नेक स्लीवलेस ब्लाउज का ऑप्शन भी सलेक्ट कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:रश्मि देसाई के इन बेस्ट एथनिक लुक्स से आप भी ले सकती हैं इंस्पिरेशन
शर्ट विद पैंट लुक
अगर आप खुद को एक बेहद ही सटल तरीके से स्टाइल करना चाहती हैं तो ऐसे में अर्चना पूरन सिंह के इस लुक को रिक्रिएट किया जा सकता है। उन्होंने लाइट कलर की शर्ट के साथ थिक स्ट्राइप्ड पैंट को स्टाइल किया है। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने मैचिंग जैकेट से लेयरिंग की है। अगर आप इसे एक स्टाइलिश अंदाज में कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में आप प्रिंटेड कोरसेट स्टाइल टॉप के ऑप्शन को चुन सकती हैं। इसी तरह शर्ट के साथ स्टाइल स्टेटमेंट क्रिएट करने के लिए पेंडेंट की लेयरिंग करना अच्छा आइडिया है।
इसे भी पढ़ें:परफेक्ट समर लुक के लिए वीरे दी वेडिंग की इन चार हिरोइनों के स्टाइल को करें कॉपी
व्हाइट एंड ब्लैक आउटफिट
अर्चना पूरन सिंह का यह लुक बेहद ही क्लासी है और आप डे टाइम से लेकर नाइट पार्टी में उनके इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। इस लुक में अर्चना ने व्हाइट कलर के टॉप के साथ ब्लैक बॉटम को स्टाइल किया है। टॉप में स्लीव्स का स्लिट लुक देखने में काफी अच्छा लग रहा है। वहीं, लॉन्ग नेकपीसऔर सटल मेकअप उनके स्टाइल को और भी खास बना रहा है। अगर आप इवनिंग लुक में अर्चना पूरन सिंह के इस लुक को रिक्रिएट कर रही हैं तो ऐसे में स्मोकी आइज लुक भी काफी अच्छा लगेगा। वहीं डे टाइम में आप लिप्स पर पिंक या ब्राउन जैसे शेड्स का चयन कर सकती हैं।
तो अब आप अर्चना पूरन सिंह के किस लुक को सबसे पहले रिक्रिएट करना पसंद करेंगी? यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में अवश्य बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit- Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों