herzindagi
best ethnic looks of rashami desai

रश्मि देसाई के इन बेस्ट एथनिक लुक्स से आप भी ले सकती हैं इंस्पिरेशन

रश्मि देसाई वेस्टर्न और एथनिक दोनों लुक में बेहद शानदार दिखाई देती हैं। उनके कुछ बेहतरीन लुक्स से आप भी इंस्पायर हो सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2022-02-13, 09:21 IST

रश्मि देसाई टीवी इंडस्ट्री का चर्चित चेहरा हैं। वह अक्सर अपने ग्लैमरस अवतार और इंप्रेसिव पर्सनैलिटी से लोगों का दिल जीतती नजर आती हैं। टीवी की इस पॉपुलर एक्ट्रेस ने भोजपुरी फिल्मों में भी खूब नाम कमाया है। अपने चर्चित शो 'उतरन' से वह हर घर में एक जाना-पहचाना नाम बन गईं। बिग बॉस 13 और बिग बॉस 15 में भी रश्मि देसाई नजर आ चुकी हैं। वह भले ही जीतने से काफी पीछे रहीं, लेकिन अपने खेल से हर किसी को उन्होंने प्रभावित भी किया। शो में उनके फैशन सेंस को लेकर भी चर्चे भी रहे।

13 फरवरी को अपना जन्मदिन मनाने वाली रश्मि देसाई वेस्टर्न और एथनिक हर लुक में कहर ढाती हैं। आइए देखते हैं उनके कुछ खूबसूरत एथनिक लुक्स।

टील ब्लू अनारकली लुक

rashami desai teal blue anarkali

इस तस्वीर ने रश्मि ने एक सुंदर टील ब्लू रंग का अनारकली पहना है, जिसमें व्हाइट कलर का खूबसूरत प्रिंट है। इसके साथ ही उन्होंने हैवी ज्वेलरी को कैरी कियी है। हैवी चोकर सेट, मांग टिका और स्टेटमेंट रिंग के साथ रश्मि का मिनिमल मेकअप में यह अंदाज गजब का है। आप भी चाहें तो उनकी तरह अनारकली को ऐसे स्टाइल कर सकती हैं।

ब्राउन कॉर्सेट टॉप गाउन

brown corset top gown

राहुल वैद्य और दिशा परमार की शादी के दौरान रश्मि देसाई ने यह एथनिक गाउन कैरी किया था। ब्राउन कलर के इस गाउन में रश्मि बहुत खूबसूरत दिख रही हैं। चूंकि इस गाउन का कॉर्सेट टॉप हैवी था, इसलिए उन्होंने इसके साथ सिर्फ हैवी इयररिंग्स पहने थे और सिंपल पोनीटेल से लुक को कंप्लीट किया था। यह एथनिक गाउन वेडिंग फंक्शन खासकर की संगीत के लिए परफेक्ट विकल्प हो सकता है।

इसे भी पढ़े: अपने लुक को बनाना है स्टाइलिश, रश्मि देसाई की इन एसेसरीज को बनाएं लुक का हिस्सा

लैवेंडर-व्हाइट कुर्ता सेट

lavender white gown

'उतरन' फेम एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने पिछले साल एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी, जिसमें उन्होंने लैवेंडर और व्हाइट कलर में चिकनकारी कुर्ता-पैजामा पहना था। इस कुर्ते-पैजामे में उन्होंने सिल्वर झुमके और एक काली बिंदी के साथ अपना लुक पूरा किया। बोल्ड लिपस्टिक और स्ट्रेट हेयरस्टाइल के उनके इस गॉर्जियस लुक को सभी ने बेहद पसंद किया था।

ग्रीन शिमर साड़ी

rashami desai green saree look

बिग बॉस 15 में रश्मि देसाई न सिर्फ अपने खेल से लोगों को प्रभावित किया था, बल्कि अपने ड्रेसिंग सेंस से लोगों के होश उड़ा दिए थे। हर एपिसोड में उन्हें एक से बढ़कर एक एथनिक और वेस्टर्न लुक में देखा गया था। इसी बीच एक टास्क के दौरान रश्मि ने शिमर में हरी रंग की खूबसूरत साड़ी पहनी थी। साड़ी की खासियत इसका डीप बैकलेस ब्लाउज था। रश्मि ने इस साड़ी में लो बन हेयरस्टाइल और साथ ही खूबसूरत इयररिंग्स और बोल्ड लिपस्टिक को चुना था। यह एक डांस टास्क था, जिसमें उनके किलर मूव्ज और इस लुक को सभी ने बेहद पसंद किया था।

इसे भी पढ़े: व्हाइट कलर को करना चाहती हैं अपने वॉरड्रोब में शामिल, तो रशमी देसाई से लें आइडिया


ग्रीन ब्राइडल लहंगा

View this post on Instagram

A post shared by SmilePlease (@smileplease_25)

रश्मि देसाई ने ब्राइडल अवतार में पिछले साल फैशन वीक में एक गॉर्जियल ब्लू-ग्रीन लहंगे में रैंप वॉक किया था। इस लहंगे में काफी हैवी एंब्रॉयडरी और एम्बलेशिमेंट देखा जा सकता है। इस ग्रीन लहंगे में शीयर नेट दुपट्टा और गोल्डन बोर्डर्स हैं। अपने इस लुक को उन्होंने स्टेटमेंट ज्वैलरी पीसेस, बैंगल्स और एक छोटी बिंदी को कंप्लीट किया है। अगर आप जल्दी दुल्हन बनने वाली हैं, तो रश्मि की तरह इस लहंगे को चुन सकती हैं।

आपको रश्मि देसाई का कौन-सा लुक पसंद आया हमें कमेंट कर जरूर बताएं। अगर यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें। फैशन से जुड़े ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।