Virat Anushka Viral Video: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आखिरकार 18 साल के लंबे अरसे के बाद आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम कर ली। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 2025 के फाइनल में पंजाब किंग्स को हराकर अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी जीती। इस इंटरेस्टिंग जीत ने आरसीबी के फैंस और खिलाड़ियों के लंबे इंतजार को खत्म कर दिया। एक ऐसी टीम के लिए जो पहले तीन बार फाइनल में पहुंची थी, लेकिन हार गई थी, यह एक ऐतिहासिक पल था। क्रिकेट के मैदान में जैसी ही अंतिम गेंद फेंकी गई और आरसीबी ने अपनी जीत पक्की कर ली, कैमरे ने स्टैंड में खुशी की लहर को कैद कर लिया। इस जीत पर अनुष्का शर्मा खुशी से उछलती हुई, अपने हाथों को हवा में लहराती हुई, चेहरे पर एक अलग चमक और खुशी दिखाई दी। जीत की खुशी में विराट कोहली की आंखें भर आई थी। इस पर अनुष्का मैदान में आकर विराट को गले लगाती है, जिसके बाद से इनका यह क्यूट मोमेंट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
3 जून, 2025 को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 6 रन से जीत हासिल कर इतिहास रच दिया। जैसे ही RCB की जीत पक्की हुई, एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की खुशी का ठिकाना नहीं था और तुरंत दौड़कर अपने पति विराट कोहली को गले लगाने पहुंच गईं। ये पल दोनों के लिए काफी खास और इमोशनल भरा था। विराट और अनुष्का का यह क्यूट मोमेंट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर फैंस अपने रिएक्शन दे रहे हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच हुए फाइनल मुकाबले में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए। विराट कोहली ने टीम के लिए सर्वाधिक 43 रनों का योगदान दिया, जिसके लिए उन्होंने 35 गेंदें खेलीं। जवाब में, पंजाब किंग्स की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 184 रन ही बना सकी और लक्ष्य से 7 रन पीछे रह गई।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit-Twitter
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।