अनन्या पांडे बनीं इस विदेशी ब्रांड की पहली इंडियन वुमेन एंबेसडर, 'केसरी 2' की रिलीज से पहले अपने नाम किया खिताब

16 अप्रैल, 2025 को फ्रेंच लग्जरी ब्रांड CHANEL ने बॉलीवुड स्टार अनन्या पांडे को भारत से अपना पहला ब्रांड एंबेसडर बनाया।इस ब्रांड के अलावा एक्ट्रेस स्वारोवस्की, जिमी चू, लैक्मे, बीट्स और टाइमेक्स जैसे लेबल की ब्रांड एंबेसडर भी हैं।
Chanel Brand Ambassador Ananya Panday

Chanel Brand Ambassador: महज 26 साल की उम्र में, अनन्या पांडे ने बॉलीवुड में काफी तरक्की की है और अपनी खास पहचान बनाई है। आज वह बॉलीवुड के जाने-माने चेहरे में से एक है। एक्ट्रेस न केवल एक्टिंग बल्कि फैशन में भी अपनी पहचान बनाई। बता दें कि एक्ट्रेस ने गहराइयां (2022), खो गए हम कहां (2023) और हाल ही में आई कॉल मी बे (2024) में जबरदस्त एक्टिंग से लोगों के दिलों में जगह बनाई। बता दें कि अनन्या पांडे अंतरराष्ट्रीय लक्जरी ब्रांड के साथ काम करने वाली पहली इंडियन वुमेन हैं। 16 अप्रैल को, फ्रांसीसी लक्जरी ब्रांड CHANEL ने बॉलीवुड स्टार को भारत के लिए अपना पहला ब्रांड एंबेसडर घोषित किया। यह खबर ऐसे समय में आई है जब भारत एक बढ़ते ग्लोबली लग्जरी मार्केट का मंच बन रहा है। अनन्या पांडे ने यह खिताब अपनी अपकमिंग फिल्म केसरी-2 से पहले किया।

अनन्या पांडे CHANEL की पहली भारतीय एंबेसडर

Chanel Brand Ambassador Ananaya Pandey

ब्रांड CHANEL ने अनन्या पांडे के ब्रांड एंबेसडर बनने पर खुशी जाहिर की और कहा कि '"अनन्या बदलती पसंद और बेहद स्वतंत्र पहचान वाली पीढ़ी की प्रतीक हैं, जो अपनी जिज्ञासाओं के साथ दुनिया में आगे बढ़ती हैं। उनके मूल्य चैनल से मेल खाते हैं, जो उन्हें इस घर का प्रतिनिधित्व करने के लिए एकदम सही विकल्प बनाता है।"

घोषणा के बाद, अनन्या ने इंस्टाग्राम पोस्ट में अपनी खुशी व्यक्त करते हुए लिखा, "@chanelofficial के साथ अपनी यात्रा के लिए बेहद आभारी और उत्साहित हूं। भारत के लिए और भारत से पहली ब्रांड एंबेसडर। सपने सच होते हैं।" एक्ट्रेस की पोस्ट पर सामंथा रुथ प्रभु, करण जौहर, जोया अख्तर, शनाया कपूर, फराह खान कुंदर, बादशाह, खुशी कपूर, गुनीत मोंगा और अनन्या की बहन और प्रभावशाली अलाना पांडे सहित कई हस्तियों ने उनकी पोस्ट पर टिप्पणी की।

इसे भी पढ़ें-पिता चंकी पांडे की इस हरकत से परेशान हो चुकी हैं अनन्या पांडे, गुस्से में बोलीं 'इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दो'

ये सितारे भी लक्जरी लेबल के ब्रांड एंबेसडर

aalia bhatt brand

हाल के वर्षों में, कई अंतरराष्ट्रीय लक्जरी लेबल ने भारतीय अभिनेताओं को अपने ब्रांड का एंबेसडर बनाया है, जिनमें सोनम कपूर, दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, ऐश्वर्या राय और अन्य शामिल हैं। सोनम डायर से जुड़ी हैं और 15 अप्रैल को जापान के क्योटो में फ्रांसीसी लक्जरी ब्रांड के फॉल 2025 शो में शामिल हुईं। इस बीच, आलिया गुच्ची की ब्रांड एंबेसडर हैं, दीपिका लुई वुइटन से जुड़ी हैं, और ऐश्वर्या दशकों से लॉरियल से जुड़ी हुई हैं।

इसे भी पढ़ें-अनन्या पांडे जितनी ही ग्लैमर्स हैं उनकी छोटी बहन रिसा, जानें उनके बारे में कुछ फैक्ट्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit-Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP