Adah Sharma To Perform Shiv Tandav Stotram At Maha Kumbh Mela 2025: अदा शर्मा ने पिछले कुछ सालों में अपनी दमदार परफॉर्मेंस से इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। 'द केरल स्टोरी' की एक्ट्रेस अब महाकुंभ मेले में जोरदार शिव तांडव स्तोत्रम का लाइव प्रदर्शन करती नजर आएंगी। अभिनेत्री शिव तांडव स्तोत्रम का लाइव पाठ करने वाली हैं, जो इस भव्य आध्यात्मिक आयोजन का एक मुख्य आकर्षण है। बता दें कि महाकुंभ मेला, 13 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के साथ समाप्त होगा। इसमें कई मशहूर हस्तियों के आने की उम्मीद है, जिसमें अदा शर्मा प्रमुख उपस्थित लोगों में से एक हैं।
शिवजी की भक्त हैं अदा
View this post on Instagram
अदा शर्मा भगवान शिव की भक्त हैं। अदा का महाकुंभ मेले में भक्तों की भारी भीड़ के बीच यह पहला प्रदर्शन होगा। अदा शर्मा महाकुंभ मेले में भक्तों की एक विशाल भीड़ के सामने शिव तांडव स्तोत्रम का अपना पहला लाइव परफॉर्मेंस देने के लिए तैयार हैं। इससे पहले भी वह सोशल मीडिया पर शिव तांडव स्तोत्रम का पाठ करती नजर आ चुकी हैं।
कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने अपना एक वीडियो शेयर किया गया था, जिसमें वह अपनी मधुर और दमदार आवाज में शिव तांडव स्तोत्रम का लाइव जाप कर रही थीं। इससे अदा की शिव भक्ति का पता चलता है। बता दें कि एक्ट्रेस की यह पहली महाकुंभ यात्रा भी होगी।
ये सितारे भी जमाएंगे रंग
View this post on Instagram
महाकुंभ मेले में इस बार अदा शर्मा के अलावा भी कई अन्य बड़े स्टार्स नजर आने वाले हैं। एबीपी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल महाकुंभ मेले में अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, शंकर महादेवन, कैलाश खेर, हरिहरन और मोहित चौहान जैसे कई बड़े सितारे शिरकत करने वाले हैं।
अदा शर्मा का फिल्मी करियर
View this post on Instagram
अदा शर्मा ने 2008 की हॉरर हिट 1920 से बॉलीवुड में अपनी यात्रा शुरू की, जिसमें उनकी भूमिका के लिए क्रिटिक्स ने भी उनकी प्रशंसा की। पिछले कुछ वर्षों में, उन्होंने हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ और तमिल फिल्मों में काम करते हुए अपने करियर को एक नया मोड़ दिया है।
उन्हें विद्युत जामवाल के साथ कमांडो सीरीज में उनकी एक्टिंग से खास पहचान मिली। इस फिल्म में उनके एक्शन और कॉमेडी के कॉम्बिनेशन ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई। हाल ही में, द केरल स्टोरी में उनके खास रोल ने उन्हें इंडस्ट्री में एक अलग जगह दी। इस फिल्म के बाद से ही अदा को सबसे ज्यादा फेम मिला।
यह भी देखें-एक्टिंग ही नहीं, इन कलाओं में भी माहिर हैं द केरल स्टोरी फेम अदा शर्मा
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों