herzindagi
Who is Rasha Thadani inspiration

मां रवीना टंडन नहीं बल्कि 39 साल की ये एक्ट्रेस है राशा थडानी की इंस्पिरेशन, बोलीं 'मुझे वो बहुत पसंद हैं...'

Who is Rasha Thadani's inspiration: इन दिनों राशा थडानी अपनी फिल्म आजाद को लेकर सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस ने फिल्म में कमाल की एक्टिंग की है। उन्हें उनके काम के लिए खूब प्यार मिल रहा है। एक्ट्रेस से जब उनके रोल मॉडल से बारे में पूछा गया, तो उन्होंने अपनी मां नहीं बल्कि बॉलीवुड की इस टॉप एक्ट्रेस का नाम लिया। आइए जानें, राशा किसे अपना रोल मॉडल मानती हैं? 
Editorial
Updated:- 2025-01-20, 11:53 IST

Rasha Thadani Calls Deepika Padukone Her Inspiration: इन दिनों बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी सुर्खियों में बनी हुई हैं। राशा अपनी फिल्म 'आजाद' को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस ने इसी फिल्म से अपना एक्टिंग डेब्यू किया है। उनके साथ अमन देवगन ने भी इस फिल्म से अपना डेब्यू किया है। फिल्म को बहुत ही अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं और दोनों की एक्टिंग को भी खूब सराहा जा रहा है। अमन और राशा की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को भी लोग खूब प्यार दे रहे हैं। 

अपनी पहली ही फिल्म से राशा ने सभी के दिलों में खास जगह बना ली है। बॉलीवुड में एक्ट्रेस की धमाकेदार एंट्री ने सभी को हैरान कर दिया है। सभी को लगता है, बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाली एक्ट्रेस राशा ने अपनी मां रवीना टंडन से इंस्पिरेशन ली होगी, लेकिन आपको बता दें कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। राशा की इंस्पिरेशन उनकी मां नहीं बल्कि कोई और ही एक्ट्रेस है? 19 साल की इस एक्ट्रेस की इंस्पिरेशन बॉलीवुड की 39 साल की टॉप एक्ट्रेस है। आइए जानें, राशा थडानी की इंस्पिरेशन कौन-सी बॉलीवुड एक्ट्रेस है?

यह भी देखें- Rasha Thadani Suit Looks: सहेलियों में दिखेंगी सबसे जुदा, ट्राई करें राशा थडानी के फैबुलस सलवार-सूट लुक्स

कैटरीना कैफ से हो रही है तुलना

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Rasha Thadani (@rashathadani)

90 की दशक की टॉप एक्ट्रेस रह चुकी रवीना टंडन की बेटी अपने काम को लेकर बड़े पर्दे से लेकर सोशल मीडिया तक छाई हुई है। राशा की तुलना इन दिनों कैटरीना कैफ से की जा रही है। कैटरीना से तुलना होने के बाद भी राशा की इंस्पिरेशन कोई और ही एक्ट्रेस है। 

इस एक्ट्रेस से होती हैं इंस्पायर 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Rasha Thadani (@rashathadani)

हाल ही में अपनी फिल्म 'आजाद' के प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में राशा से उनकी रोल मॉडल के बारे में पूछा गया। इस पर एक्ट्रेस ने बताया कि वह लंबे वक्त से दीपिका पादुकोण से प्रेरणा ले रही हैं। अपनी मां रवीना के मार्गदर्शन के साथ राशा दीपिका को अपना रोल मॉडल मानती हैं। राशा ने कहा, "मुझे दीपिका बहुत ही पसंद हैं। मैं सभी जगह यही कहती हूं कि मुझे दीपिका की ऑन-स्क्रीन प्रेजेंस बहुत अच्छी लगती है। लोग उन्हें बस देखते ही रह जाते हैं।"

अनन्या की भी रोल मॉडल हैं दीपिका

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by दीपिका पादुकोण (@deepikapadukone)

दीपिका पादुकोण को इससे पहले अनन्या पांडे ने भी अपनी रोल मॉडल बताया था। दीपिका पादुकोण कई लोगों के लिए प्रेरणा बनी हुई हैं। हर नया एक्टर इन दिनों उनके जैसा बनना चाहता है। हाल ही में अभय वर्मा ने भी दीपिका को अपना क्रश और रोल मॉडल बताया था।

यह भी देखें- 40 के बाद भी दिखना है स्टाइलिश, रवीना के इन लुक्स से लें इंस्पिरेशन

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।