मानसून के मौसम में उमस काफी हो जाती है जिसकी वजह से पसीना काफी निकलता है। बालों में पसीना ज्यादा निकलता है जिसके कारण बालों से पसीने की बदबू आने लगती है। बालों से पसीने की बदबू आने के कारण कई बार महिलाओं को ऑफिस में शर्मिंदगी का कारण बनना पड़ता है। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो दही के इन हेयरपैक का इस्तेमाल करें।
बालों के लिए दही एक नेचुरल कंडिशनर की तरह काम करता है। दही लेकर उसे अच्छी तरह फेट लें और इसके बाद पूरे बाल में अच्छी तरह लगा लें। इसके बाद बालों को ढक लीजिए। इसे 30 मिनट के लिए यूं ही छोड़ दीजिए। इस पूरी प्रक्रिया में समय तो लगेगा लेकिन खूबसूरत बाल भी आपको तभी मिल सकेंगे।
दही में अगर शहद मिला लेंगी तो यह बालों को अच्छे से कंडीशनिंग कर देगा। यह पैक धूप में उलझे हुए बालों के लिए ज्यादा कारगर है। ये हेयरपैर बनाने के लिए एक कटोरी दही में दो चम्मच शहद मिलाएं। फिर इसे अच्छे से फेंट लें। फिर इस दही को बालों में जड़ से लगाएं। अब इसे तीस मिनट तक लगे रहने दें। तीस मिनट बाद बालों को हल्के गुनगुने पानी से धो लें। इससे बाल अच्छे बन जाएंगे।
शहद और दही दोनों ही प्राकृतिक मॉइस्चराइज़र हैं जिसके कारण इस हेयरपैक का बालों में इस्तेमाल करने से ना केवल बालों से अच्छी खुशबू आती है बल्कि बालों में चमक भी आती है।
बालों को अगर मॉश्चराइज के साथ कलर भी करना है को यह हेयरमास्क इस्तेमाल करें। ये हेयरमास्क बनाने के लिए 2 टेबल स्पून दही, 1 टेबल स्पून कॉफी, 1 टेबल स्पून कोको पावडर और 1 टेबल स्पून हनी को अच्छे से मिला लें। अब इस पेस्ट को बालों में ब्रश की मदद से लगाएं। फिर एक घंटे बाद बालों को ठंडे पानी से धो लें।
कॉफी से बालों में कलर आता है और दही से बालों में चमक आती है। सप्ताह में एक बार इस हेयरमास्क का इस्तेमाल करें। इससे डैंड्रफ भी खत्म हो जाएंगे।
अगर आपके ऑयली बाल हैं तो दही और पुदीने का पैक इस्तेमाल करेँ। दही ऑयली बालों को मॉश्चराइज़ करता है और उनमें चमक लाता है। ये हेयरैपक बनाने के लिए 3 चम्मच हरी मसूर का पावडर, 2 चम्मच चावल का पावडर, 2 चम्मच पुदीने का पेस्ट, 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी का पावडर, 2 चम्मच दही और आधा चम्मच कपूर का पावडर मिलाएं। सभी सामग्री को अच्छी तरह मिलाएं। अब इसमें गुलाबजल मिलाकर इसका पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को बालों में लगाएं। बीस मिनट बाद बालों को धो लें। बाल साफ हो जाएंगे और उनमें से पसीन की बदबू भी नहीं आएगी।
मानसून में बालों में से पसीने की बदबू दूर करने के लिए कोई एक हेयरमास्क का इस्तेमाल करें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।