त्वचा में मौसम और बढ़ती उम्र के साथ कई तरह के बदलाव नजर आने लगते हैं। ऐसे में सही तरीके से त्वचा का ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है। वहीं नार्मल सीटीएम रूटीन आजकल हम सभी फॉलो करते हैं। इसके लिए हम अपने स्किन एक्सपर्ट से बात करके या स्किन टाइप को जानकर ही एक रूटीन को रोजाना समय-समय पर फॉलो करते हैं।
सीटीएम रूटीन में सबसे पहला स्टेप क्लींजिंग का होता है। इसके बाद ही बाकी स्टेप्स को हम फॉलो करते हैं। लेकिन क्या रोजाना चेहरे को क्लीन करने के लिए क्लींजिंग करना चाहिए? तो आइये जानते हैं स्किन से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें और बताएंगे कि सुबह उठते ही चेहरे को क्यों धोना चाहिए?
चेहरे को कैसे और क्यों धोना चाहिए?
खूबसूरत त्वचा के लिए आपको आपको रोजाना सोकर उठते ही चेहरे को धोना चाहिए। त्वचा को साफ करने के लिए आप केवल पानी नहीं बल्कि स्किन क्लींजर या फेस वॉश की सहायता ले सकती हैं। यह न केवल स्किन को साफ करने में मदद करेगा बल्कि त्वचा को डीप क्लीन करने में भी मददगार साबित होगा।
इसे भी पढ़ें:बनी रहेगी चेहरे की चमक अगर इन बेसिक टिप्स को करेंगी रोजाना फॉलो
त्वचा के लिए किस तरह के स्किन क्लींजर का करना चाहिए इस्तेमाल?
मार्केट में आपको कई तरह के स्किनकेयर प्रोडक्ट्स देखने को मिल जाएंगे। सही प्रोडक्ट को चुनने के लिए आपको स्किन टाइप को समझना सबसे ज्यादा जरूरी होता है। इसके लिए आपको फोम, क्रीम और वाटर बेस्ड कई प्रोडक्ट्स और अलग-अलग टेक्सचर देखने को मिल जाएंगे। आप चाहें तो स्किन को क्लीन करने के लिए नेचुरल चीजें चेहरे पर आजमा सकती हैं।
दिन में कितनी बार चेहरे को धोना चाहिए?
त्वचा को खूबसूरत और क्लियर बनाने के लिए आपको दिन में कम से कम 2 से 3 बार तक चेहरे को सही तरीके से साफ करना चाहिए। सबसे पहले सुबह उठते साथ ही आपको चेहरे को धोना चाहिए। इसके अलावा आपको रात में सोने से पहले भी नाइट स्किन केयर रूटीन के दौरान स्किन को क्लीन करना चाहिए। आप चाहें तो दिन में भी त्वचा को साफ करने के लिए फेस वॉश या क्लींजर का इस्तेमाल करना चाहिए।
इसे भी पढ़ें:Oily Skin Care: ऑयली स्किन नजर आएगी हेल्दी, एक्सपर्ट टिप्स की मदद से चूज करें मॉइस्चराइजर
अगर आपको त्वचा का ख्याल रखने के आसान टिप्स पसंद आए हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों