कई सारे लोग ऐसे होते हैं जिनकी स्किन ऑयली होती है। ऐसे में उन्हें हर मौसम में परेशानियां रहती हैं। कई बार ज्यादा ऑयल की वजह से चेहरे पर दाने हो जाते हैं, तो पॉल्यूशन के बढ़ने की वजह से चेहरा काला नजर आने लगता है। ऐसे में इन लोगों को स्किन का खास ध्यान रखना पड़ता है। वरना स्किन खराब होने लगती है। कई बार ऐसा होता है कि हम जो प्रोडक्ट को इस्तेमाल करते हैं वो स्किन को और ज्यादा ऑयली बना देते हैं। ऐसे में आप ब्यूटी एक्सपर्ट और क्रिएटर नंदिता से जानें कि किस तरह की चीजों का इस्तेमाल हम स्किन पर कर सकते हैं। साथ ही, मॉइश्चराइजर चूज करते समय किन चीजों का ध्यान रखें। चलिए आपको भी बताते हैं इसके बारे में।
ऑयली स्किन पर होने वाली प्रॉब्लम
ऑयली स्किन पर सबसे ज्यादा पिंपल्स और डार्कनेस की समस्या होती है। इसी वजह से टैनिंग भी इस स्किन पर ज्यादा होती है। इसके लिए जरूरी है कि आप खास तरीकों को ट्राई करके त्वचा का ध्यान रखें। इससे आपकी स्किन भी हेल्दी रहेगी। साथ ही, स्किन पर से एक्स्ट्रा ऑयल कम हो जाएगा। इसके लिए आपको सही मॉइश्चराइजर चूज करने की जरूरत है।
मॉइश्चराइजर लगाने से क्या होता है
- स्किन पर मॉइश्चराइजर लगाना जरूरी होता है। कई बार हम इस चीज को स्किप कर देते हैं। लेकिन इससे हमारी स्किन ही डल होने लगती है। ऐसे में जरूरी है कि आप मॉइश्चराइजर को स्किप न करें। इससे स्किन हेल्दी रहती है।
- मॉइश्चराइजर लगाने से हमारी स्किन हाइड्रेट रहती है। इससे स्किन पर होने वाली ड्राईनेस और रेडनेस कम हो जाती है। इससे आपकी स्किन हेल्दी रहती है।
- मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करने से आपकी स्किन पर एक्ने प्रॉब्लम भी कम होती है। ऐसा इसलिए स्किन के हिसाब से चूज किए गए मॉइश्जराइजर से ऑयल का लेबल कंट्रोल हो जाता है।
सही मॉइश्चराइजर चूज करने का तरीका ( Right Moisturizer for Oily Skin)
वाटर बेस्ड मॉइश्चराइजर करें चूज
अगर आपको ऑयली स्किन को हेल्दी रखना है तो इसके लिए आपको ऑयल फ्री वाटर बेस्ड मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे आपके पोर्स ओपन हो जाएंगे। इससे गंदगी भी कम चेहरे पर नजर आएगी।
नॉन कॉमेडोजेनिक प्रोडक्ट को करें चूज
अगर ऑयली स्किन की वजह से आपके पोर्स बंद हो गए हैं, तो इसके लिए आपको नॉन कॉमेडोजेनिक प्रोडक्ट को चूज करना चाहिए। इससे स्किन के पोर्स आसानी से खुल जाते हैं। साथ ही, स्किन पर ज्यादा ऑयल नहीं रहता है। इससे आपकी स्किन पर चमक रहती है।
इसे भी पढ़ें: ऑयली स्किन नहीं करेगी परेशान, समर में करें ये काम
प्रोडक्ट के इंग्रीडिएंट्स का रखें ध्यान
ऑयली स्किन पर हर चीज का इस्तेमाल हम नहीं कर सकते हैं। ऐसे में कुछ ही चीजें होती हैं, जिसे लगाकर आपकी स्किन हेल्दी रहेगी। जैसे- हयालूरोनिक एसिड, ग्लिसरीन, एलोवेरा और सैलिसिलिक एसिड। यह स्किन के लिए अच्छे होते हैं। स्किन को हाइड्रेट रखते हैं। साथ ही, इससे आसानी से पोर्स ओपन हो जाते हैं। इन्हें लगाने से चेहरे पर सूजन भी कम आती है।
ब्यूटी एक्सपर्ट और क्रिएटर नंदिता के बताए गए तरीके से आप सही मॉइश्चराइजर को चूज कर सकते हैं। साथ ही, स्किन पर होने वाली समस्या को भी कम कर सकती हैं। आप चाहें तो चेहरे पर लगाने के लिए घर पर बने टोनर का इस्तेमाल कर सकती हैं। लेकिन इससे पहले पैच टेस्ट करना न भूलें।
नोट: चेहरे पर किसी भी चीज को लगाने से पहले एक्सपर्ट सलाह लेना न भूलें। साथ ही, प्रोडक्ट का पैच टेस्ट जरूर करें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit-Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों