ऑयली स्किन नहीं करेगी परेशान, समर में करें ये काम

ऑयली स्किन वालों के लिए गर्मियां ज्यादा मुश्किल होती हैं। आइए जानते हैं कि किस तरह गर्मियों में आप अपनी ऑयली स्किन की देखभाल कर निखरी त्वचा पा सकती हैं।

how do i take care of my oily skin in summer

ऑयली स्किन वाले लोगों को गर्मियों में अपनी स्किन का ज्यादा ख्याल रखना पड़ता है। इसके पीछे वजह है कि गर्मियों में हमारी ऑयल ग्लैंड्स ज्यादा एक्टिव रहती हैं जिससे स्किन पर ऑयल जल्दी और अधिक आता है। इससे एक्ने, ओपन पोर्स और भी कई तरह की स्किन एलर्जी हो सकती हैं। ऑयली स्किन पर धूल और मिट्टी भी जल्दी चिपक जाती है जिससे स्किन के खराब होने का खतरा बढ़ जाता है।

यूं तो हर मौसम में अलग-अलग प्रकार की स्किन को डिफरेंट स्किन केयर की जरूरत होती है। ड्राई स्किन के लिए जो ब्यूटी प्रोडक्ट्स अच्छे होते हैं वो ऑयली स्किन पर खराब असर डाल सकते हैं। इसलिए स्किन टाइप और मौसम के हिसाब से स्किन का ख्याल रखा बहुत जरूरी है। गर्मियों में ऑयली स्किन परेशान न करें, इसके लिए आप किन टिप्स को फॉलो कर सकती हैं, आइए आपको बताते हैं।

ऐसे चुनें मॉइश्चराइजर

summer skin care routine step by step

मॉइश्चराइजर का चुनाव ऑयली स्किन वालों को सोच-समझ कर करना चाहिए। ज्यादा हैवी या स्टिकी मॉइश्चराइजर का उपयोग न करें। समर में ऑयली स्किन के लिए जेल वाला लाइट मॉइश्चराइजर लगाएं। इससे स्किन चिपचिपी नहीं होती है और हाइड्रेट भी रहती है।

फेस को स्क्रब जरूर करें

त्वचा पर जमी गंदगी, डेड सेल्स और धूल-मिट्टी के कण को सही तरह से साफ करने के लिए फेस को स्क्रब करना बहुत जरूरी है। गर्मी में त्वचा ऑयली ज्यादा होती है जिस वजह से ब्लैकहेड्स होने की संभावना भी अधिक होती है। ऐसे में फेस स्क्रब जरूर करना चाहिए।

हाइड्रेशन का भी रखें ध्यान

गर्मियों में ग्लोइंग स्किन के लिए हमें वॉटर इनटेक का भी ख्याल रखना चाहिए। यूं भी गर्मी के मौसम में शरीर में पानी की कमी नहीं होनी चाहिए वरना डिहाइड्रेशन की समस्या हो सकती है। शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालने के लिए भी पानी सही मात्रा में पीना बहुत जरूरी है।

नेचुरल फेस पैक्स का उपयोग

how to take care of oily skin in summer tips

गर्मी के मौसम में मुल्तानी मिट्टी और एलोवेरा फेस पैक्स स्किन के लिए काफी अच्छे माने जाते हैं। ये एक्सेस ऑयल को भी सोखते हैं और साथ ही स्किन को ठंडक भी देते हैं। इसके साथ ही गुलाब जल से भी आप अपनी स्किन को साफ कर सकती हैं। (बेदाग निखार के लिए खीरा)

यह भी पढ़ें- गर्मियों में हो जाती है ओपन पोर्स की समस्या तो अपनाएं ये घरेलू उपाय

खान-पान का रखें खास ख्याल

जब हम ज्यादा ऑयली खाना खाते हैं, जंक फूड ज्यादा लेते हैं तब भी हमारी स्किन पर ज्यादा ऑयल नजर आता है। गर्मी के मौसम में सिर्फ स्किन केयर के लिए नहीं बल्कि ओवरऑल हेल्थ के लिए आपकी डाइट का सही होना बहुत जरूरी है। इसलिए ज्यादा ऑयली और मसालेदार खाने से परहेज करें।

यह भी पढ़ें- घर पर मौजूद इन चीजों की मदद से पीठ पर जमी टैनिंग हो सकती है कम

अगर आप ब्यूटी और स्टाइल से जुड़े ऐसे ही और टिप्स चाहती हैं, तो हमें कमेंट्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आप तक सही जानकारी पहुंचाने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो, तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल ना भूलें। साथ ही, कमेंट्स के जरिए अपनी राय हमे ज़रूर बताएं। ऐसे ही और आर्टिकल्स पढ़ने के लिए हरजिदंगी से जुड़े रहें।

Recommended Video

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP